13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IPL 2024: RR vs PBKS मैच से पहले जानें, दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े और संभावित प्लेइंग 11

IPL 2024 का 65वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा. तो चलिए होने वाले मुकाबले से पहले जानते हैं, दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े और संभावित प्लेइंग 11.

IPL 2024 का 65वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला भारतीय समयानुसार 7:30 बजे से गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए शाम सात बजे मैदान में आएंगे. इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स टीम का प्रदर्शन अच्छा रहा है. टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी जगह प्लेऑफ में पक्की कर ली है. वहीं पंजाब किंग्स का पत्ता इस सीजन में प्लेऑफ की रेस से कट गया है. टीम का प्रदर्शन इस सीजन में काफी खराब रहा है. टीम ने इस सीजन में कुल 12 में से आठ मुकाबलों में हार का सामना किया है. ये मुकाबला इन दोनों टीमों के बीच केवल औपचारिकता मात्र है. तो चलिए होने वाले मुकाबले से पहले जानते हैं, दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े और संभावित प्लेइंग 11.

IPL 2024: हेड टू हेड रिकॉर्ड

दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े की बात की जाए तो, इसमें राजस्थान रॉयल्स टीम का पलड़ा भारी है. अभी तक दोनों टीमों के बीच कुल 27 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें से राजस्थान रॉयल्स ने 16 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. वहीं पंजाब किंग्स ने 11 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. एक भी मुकाबला इन दोनों टीमों के बीच बिना किसी रिजल्ट के नहीं रहा है. आज दोनों टीम अपना 28वां मुकाबला खेलने के लिए मैदान में उतर रही है. अब देखाना ये है कि इस मुकाबले में किस टीम को जीत मिलती है और किस टीम को इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ता है.
खेले गए मैच: 27
राजस्थान रॉयल्स जीते: 16
पंजाब किंग्स जीते: 11

IPL 2024: मौसम पूर्वानुमान

मौसम विभाग के अनुसार, मैच के दौरान गुवाहाटी का मौसम खराब रहेगा. मैच के दौरान बारिश होने की 25% संभावना है.  तापमान लगभग 55% आर्द्रता के साथ 35-37 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है. संभावना जताई जा रही है कि ये मुकाबला भारी बारिश के कारण रद्द भी हो सकती है.

IPL 2024: पिच रिपोर्ट

गुवाहाटी के बारसापारा स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है. इस पिच की मदद मुख्य तौर पर बल्लेबाजों का साथ देती है. समय के साथ इस पिच की मदद स्पिन गेंदबाजों का भी साथ देती है. घरेलू मुकाबलों को छोड़कर इस स्थान पर ज्यादा मैच नहीं खेले गए हैं और दोनों तरफ छोटी बाउंड्री और पावर हिटर्स की मौजूदगी के कारण प्रशंसक उच्च स्कोरिंग की उम्मीद कर सकते हैं. मैच नहीं खेले जाने के कारण पिच ताज़ा होगी, लेकिन दूसरी पारी में थोड़ी धीमी हो सकती है. टॉस जीतने वाली टीम इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी का फैसला कर सकती है.

IPL 2024: राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग 11

यशस्वी जायसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल, नंद्रे बर्गर

IPL 2024: पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग 11

जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह, रिले रोसौव, जितेश शर्मा, शशांक सिंह, सैम कुरेन (कप्तान), आशुतोष शर्मा, हर्षल पटेल, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह

IPL 2024: पंजाब किंग्स टीम

जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह, रिले रोसौव, शशांक सिंह, जितेश शर्मा, सैम कुरेन (कप्तान), आशुतोष शर्मा, हर्षल पटेल, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, विधाथ कावेरप्पा, हरप्रीत बराड़, नाथन एलिस, क्रिस वोक्स, ऋषि धवन, हरप्रीत सिंह भाटिया, तनय त्यागराजन, शिखर धवन, अथर्व तायडे, शिवम सिंह, प्रिंस चौधरी, विश्वनाथ सिंह

IPL 2024: राजस्थान रॉयल्स टीम

यशस्वी जायसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल, रोवमैन पॉवेल, नंद्रे बर्गर, केशव महाराज, तनुश कोटियन, कुलदीप सेन, डोनोवन फरेरा, आबिद मुश्ताक, शुभम दुबे, कुणाल सिंह राठौड़, नवदीप सैनी

Vaibhaw Vikram
Vaibhaw Vikram
वैभव विक्रम डिजिटल पत्रकार हैं. खेल, लाइफस्टाइल, एजुकेशन, धर्म में रुचि है और इसी विषय पर अपने विचार प्रकट करना पसंद है. क्रिकेट से बहुत लगाव है. वर्तमान में प्रभात खबर के खेल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel