36.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

अजूबा! एक ही गेंद पर छक्का लगा और विकेट भी गिरा, धोनी की CSK टीम में ये भी हो गया

IPL 2025 CSK vs PBKS: पंजाब किंग्स ने न्यू चंडीगढ़ में चेन्नई सुपर किंग्स को हाई-स्कोरिंग मुकाबले में 18 रन से हराया. डेब्यू मैच में प्रियांश आर्या ने शानदार शतक जड़ते हुए पंजाब को 219 रन तक पहुंचाया. मैच के दौरान एक ही गेंद पर धोनी ने छक्का मारा और डेवोन कॉनवे रिटायर्ड आउट हो गए, IPL में दुर्लभ नजारा पहली बार दिखा. Six and Wicket on same ball.

IPL 2025 CSK vs PBKS: चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच न्यू चंडीगढ़ में बेहद रोमांचक मुकाबला खेला गया. इस हाई स्कोरिंग मैच में दोनों ही टीमों ने मिलकर 400 रनों का आंकड़ा पार किया, लेकिन बाजी पंजाब के हाथ ही लगी. इसी सीजन अपना आईपीएल डेब्यू कर रहे प्रियांश आर्या ने मैच में रिकॉर्ड शतक ठोक दिया, जिसकी बदौलत पंजाब ने 219 रन बनाए, जिसके जवाब में सीएसके 201 रन ही बना सकी.  लेकिन इसके अलावा इस मैच में एक और अनोखा मामला हो गया. चेन्नई की पारी के 18वें ओवर में एक ही गेंद पर छक्का भी लगा और विकेट भी गिरा. Six and Wicket on same ball.

यह बेहद दुर्लभ मामला संभवतः आईपीएल के इतिहास में पहली बार हुआ है. कॉनवे को धीमी बल्लेबाजी के कारण रिटायर्ड आउट किया गया और उसी गेंद पर धोनी का छक्का भी लगा. 18वें ओवर से पहले 20 गेदों पर कोई चौका नहीं लगा था, लेकिन कॉनवे अब भी सिंगल्स में ही खेल रहे थे. यह नजारा 18वें ओवर की 5वीं गेंद पर देखने को मिला, जब महेंद्र सिंह धोनी ने लॉकी फर्गुसन की गेंद पर शानदार छक्का जड़ा और उसी गेंद पर डेवोन कॉनवे रिटायर्ड आउट हो गए. ऐसे में गेंदबाज के खाते में विकेट जुड़ गया और बल्लेबाज के बल्ले से छक्का भी निकल गया. Devon Conway Retired Out and MS Dhoni Six on same ball.

चेन्नई को खास फायदा नहीं हुआ; मिली हार

हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स को कॉनवे को रिटायर्ड आउट करने से कोई खास फायदा नहीं हुआ. जब वह बाहर गए, तब टीम का स्कोर 17.5 ओवर में 4 विकेट पर 171 रन था. कॉनवे ( 69 रन 49 गेंद) के आउट होने के बाद रवींद्र जडेजा बैटिंग करने आए. धोनी ने अगली गेंद पर फिर से एक छक्का उड़ाया और 19वें ओवर में अर्शदीप सिंह के खिलाफ छक्का व चौका भी जड़ा, लेकिन टीम को जीत तक नहीं पहुंचा सके. आखिरी ओवर में जब चेन्नई को 28 रन की ज़रूरत थी, तब यश ठाकुर ने पहली ही गेंद पर धोनी को आउट कर दिया. धोनी ने 12 गेंदों में 3 छक्कों और 1 चौके की मदद से 27 रन बनाए. इसके बाद जडेजा ने भी एक छक्का लगाया, मगर टीम लक्ष्य से दूर रह गई.

रिटायर्ड आउट नियम रिटायर्ड हर्ट से अलग कैसे है?

आईपीएल 2025 की प्लेइंग कंडीशंस के सेक्शन 25.4 के मुताबिक, अगर कोई बल्लेबाज चोट, बीमारी या किसी जरूरी कारण से मैदान छोड़ता है, तो वह बाद में लौटकर बल्लेबाजी कर सकता है. यानी वह रिटायर्ड हर्ट है. लेकिन अगर वह बिना किसी कारण के रिटायर होता है, तो वह फिर से बल्लेबाजी नहीं कर सकता और इसे ‘रिटायर्ड आउट’ माना जाता है.

कॉनवे बने सीजन में रिटायर्ड आउट होने वाले दूसरे खिलाड़ी

डेवोन कॉनवे इस सीजन के दूसरे बल्लेबाज हैं जो रिटायर्ड आउट हुए. इससे पहले मुंबई इंडियंस के तिलक वर्मा लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में रिटायर्ड आउट हुए थे. कप्तान हार्दिक पांड्या द्वारा उन्हें रिटायर्ड आउट करने पर काफी आलोचना भी झेलनी पड़ी, लेकिन उस मैच में भी उन्हें जीत नसीब नहीं हुई थी. आईपीएल के इतिहास में कॉनवे को मिलाकर अब तक कुल 5 बल्लेबाज इस तरह आउट हो चुके हैं. सबसे पहले 2022 में राजस्थान रॉयल्स के रविचंद्रन अश्विन लखनऊ के खिलाफ रिटायर्ड आउट हुए थे. उसके बाद 2023 में यह नजारा दो बार देखने को मिला, पंजाब के अथर्व तायडे और गुजरात के साई सुदर्शन रिटायर्ड आउट हुए थे.

22 मैचों के बाद धुरंधरों का हाल, पॉइंट्स टेबल में टॉप पर दिल्ली तो CSK, MI, SRH बेहाल

अद्भुत अश्विन ने रचा कीर्तिमान, बना दिया आईपीएल इतिहास का नया रिकॉर्ड, हासिल की ये बड़ी उपलब्धि

एमएस धोनी ने रचा इतिहास, CSK की हार के बावजूद हासिल की ये बड़ी उपलब्धि

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel