IPL 2025 CSK vs KKR: कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के मौजूदा सीजन में अपनी तीसरी जीत शानदार अंदाज में दर्ज की. अहमदाबाद में खेले गए मुकाबले में केकेआर ने चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को आठ विकेट से हरा दिया. 104 रनों का छोटा लक्ष्य केकेआर ने महज 10.1 ओवर में हासिल कर लिया. इस जीत से न केवल टीम को दो महत्वपूर्ण अंक मिले, बल्कि उनका नेट रन रेट भी काफी बेहतर हुआ. छह मैचों में तीन जीत के साथ केकेआर अब अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है. जीत के बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टीम के प्रदर्शन पर खुशी जताई और कहा कि प्लानिंग और परिस्थितियों को पढ़ने में स्पष्टता रही. Chennai Super Kings vs Kolkata Knight Riders.
रहाणे ने मैच के बाद कहा, “हम पिछले दो साल से यहां खेले हैं, मोईन (अली) ने यहां खेला है, डीजे (ड्वेन ब्रावो) को यहां की परिस्थितियों की जानकारी है. हमें नहीं लगा था कि विकेट इतना स्टिकी होगा और हमारे स्पिनर्स को इतनी मदद मिलेगी. हमारे पास जो योजनाएं थीं, वे आज सही साबित हुईं,” उन्होंने आगे कहा, “अभी टूर्नामेंट में लंबा सफर बाकी है, मैं ज्यादा चीजें साझा नहीं करना चाहता. आखिर में सब कुछ सटीक लगा. शुरू में लगा था कि यह विकेट 170-180 का है.” अजिंक्य रहाणे, मोईन अली और ड्वेन ब्रावो तीनों ही चेन्नई सुपर किंग्स के लंबे समय तक हिस्सा रहे हैं और तीनों को यहां की परिस्थिति की बेहतर जानकारी है, ऐसे में टीम की जीत में इनके अनुभव का लाभ मिला. Ajinkya Rahane Statement after KKR win over CSK.
सीएसके की बल्लेबाजी को केकेआर के स्पिनर्स ने खासा परेशान किया. सुनील नारायण ने 13 रन देकर तीन विकेट चटकाए, जबकि वरुण चक्रवर्ती ने मिडिल ओवर्स में बेहतरीन नियंत्रण और लाइन से बल्लेबाजों को बांधकर रखा. रहाणे ने कहा, “मोईन ने हमें सेटअप करके दिया, उनके लिए खेलना और फिर बाहर बैठना मुश्किल होता है. सनी और वरुण ने मिडिल ओवर्स में डॉमिनेट किया. वैभव और हर्षित ने जिस तरह से आकर प्लान्स को अंजाम दिया, उससे मैं बहुत खुश हूं.”
बल्लेबाजी में भी बिना दबाव के खेला केकेआर
गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद बल्लेबाजों ने भी कोई चूक नहीं की. नारायण ने सिर्फ 19 गेंदों में तूफानी 44 रन बनाकर रन चेज को तेज शुरुआत दी. खुद रहाणे ने भी लय में नजर आते हुए अहम पारी खेली. अपने फॉर्म को लेकर रहाणे ने कहा, “मैं अपनी बल्लेबाजी का आनंद ले रहा हूं. पिछले दो-तीन साल से कड़ी मेहनत कर रहा हूं. यह ज्यादा आगे की सोचने से बेहतर है कि वर्तमान में रहा जाए.”
चेज के दौरान टीम की मानसिकता पर उन्होंने कहा, “पहले हमारा लक्ष्य दो अंक हासिल करना था, लेकिन छह ओवर के बाद हमने सोचा कि अगर जल्दी खत्म करें तो नेट रन रेट में मदद मिलेगी.”हालांकि जीत के बाद भी रहाणे जमीन से जुड़े दिखे और बड़ी तस्वीर पर फोकस करने की बात कही. रहाणे ने कहा, “कभी-कभी आप अच्छा क्रिकेट खेलते हैं, फिर भी हार जाते हैं. पिछला मैच हम चार रन से हार गए थे, तो हमने नई शुरुआत की. लड़के अच्छी तैयारी कर रहे हैं, पॉजिटिव इंटेंट है.”
पंजाब के खिलाफ अगला मुकाबला
इस जीत के साथ केकेआर ने एक जीत- एक हार का सिलसिला बरकरार रखते हुए, फिर से जीत हासिल की. अब वह छह मैचों में तीन जीत के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच चुका है. उसके 6 अंक हैं और नेट रन रेट के मामले में भी वह 0.803 के साथ वह मजबूत स्थिति में है. केकेआर का अगला मैच अब 15 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ होगा, जो अपने प्रचंड फॉर्म में है. ऐसे में यह मुकाबला काफी कांटे का होगा.
‘आज हमारे पास…’, CSK की हार के बाद बोले कैप्टन धोनी, बताया कहां हो गई चूक, किसने की गलती
तो क्या आउट नहीं थे एमएस धोनी, DRS को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल, Watch वीडियो