22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IPL 2024: केकेआर के पास मुंबई इंडियंस को हराकर प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनने का मौका

IPL 2024: शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग के एक मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना मुंबई इंडियंस से होगा. केकेआर के पार मुंबई को हराकर प्लेऑफ में पहुंचने का शानदार मौका है. एमआई पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है.

IPL 2024: शनिवार 11 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस का मुकाबला खेला जाना है. हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली मुंबई की टीम 12 में से 8 मुकाबले हारकर पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है. जबकि कोलकाता के पास अपने होम ग्राउंड में मुंबई को हराकर प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनने का मौका है. हालांकि देखा जाए तो ईडन गार्डन्स में मुंबई का ट्रैक रिकॉर्ड काफी बेहतर है. मुंबई ने यहां अपने 13 में से 10 मुकाबलो में जीत हासिल की है. उनका मुकाबला आत्मविश्वास से भरी कोलकाता नाइट राइडर्स से है, जिसने 12 साल में वानखेड़े में अपनी पहली जीत दर्ज की है.

श्रेयस अय्यर कर रहे हैं शानदार कप्तानी

श्रेयस अय्यर की अगुवाई में कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है. केकेआर का इस सीजन में पावर प्ले में रनों का औसत 68 रन है, जो इस सीजन में दूसरा सबसे बड़ा है. इस सीजन में केकेआर ने पावर प्ले में अब तक केवल 16 विकेट गंवाए हैं. इस मामले में चेन्नई सुपर किंग्स का आंकड़ा 13 का सबसे कम है. वहीं, एमआई ने अब तक पावर प्ले में 25 से अधिक विकेट गंवाए हैं, जो सबसे अधिक है.

IPL 2024: सीजन के बीच में ही लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी छोड़ सकते हैं केएल राहुल

IPL 2024: एमएस धोनी ने अपनी पेंटिंग पर ऑटोग्राफ देकर बनाया फैन का दिन, वीडियो वायरल

केकेआर हर मोर्चे पर मजबूत

इस सीजन में केकेआर के सफलता के नायक काफी हद तक फिल साल्ट और सुनील नरायण रहे हैं. दोनों ने पावरप्ले में 180.86 की स्ट्राइक रेट से 548 रन बनाए हैं. केकेआर के गेंदबाज भी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. इस वजह से टीम को लगातार जीत मिल रही है. अंक तालिका में केकेआर 16 अंकों के साथ सबसे ऊपर पहले नंबर पर है. बस एक जीत के साथ वह प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जायेगा. एमआई की बल्लेबाजी इस पूरे सीजन में काफी खराब रही है. फ्रेंचाइजी को कप्तान बदलना महंगा पड़ गया. अब शनिवार को मुकाबला देखना मजेदार होगा.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

कोलकाता नाइट राइडर्स : फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा.
इंपैक्ट प्लेयर : वैभव अरोड़ा/मनीष पांडे.
मुंबई इंडियंस : ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, नमन धीर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, अंशुल कंबोज/ल्यूक वुड, पीयूष चावला, जसप्रित बुमरा, नुवान तुषारा.
इंपैक्ट प्लेयर : डेवाल्ड ब्रेविस/रोमारियो शेफर्ड.

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel