10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘हम भारतीय सेना के ऋणी, देश के नायकों को सलाम’, विराट कोहली ने जंग के बीच दिया बड़ा संदेश

India Pakistan War: भारत और पाकिस्तान के बीच छिड़ी जंग के बीच टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने भारतीय सेना के जवानों को सलाम किया है और एकजुटता से उनके साथ होने का भरोसा दिलाया है. कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में सेना की जमकर तारीफ की.

India Pakistan War: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव के बीच, भारत के क्रिकेट आइकन विराट कोहली (Virat Kohli) ने भारतीय सशस्त्र बलों (Indian Army) के लिए समर्थन का एक शक्तिशाली संदेश दिया. चल रहे संघर्ष ने व्यापक सुरक्षा चिंताओं को जन्म दिया है. इस संघर्ष में मिसाइल हमले, हवाई हमले की चेतावनी और नियंत्रण रेखा के पार, साथ ही कई सीमावर्ती भारतीय शहरों में सैन्य हलचलें देखी गई हैं. इसका असर आईपीएल 2025 (IPL 2025) पर भी पड़ा है, क्योंकि शुक्रवार को टूर्नामेंट को निलंबित कर दिया गया. इससे पहले गुरुवार को धर्मशाला में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और पंजाब किंग्स (PBKS) का मैच बीच में ही रद्द कर दिया गया.

विराट कोहली ने आर्मी को किया सलाम

इंस्टाग्राम पर विराट कोहली ने लिखा, ‘हम इन कठिन समय में हमारे देश की रक्षा करने के लिए अपने सशस्त्र बलों के साथ एकजुटता से खड़े हैं और उन्हें सलाम करते हैं. हम अपने नायकों की अटूट बहादुरी के लिए हमेशा उनके ऋणी रहेंगे और हमारे महान राष्ट्र के लिए उनके और उनके परिवारों द्वारा किए गए बलिदानों के लिए हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं.’ कोहली की यह पोस्ट ऐसे समय में आई है जब पाकिस्तान ने जम्मू और पठानकोट समेत सीमा पार के कई शहरों के साथ-साथ पंजाब और राजस्थान के इलाकों पर भी हमला किया है.

View this post on Instagram

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli)

भारतीय सेना ने पाकिस्तान के हमलों को किया नाकाम

हालांकि, भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान के हमलों को पूरी सफलता के साथ नाकाम कर दिया और जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के कई सैन्य ठिकानों को बड़ा नुकसान पहुंचाया है. गुरुवार को धर्मशाला में पंजाब और दिल्ली के बीच मैच को बीच में ही रद्द कर दिए जाने के बाद आईपीएल 2025 को स्थगित कर दिया गया है. बीसीसीआई मामले पर गंभीरता से विचार कर रहा है और जल्द ही कोई फैसला लेने की स्थिति में हो जाएगा.

एक हफ्ते बाद नया शेड्यूल जारी करेगा बीसीसीआई

बीसीसीआई लगातार सरकारी अधिकारियों से स्थिति पर विचार-विमर्श कर रहा है. अभी भी एक दर्जन से ज्यादा लीग मैच और नॉकआउट चरण खेले जाने हैं. ऐसे में आईपीएल को स्थगित करने के फैसले ने कई लोगों को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या सुरक्षा स्थिति स्थिर होने के बाद बचे हुए मैचों को फिर से शेड्यूल किया जाएगा या किसी तटस्थ स्थान पर आयोजित किया जाएगा. इस बीच भारतीय सेना पूरी मजबूती से पाकिस्तानी सेना को जवाब दे रही है.

ये भी पढ़ें…

भारत-पाक तनाव, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया चिंतित; IPL-PSL में शामिल 24 खिलाड़ियों के लिए जारी किया बयान

‘बम आ रहे हैं…’, DC vs PBKS मैच में बंद हुईं फ्लडलाइट्स; चीयरलीडर ने बयां किया डर, Video

‘राजा रामचंद्र की जय’, पाकिस्तान की हिमाकत पर गरजे ‘सुबेदार’ नीरज चोपड़ा, कहा- आतंकवाद के खिलाफ…

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel