25.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इंग्लैड के खिलाफ गिल और करुण नायर को किस नंबर पर बैटिंग करनी चाहिए? चेतेश्वर पुजारा ने बताया

IND vs ENG Cheteshwar Pujara on Indian Batting Order: आईपीएल और WTC फाइनल के बाद इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम बड़े बदलावों के साथ उतरेगी, जिसमें रोहित और विराट के संन्यास के बाद बल्लेबाजी क्रम में खालीपन है. चेतेश्वर पुजारा ने सुझाव दिया है कि कप्तान शुभमन गिल को नंबर तीन पर ही बल्लेबाजी करनी चाहिए. वहीं करुण नायर को टीम में वापसी के साथ नंबर चार पर मौका मिलना चाहिए, जो उनके लिए आदर्श स्थान होगा.

IND vs ENG Cheteshwar Pujara on Indian Batting Order vs England: आईपीएल 2025 और विश्व टेस्ट चैपियनशिप 2025 का फाइनल के बाद भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होगी. इस दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है, जिसमें 18 खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. इस हाई वोल्टेज दौरे से पहले भारत के दो स्टार रोहित शर्मा और विराट कोहली ने संन्यास की घोषणा करके टीम इंडिया के बदलाव के दौर को और पुख्ता कर दिया. इन दोनों के जाने के बाद भारतीय टीम की बल्लेबाजी क्रम में भी खालीपन आ गया है. इसी सिलसिले में भारतीय मिडिल ऑर्डर के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने कहा है कि वह चाहते हैं कि नव-नियुक्त टेस्ट कप्तान शुभमन गिल नंबर तीन पर बल्लेबाजी करना जारी रखें, जबकि टीम में वापसी कर रहे करुण नायर को आदर्श स्थान यानी नंबर चार पर बल्लेबाजी का मौका मिलना चाहिए.

सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर एक मीडिया इंटरैक्शन के दौरान भारत के टॉप ऑर्डर को लेकर पुजारा ने कहा कि वह फिर से केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल को ओपनिंग करते हुए देखना चाहेंगे, खासकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए. उन्होंने कहा, “अगर हम टॉप तीन की बात करें, तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ BGT सीरीज में जो ओपनर खेले थे  केएल राहुल और यशस्वी, उन्हें पारी की शुरुआत करना जारी रखना चाहिए. अब नंबर तीन की बात करें, तो इस समय यह स्पष्ट नहीं है कि शुभमन गिल नंबर तीन पर बल्लेबाजी जारी रखेंगे या फिर वह नंबर चार पर आ जाएंगे.” (Cheteshwar Pujara Advice Shubman Gill Batting Order on England Tour.)

नंबर चार पर बल्लेबाजी करें करुण नायर

पुजारा ने आगे कहा, “अगर शुभमन नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हैं, तो नंबर तीन के स्थान पर कोई और बल्लेबाज मौका पा सकता है, जैसे कि अभिमन्यु ईश्वरन या करुण नायर वहां फिट बैठ सकते हैं. लेकिन मैं फिर भी यह देखना चाहूंगा कि शुभमन गिल नंबर तीन पर बल्लेबाजी जारी रखें और करुण, जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है, उन्हें नंबर चार पर मौका मिले. यह स्थान उनके लिए थोड़ा ज्यादा उपयुक्त होगा क्योंकि करुण ने घरेलू क्रिकेट में कभी नंबर तीन पर बल्लेबाजी नहीं की है. मैं यह नहीं कह रहा कि वह टेस्ट टीम के लिए नंबर तीन पर नहीं खेल सकते, लेकिन उनके लिए आदर्श स्थान नंबर चार ही होगा.” (Cheteshwar Pujara Advice Karun Nair Batting Order on England Tour.)

IPL 2025: हार्दिक पांड्या ने लगाई ट्रिपल सेंचुरी, टी20 क्रिकेट में हासिल किया ये अद्भुत मुकाम

करुण नायर की भावुक अपील और 8 साल बाद मिला मौका

करुण नायर ने 8 साल बाद भारतीय टीम में वापसी की है. दिसंबर 2022 में एक भावुक ट्वीट के जरिए टीम में वापसी की अपील की थी. इसके बाद पिछले साल उन्होंने विदर्भ की ओर से घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर अपनी दावेदारी मजबूत की. टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले भारत के दूसरे बल्लेबाज करुण ने बीते रणजी सत्र में शानदार फॉर्म दिखाई और 9 मैचों में 863 रन बनाए, औसतन 53.93 की दर से, जिसमें चार शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं. वह उस सीजन में चौथे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. इसके साथ ही उन्होंने आईपीएल में भी शानदार प्रदर्शन कर अपना लोहा मनवाया. 

‘मुझे सबसे ज्यादा डराता है’, ऑस्ट्रेलियन एंबेसडर इस भारतीय क्रिकेटर की लय और ताकत से भय में

IND vs ENG: खेले जाएंगे पांच टेस्ट मैच

भारत और इंग्लैंड के बीच यह टेस्ट सीरीज जून से अगस्त 2025 के बीच खेली जाएगी.  इसमें पहला मैच हेडिंग्ले (लीड्स) में 20 जून से होगा. इसके बाद एजबैस्टन (बर्मिंघम), लॉर्ड्स (लंदन), ओल्ड ट्रैफर्ड (मैनचेस्टर) और द ओवल (लंदन) में क्रमशः मैच होंगे. यह भारत की पहली द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज होगी, जिसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के बाद टीम खेलेगी. 

इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की टेस्ट टीम

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.

नोटबुक सेलिब्रेशन क्यों करते हैं दिग्वेश राठी? खुद किया बड़ा खुलासा, देखें वीडियो

‘अय्यर का टेस्ट टीम में नहीं चुना जाना अच्छा’, इंग्लैंड के दिग्गज ने क्यों कही ऐसी चुभने वाली बात

यस! यस! प्रीति जिंटा… श्रेयस अय्यर का छक्का, पंजाब की जीत और डिंपल गर्ल का रिएक्शन, देखें वीडियो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel