13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

6 मैचों में 5 हारकर प्लेऑफ की रेस से बाहर CSK! अब ये समीकरण करा सकता है एंट्री

IPL 2025 CSK Playoff Equation: आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की स्थिति बेहद चिंताजनक हो गई है. टीम को अब तक छह में से पांच मुकाबलों में हार मिली है और वह अंक तालिका में नौवें स्थान पर है. CSK का नेट रन रेट -1.554 है, जो टूर्नामेंट में सबसे खराब में से एक है. इन लगातार हार के बाद चेन्नई के लिए प्लेऑफ का समीकरण थोड़ा मुश्किल हो गया है, आइये जानते हैं कि सीएसके अब भी सेमीफाइनल के लिए कैसे क्वालिफाई कर सकती है.

IPL 2025 CSK Playoff Equation: आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की राह इस बार बेहद कठिन नजर आ रही है. लगातार पांचवीं हार के बाद टीम की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें धुंधली जरूर हुई हैं, लेकिन पूरी तरह खत्म नहीं. चेन्नई (Chennai Super Kings) ने इस सीजन अब तक कुल छह मुकाबले खेले हैं, जिसमें उसे सिर्फ एक जीत मिली है. टीम फिलहाल अंक तालिका में दो अंकों के साथ नौवें स्थान पर है और उसका नेट रन रेट -1.554 है, जो इस वक्त टूर्नामेंट में सबसे खराब में से एक है. चेन्नई के लिए सबसे चिंता की बात यह है कि उसे अपने होम ग्राउंड चेपक पर लगातार तीन मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है, जो इतिहास में पहली बार हुआ है. 

टीम के प्रदर्शन में गिरावट साफ देखी जा सकती है. बल्लेबाजी क्रम लड़खड़ा रहा है, ओपनर शुरुआत नहीं दे पा रहे और मिडिल ऑर्डर का प्रदर्शन लगातार निराशाजनक रहा है. बीते शुक्रवार को आईपीएल के 25वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ चेन्नई की पूरी टीम 20 ओवर में सिर्फ 103 रन ही बना सकी, जिसमें अकेले विजय शंकर (29 रन) और शिवम दुबे ने नाबाद 31 रनों का योगदान दिया. कप्तान के तौर पर लौटे एमएस धोनी भी टीम को जीत की राह पर नहीं ला सके.उसके 7 बल्लेबाज तो दहाई अंक तक भी नहीं पहुंच सके. इस छोटे से लक्ष्य को केकेआर ने मात्र 2 विकेट खोकर 10.1 ओवर में ही हासिल कर लिया. How can CSK still qualify for playoffs.

सीएसके को सभी मैच जीतने जरूरी

हालांकि, इन हालातों के बावजूद चेन्नई की प्लेऑफ की उम्मीदें अभी भी कायम हैं. टीम को लीग स्टेज में कुल 14 मुकाबले खेलने हैं, जिनमें से अभी 8 मैच बाकी हैं. अगर चेन्नई इन आठ में से सात मुकाबले जीतने में सफल हो जाती है, तो उसके पास 16 अंक होंगे, जो आमतौर पर प्लेऑफ में पहुंचने के लिए काफी माने जाते हैं. यहां तक कि अगर टीम छह मुकाबले जीतती है और 14 अंकों तक पहुंचती है, तब भी वह नेट रन रेट के आधार पर अंतिम चार में जगह बना सकती है, बशर्ते बाकी टीमों का प्रदर्शन अनुकूल हो.यानी अब यहां से नेट रन रेट का रोल काफी अहम हो जाता है. 

धोनी की वापसी- नेट रन रेट की जरूरत

इसलिए, चेन्नई के लिए आगे का हर मैच करो या मरो जैसा होगा. सिर्फ जीतना ही नहीं, बल्कि बड़े अंतर से जीत दर्ज कर रन रेट को भी सुधारना जरूरी होगा. नेट रन रेट का महत्व आईपीएल में कई बार निर्णायक साबित हुआ है और इस बार भी इसका असर पड़ सकता है. चेन्नई सुपर किंग्स जैसे चैंपियन टीम के लिए यह एक बड़ा टेस्ट है. क्या अनुभव, रणनीति और धैर्य के दम पर धोनी की टीम इस मुश्किल दौर से उबर पाएगी? यह आने वाले मैचों में देखने लायक होगा. फिलहाल, चेन्नई को हर मुकाबले को फाइनल की तरह खेलना होगा न सिर्फ जीतने के लिए, बल्कि सम्मान बचाने और उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए भी. अगर उसे प्लेऑफ तक पहुंचना है तो उसे जीत और बड़े अंतर से जीत के साथ नेट रन रेट भी बढ़ाना होगा.  

25 मैचों के बाद पॉइंट्स टेबल का हाल, सीएसके बेहाल, केकेआर की छलांग, जानें RCB और MI कहां?

CSK के पुराने सिपाही KKR की जीत के हीरो, कैसे मिली जीत? अजिंक्य रहाणे ने खोला राज, इन खिलाड़ियों को दिया क्रेडिट

‘आज हमारे पास…’, CSK की हार के बाद बोले कैप्टन धोनी, बताया कहां हो गई चूक, किसने की गलती

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel