IPL 2025 Shreyas Iyer KKR and PBKS: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने अपनी तीसरी आईपीएल खिताबी जीत की पहली एनिवर्सरी मनाई. ठीक एक साल पहले 26 मई को टीम ने यह ट्रॉफी जीती थी. हालांकि, इस बार KKR अपने खिताब को बचाने में नाकाम रही और अंक तालिका में 8वें स्थान पर रही. इसके बावजूद फ्रेंचाइजी ने पिछले साल के उस सुनहरे पल को याद किया, लेकिन इस जश्न से जुड़ी सोशल मीडिया पोस्ट ने फैन्स को नाराज कर दिया. आईपीएल इतिहास में ऐसा शायद पहली बार हुआ जब किसी कप्तान ने टीम को चैंपियन बनाया और फिर अगले ही सीजन में उसे टीम से बाहर कर दिया गया. साल 2024 में श्रेयस अय्यर की कप्तानी में KKR ने तीसरी बार आईपीएल का खिताब जीता था. लेकिन 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले KKR ने चौंकाते हुए अपने विजेता कप्तान को रिलीज कर दिया.
पेशेवर खेल में खिलाड़ी टीम बदलते हैं, लेकिन फ्रेंचाइजी अपने स्टार्स को जरूर याद रखती हैं. अब साल भर बाद केकेआर की ओर से शेयर की गई इस सालगिरह पोस्ट में उस टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर को पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया गया, जिन्होंने पिछले साल टीम को खिताब दिलाया था. श्रेयस अय्यर को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले टीम से रिलीज कर दिया गया था, जबकि उन्होंने फ्रेंचाइज़ी को उसका तीसरा खिताब दिलाया था. इसके बाद पंजाब किंग्स ने उन्हें ₹26.75 करोड़ की भारी रकम में खरीदा, जो लीग इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी बोली रही.
KKR की सोशल मीडिया पोस्ट पर फैन्स ने कड़ी प्रतिक्रिया दी. कई लोगों ने टीम को अनथैंकफुल कहा और सवाल उठाए कि जिसने टीम को चैंपियन बनाया, उसका नाम तक नहीं लिया गया. करण सिंह ढिल्लों ने लिखा, “जिस इंसान ने सब कुछ झोंक दिया, उसका नाम तक नहीं ले सकते?” “KKR, अय्यर फ्रेम में कहां हैं?”
The man gave it everything.. and you can’t even give him a mention?
— Karan Singh Dhillon (@karandhillon28) May 26, 2025
KKR, where’s Iyer in the frame?🤦♂️
एक यूजर ने लिखा, “यह कितनी बेशर्मी है कि आप इतने खराब प्रदर्शन के बाद एक साल की सालगिरह मनाते हैं और फिर आप अपने विजेता कप्तान को छोड़ देते हैं”
How shameless that you celebrate 1 Yr anniversary after performing so poor and then you skip your winning captain.
— Cricket Vibes_Arjav (@IamArjav) May 26, 2025
श्रेयस ने अपने प्रदर्शन से दिया जवाब
हालांकि श्रेयस अपने काम में व्यस्त हैं. उन्होंने टीम बदली, लेकिन कला वहीं रखी. जहां एक ओर KKR प्लेऑफ में जगह नहीं बना सकी, वहीं श्रेयस अय्यर ने पंजाब किंग्स को लीग स्टेज में टॉप-2 में पहुंचाया और क्वालिफायर 1 में जगह पक्की की. अब पंजाब किंग्स क्वालिफायर 1 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु या गुजरात टाइटंस में से किसी एक का सामना करेगी, और जीतने वाली टीम सीधे आईपीएल 2025 के फाइनल में पहुंचेगी.
न भूतो न भविष्यति! केवल 2 रन पर ऑलआउट हुई पूरी टीम, गेंदबाज ने कहा- बच गए वरना 0 पर ही उड़ा देते
इंग्लैड के खिलाफ गिल और करुण नायर को किस नंबर पर बैटिंग करनी चाहिए? चेतेश्वर पुजारा ने बताया