35.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

न भूतो न भविष्यति! केवल 2 रन पर ऑलआउट हुई पूरी टीम, गेंदबाज ने कहा- बच गए वरना 0 पर ही उड़ा देते

Whole Team all out on just 2 Runs in Club Cricket: इंग्लैंड के मिडलसेक्स काउंटी लीग में एक क्लब टीम महज 2 रन पर ऑलआउट होकर 45 ओवर के मैच में 424 रन से हार गई. नॉर्थ लंदन CC की थर्ड XI ने रिचमंड CC की फोर्थ XI को हराकर क्लब क्रिकेट का सबसे शर्मनाक स्कोरकार्ड रच दिया.

Whole Team all out on just 2 Runs in Club Cricket: क्रिकेट के मैदान पर रिकॉर्ड बनते और टूटते रहते हैं, लेकिन इंग्लैंड के मिडलसेक्स काउंटी लीग में हुआ एक मुकाबला हमेशा के लिए क्लब क्रिकेट के इतिहास में दर्ज हो गया है. यह क्रिकेट के इतिहास में ज्ञात किसी भी टीम के सबसे कम रन पर आउट होने का रिकॉर्ड है. यह मैच नॉर्थ लंदन क्रिकेट क्लब की थर्ड XI और रिचमंड क्रिकेट क्लब की फोर्थ XI के बीच खेला गया, जहां एकतरफा खेल के चलते क्रिकेट प्रेमियों को अविश्वसनीय नजारा देखने को मिला. एक हैरान कर देने वाले मुकाबले में एक क्लब टीम 45 ओवर के मैच में 424 रन से हार गई, जब पूरी टीम महज दो रन पर ऑलआउट हो गई.

पहले बल्लेबाजी का कहर

मिडलसेक्स काउंटी लीग के थर्ड-टियर डिविजन वन के एक मैच में नॉर्थ लंदन CC की थर्ड XI ने रिचमंड CC की फोर्थ XI को करारी शिकस्त दी. टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला रिचमंड के लिए बेहद खराब साबित हुआ, क्योंकि उनके गेंदबाजों की जमकर धुनाई हुई और उन्होंने प्रति ओवर लगभग 9.5 रन लुटा दिए. नॉर्थ लंदन ने 45 ओवर में 426/4 का विशाल स्कोर खड़ा किया.  दिलचस्प बात ये रही कि टीम को 92 रन एक्स्ट्रा के रूप में मिले, जिसमें अकेले 63 वाइड और 16 नो बॉल्स शामिल थीं. बल्लेबाजों ने संयम और आक्रामकता दोनों के मिश्रण से रन बनाए, जबकि गेंदबाजी में रिचमंड की पूरी रणनीति ढह गई.

गेंदबाजी से ढाया कहर, 8 बैट्समैन 0 पर आउट

वहीं 427 रन के लक्ष्य के जवाब में रिचमंड की टीम सिर्फ 5.4 ओवर में 2 रन पर ऑलआउट हो गई. इनमें से एक रन चौथे नंबर के बल्लेबाज के बल्ले से आया और दूसरा वाइड के रूप में स्कोरबोर्ड पर जुड़ा. आठ बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके, यानी वे शून्य पर आउट हुए. नॉर्थ लंदन के गेंदबाजों ने कमाल कर दिया. मैट रोसन ने 3 ओवर में 5 विकेट लिए और वो भी बिना कोई रन दिए, जबकि टॉम स्पॉटन ने 2.4 ओवर में सिर्फ 2 रन देकर 3 विकेट झटके. एक मजेदार रनआउट ने इस विनाश को और शर्मनाक बना दिया.

इतिहास के सबसे लोएस्ट रिकॉर्डेड स्कोर

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड अब भी 1810 में बने ऐतिहासिक मैच के नाम है, जब द बीएस टीम इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में मात्र 6 रन पर ढेर हो गई थी. यह उस दौर का सबसे शर्मनाक प्रदर्शन माना गया. इसके अलावा, ईएसपीएन क्रिकइंफो के मुताबिक ठीक 148 साल पहले 24 मई 1877 को ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की टीम मेरिलबोर्न क्रिकेट क्लब के खिलाफ सिर्फ 12 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी. उस पारी में 6 बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके थे, जबकि एडवर्ड वैलिंगटन ने सबसे अधिक 7 रन बनाए. मेरिलबोर्न की तरफ से फ्रेड मोरेल ने 7 विकेट झटके और उनकी टीम ने मुकाबला 77 रनों से जीत लिया था.

‘परफेक्ट स्टॉर्म’ की वजह से मैदान पर आई कमजोर टीम

रिचमंड क्रिकेट क्लब की इतनी बुरी हार के बाद क्लब मैनेजमेंट को आगे आकर सफाई देनी पड़ी. क्लब के डिप्टी चेयरमैन और हेड ऑफ क्रिकेट स्टीव डीकिन ने द टेलीग्राफ को बताया कि यह हार सामान्य नहीं थी, बल्कि एक ‘परफेक्ट स्टॉर्म’ जैसी स्थिति थी. उन्होंने कहा कि क्लब की पांच पुरुष टीमों में से लगभग 40 खिलाड़ी अनुपलब्ध थे. इसके चलते टीम के कप्तान को अपने दोस्तों के दोस्तों तक को फोन कर मैदान में 11 खिलाड़ी उतारने पड़े.

डीकिन ने बताया कि अंतिम समय पर 7 और खिलाड़ी बाहर हो गए, जिससे टीम में समन्वय और प्रतिस्पर्धा की पूरी कमी थी. वहीं मैच के हीरो रहे स्पॉटन ने दावा किया, “हम उन्हें 0 पर भी ऑलआउट कर सकते थे, अगर एक वाइड और एक आसान कैच ड्रॉप न हुआ होता.”

एक ऐतिहासिक स्कोरकार्ड

यह मैच न सिर्फ रनों के लिहाज़ से एकतरफा था, बल्कि मानसिक रूप से भी रिचमंड की टीम को गहरा झटका दे गया. क्लब क्रिकेट में शायद ही कभी ऐसा स्कोरकार्ड दोबारा देखने को मिले, जहां एक टीम इतने विशाल स्कोर के सामने सिर्फ 2 रन पर सिमट जाए. यह स्कोर अब लंबे समय तक इंग्लिश क्लब क्रिकेट के सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड्स में शामिल रहेगा. इस जीत के साथ नॉर्थ लंदन को 10 अंक मिले और वे 21 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं, जबकि रिचमंड 11 अंकों के साथ नौ टीमों की तालिका में छठे स्थान पर है.

इंग्लैड के खिलाफ गिल और करुण नायर को किस नंबर पर बैटिंग करनी चाहिए? चेतेश्वर पुजारा ने बताया

नोटबुक सेलिब्रेशन क्यों करते हैं दिग्वेश राठी? खुद किया बड़ा खुलासा, देखें वीडियो

‘अय्यर का टेस्ट टीम में नहीं चुना जाना अच्छा’, इंग्लैंड के दिग्गज ने क्यों कही ऐसी चुभने वाली बात

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel