23.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

इंपैक्ट प्लेयर मचा रहे हैं तबाही, अब तक इन खिलाड़ियों को किया गया इस्तेमाल

Impact Player Rule: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में इंपैक्ट प्लेयर नियम काफी उपयोगी साबित हो रहा है. इससे टीमों को एक अतिरिक्त खिलाड़ी को मैदान पर उतारने का मौका मिलता है. शुरुआत में इस नियम की काफी आलोचना हुई थी, लेकिन अब टीमों ने इसको हथियार बना लिया है.

Impact Player Rule: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में एक बार फिर इंपैक्ट प्लेयर नियम धूम मचा रहा है. इस नियम को पहली बार 2023 सीजन में आईपीएल के लिए लाया गया था. उसके बाद से यह आईपीएल का हिस्सा बन गया. यहां तक कि पूर्व भारतीय कप्तान और सीएसके के सीनियर खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी ने भी इस नियम की तारीफ की है. हालांकि कुछ तबकों में इस नियम की आलोचना यह कहकर की गई कि इससे ऑलराउंडर्स का भविष्य खतरे में है. क्योंकि यह नियम एक विशुद्ध बल्लेबाज और एक विशुद्ध गेंदबाज को एक ही मैच में खिलाने का विकल्प देता है. मतलब अब प्लेइंग XI नहीं, प्लेइंग XII चुनने की सुविधा है.

IPL 2025: क्या है इंपैक्ट प्लेयर नियम

इंपैक्ट प्लेयर नियम टीमों को खिलाड़ियों के रूप में एक विकल्प चुनने की आजादी देता है. इससे खेल में एक रणनीतिक तत्व जुड़ जाता है. कोई भी टीम टॉस के बाद अपने पांच खिलाड़ियों का नाम इंपैक्ट सब्स्टीट्यूट के रूप में बताती है. उनमें से किसी एक को खेल के बीच में ही मैदान पर उतारा जाता है. अंपायर और विपक्षी टीम को बताना होता है कि किस खिलाड़ी के बदले इंपैक्ट खिलाड़ी का इस्तेमाल किया जा रहा है. ऐसे में टीमों को एक मजबूत बल्लेबाज और मजबूत गेंदबाज को मैदान में उतारने का मौका मिलता है. जिस खिलाड़ी की जगह इम्पैक्ट प्लेयर ने ले ली है, वह अब मैच में हिस्सा नहीं ले सकता.

आईपीएल में पहला इम्पैक्ट प्लेयर कौन था?

आईपीएल 2023 के उद्घाटन के दौरान, चेन्नई सुपर किंग्स पहली टीम बन गई जिसने इंपैक्ट प्लेयर को शामिल किया, जब उन्होंने अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस के खिलाफ अंबाती रायडू की जगह तुषार देशपांडे को शामिल किया. अभी भी अपने प्रारंभिक वर्षों में, इंपैक्ट प्लेयर नियम की एक आलोचना यह है कि यह ऑलराउंडरों की आवश्यकता को समाप्त कर देता है, जिससे संभवतः उनके विकास में बाधा उत्पन्न होती है. हालांकि इस नियम को आईसीसी के मुकाबलों में नहीं अपनाया गया है.

आईपीएल 2025 में अब तक इस्तेमाल किए गए इंपैक्ट प्लेयर

मैच 1 : केकेआर बनाम आरसीबी (कोलकाता)
केकेआर : अंगकृष रघुवंशी के लिए वैभव अरोड़ा.
आरसीबी : सुयश शर्मा के लिए देवदत्त पडिक्कल.

मैच 2 : SRH बनाम RR (हैदराबाद)
सनराइजर्स हैदराबाद : ट्रैविस हेड के लिए एडम जम्पा
राजस्थान रॉयल्स : फजलहक फारूकी के लिए संजू सैमसन

मैच 3 : CSK बनाम MI (चेन्नई)
सीएसके : खलील अहमद के लिए राहुल त्रिपाठी
एमआई : रोहित शर्मा के लिए विग्नेश पुथुर

मैच 4 : दिल्ली कैपिटल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स (विशाखापत्तनम)
डीसी : मुकेश कुमार की जगह आशुतोष शर्मा
एलएसजी : मिशेल मार्श की जगह मणिमारन सिद्धार्थ

मैच 5 : गुजरात टाइटंस बनाम पंजाब किंग्स (अहमदाबाद)
जीटी : प्रसिद्ध कृष्णा के लिए शेरफेन रदरफोर्ड
पीबीकेएस: प्रियांश आर्य के लिए विजयकुमार वैश्य

मैच 6: आरआर बनाम केकेआर (गुवाहाटी)
आरआर : संजू सैमसन के लिए शुभम दुबे.
केकेआर : वरुण चक्रवर्ती के लिए अंगकृष रघुवंशी

मैच 7 : SRH बनाम LSG (हैदराबाद)
SRH : एडम जम्पा की जगह ट्रैविस हेड
एलएसजी : दिग्वेश राठी की जगह मिशेल मार्श

मैच 8 : सीएसके बनाम आरसीबी (चेन्नई)
सीएसके : मथीशा पथिराना के लिए शिवम दुबे
आरसीबी : देवदत्त पडिक्कल के लिए सुयश शर्मा

ये भी पढ़ें…

Viral Video: ‘किंग’ कोहली ने CSK के स्टार गेंदबाज को धमकाया, मैच के बाद खूब सुनाई खरी-खोटी

151 KMPH से ज्यादा तेज गेंद फेंक इस गेंदबाज ने बनाया रिकॉर्ड, देखें पूरी लिस्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel