19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जडेजा फंसे तो धोनी ने उठाया हथौड़ा, बैट को पीट-पीटकर कर दिया पतला, देखें Video

IPL 2025 CSK vs SRH MS Dhoni Thumps Bat with Hammer: चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच चेपक में खेले गए आईपीएल 2025 के 43वें मुकाबले में एमएस धोनी ने अपना 400वां टी20 मैच खेला. भीड़ ने धोनी को देखने के लिए स्टेडियम भर दिया, लेकिन उनकी टीम को सीजन की सातवीं हार झेलनी पड़ी. मैच से पहले धोनी का ड्रेसिंग रूम में बल्ले को हथौड़े से ठोकते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर आया, जो चर्चा का विषय बन गया.

IPL 2025 CSK vs SRH MS Dhoni Thumps Bat with Hammer: आईपीएल 2025 का 43वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच चेपक स्टेडियम में खेला गया. यह महेंद्र सिंह धोनी के लिए एक ऐतिहासिक मैच रहा. धोनी चेपक मैदान पर अपना 400वां टी20 मुकाबला खेलने के लिए उतरे और इस खास मौके को देखने के लिए बड़ी संख्या में प्रशंसक स्टेडियम में मौजूद थे. मगर यह मुकाबला धोनी और सीएसके के लिए उम्मीदों के विपरीत साबित हुआ. उनकी पांच बार की आईपीएल चैंपियन टीम को 9वें मैच में सातवीं हार देखनी पड़ी. भले ही उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन धोनी के प्रशंसक उन्हें मैदान पर बस खेलते देखना चाहते हैं. हालांकि इस मैच में धोनी अपनी बल्लेबाजी के लिए उतरते इससे पहले पवेलियन में वे बल्ले को हथौड़े से पीटते दिखे. 

मैच से पहले एक दिलचस्प घटनाक्रम देखने को मिला, जब मैदान पर बल्लेबाजों के बल्लों की जांच के लिए ‘गॉज टेस्ट’ किया गया, जब रवींद्र जडेजा क्रीज पर आए. मैदानी अंपायर ने उनका बैट चेक किया, लेकिन वह टेस्ट में फेल हो गया, जिससे उन्हें अपना बल्ला बदलना पड़ा. यह दृश्य कैमरों में कैद हुआ और जैसे ही फुटेज सीएसके ड्रेसिंग रूम में पहुंचा, धोनी भी सतर्क हो गए. उन्होंने तुरंत बल्ले की जांच की. धोनी लगातार अपने बल्ले को पीटते नजर आए. उन्होंने दो बार बल्ले को टेस्ट किया. पहली बार में उन्होंने खुद ही बल्ले को गॉज से  गुजारा, लेकिन बैट का निचला हिस्सा पार नहीं हुआ, तो उन्होंने फिर से उसे पीटना शुरू कर दिया.  कुछ समय ड्रेसिंग रूम में बिताकर पूरी तरह संतुष्ट होने के बाद ही मैदान पर उतरे.

आईपीएल 2025 के नए नियमों के तहत अंपायरों को यदि किसी बल्ले को लेकर संदेह होता है, तो वे उसका परीक्षण कर सकते हैं. हालांकि, बल्लेबाजी में यह सतर्कता रंग नहीं ला पाई. धोनी 10 गेंदों में महज 6 रन बनाकर आउट हो गए. उन्होंने एक चौका जरूर लगाया, लेकिन 16वें ओवर में अभिषेक शर्मा की गेंद पर कैच देकर पवेलियन लौटे. जैसे ही धोनी आउट हुए, पूरा चेपक स्टेडियम एकदम शांत हो गया. इस तरह उनका 400वां टी20 मुकाबला एक फीकी याद बन गया. सीएसके को इस महत्वपूर्ण मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. चेन्नई के 154 रन के जवाब में एसआरएच ने 18.4 ओवर में 155 रन बनाकर मैच जीत लिया.

इस मैच में हार के बाद सीएसके के लिए प्लेऑफ एक टेढ़ी खीर बन गया है. पॉइंट्स टेबल में उनकी टीम अब सबसे नीचे पहुंच गई है. 9 मैचों में सीएसके के केवल 4 पाइंट हैं, जो उसे दो मैच जीतने पर मिले हैं. उसे अभी इस सीजन में 5 मैच और खेलने हैं, अगर वह अपने सभी मैच जीत जाए, तो भी उसके 14 पॉइंट ही होंगे, जबकि प्लेऑफ में पहुंचने के लिए टीम को 16 अंकों की जरूरत होगी. अगर वह 14 पॉइंट के बल पर सेमीफाइनल की राह पाना चाहती है तो उसे दूसरी टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर रहना पड़ेगा. यानी अब सीएसके का सफर एक तरह से समाप्त हो गया है, अब कोई चमत्कार ही उसका भला करेगा. 

हर्षल पटेल ने काटा गदर, धोनी पर बनाया दबदबा और बुमराह का तोड़ा रिकॉर्ड

SRH की जीत में पैट कमिंस ने इन्हें दिया क्रेडिट, लेकिन रह गई एक कसक, बोले- काश हम इसे…

CSK की हार के बाद भड़के धोनी, लगातार चूक पर इन खिलाड़ियों पर बरसे, केवल इस खिलाड़ी की तारीफ की

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel