IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने उन आलोचनाओं को खारिज किया, जिनमें कहा जा रहा था कि CSK की खेलने की शैली पुरानी हो चुकी है. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि टीम में अभी भी आक्रामकता बरकरार है और कोई भी उन्हें हल्के में लेने की गलती न करे. शुक्रवार को खेले गए आईपीएल 2025 के मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने CSK को 50 रनों से हरा दिया. 2008 के बाद पहली बार आरसीबी ने चेपॉक में जीत दर्ज की. इस हार के बाद CSK की खेल शैली पर सवाल उठने लगे. जब फ्लेमिंग (Stephen Fleming) से पूछा गया कि क्या CSK की खेलने की शैली अब पुरानी हो चुकी है, तो उन्होंने कड़े शब्दों में जवाब दिया.
फ्लेमिंग ने कहा, “मेरी शैली का क्रिकेट क्या है? पहला मैच जीतना, यही सही तरीका है. हमारे भीतर काफी आक्रामकता है. सिर्फ इसलिए कि हम पहली ही गेंद से आक्रामक नहीं होते, इसका मतलब यह नहीं कि हमारी शैली पुरानी हो गई है. हम आखिर में देखेंगे कि कौन सही था.” उन्होंने आगे कहा, “हम सकारात्मक क्रिकेट खेलते हैं और कोई हमें कमतर नहीं आंक सकता. यह बेवकूफाना सवाल है.” Stephen Fleming on CSK Team.
CSK की खराब फील्डिंग पर जताई निराशा
फ्लेमिंग ने स्वीकार किया कि शुक्रवार के मैच में टीम की फील्डिंग बेहद खराब रही. उन्होंने कहा, “हमने दो-तीन मौके गंवाए, जिससे RCB को दबाव बनाने का मौका मिला. अगर हम 175 तक RCB को रोक पाते, तो बेहतर होता. लेकिन फील्डिंग में की गई गलतियों ने हमें नुकसान पहुंचाया. जोश हेजलवुड ने RCB के लिए शानदार गेंदबाजी की.”
धोनी की बैटिंग पर भी बोले फ्लेमिंग
महेंद्र सिंह धोनी ने इस मुकाबले में 16 गेंदों पर नाबाद 30 रन बनाकर सुरेश रैना का रिकॉर्ड तोड़ दिया. वे अब आईपीएल में CSK के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. लेकिन वे नंबर 9 पर बल्लेबाजी करने उतरे, जिसकी काफी आलोचना की गई. इस पर फ्लेमिंग ने कहा, “धोनी पिछले एक महीने से लगातार अभ्यास कर रहे हैं और फिटनेस पर काफी मेहनत कर रहे हैं. हालांकि, जब वह बल्लेबाजी के लिए आए, तब तक जीत हासिल करना काफी मुश्किल हो चुका था.”
पिच से नहीं मिल रही मदद
आईपीएल 2025 में आरसीबी से 50 रन की हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने स्वीकार किया कि टीम हाल के वर्षों में चेपॉक की पिच को सही से पढ़ने में विफल रही है. उन्होंने कहा कि घरेलू मैदान का कोई फायदा नहीं मिल रहा, क्योंकि परिस्थितियां लगातार बदल रही हैं. आईपीएल 2024 में भी चेपॉक की पिच स्पिनरों के अनुकूल नहीं थी, जहां स्पिनर्स ने केवल 25 विकेट लिए, जबकि तेज गेंदबाजों ने 74 विकेट झटके. फ्लेमिंग ने बताया कि पिच की प्रकृति को समझने के लिए टीम को कड़ी मेहनत करनी पड़ रही है, क्योंकि अब यह पहले जैसा स्पिनरों के लिए मददगार मैदान नहीं रहा.
धोनी की स्टंपिंग पर हैरान नहीं यह भारतीय दिग्गज, बोला- कोई भी कर सकता है ऐसा
जब RCB लगी जीतने, तब छाई विराट पर मस्ती, जडेजा को चिढ़ाते हुए लगे नाचने, देखें Video