Arjun Tendulkar: युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह को एक बड़ी टिप्पणी करने वाले शख्स के रूप में जाना जाता है. वे उभरते हुए क्रिकेटरों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करवाने के लिए जाने जाते हैं. उनकी अपनी क्रिकेट अकादमी है जहां वे देश के लिए खेलने की इच्छा रखने वाले युवाओं के विकास की देखरेख करते हैं. योगराज सिंह का मानना है कि अर्जुन तेंदुलकर में दुनिया का सबसे महान बल्लेबाज बनने की क्षमता है. पॉडकास्ट पर बोलते हुए योगराज ने कहा कि सचिन तेंदुलकर के बेटे की प्रतिभा गेंदबाज बनने की कोशिश में बर्बाद हो गई है क्योंकि उसके पास बल्लेबाज के रूप में बड़ा नाम कमाने की योग्यता है.
अर्जुन तेंदुलकर को शानदार बल्लेबाज मानते हैं योगराज सिंह
योगराज सिंह ने तरुवर कोहली के यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘अगर अर्जुन तेंदुलकर अब मेरे पास आते हैं, तो मैं उन्हें छह महीने में दुनिया का सबसे महान बल्लेबाज बना दूंगा. कोई नहीं जानता कि उनके पास बल्ले से कितनी क्षमता है. वह 12 दिनों तक मेरे साथ थे, उन्होंने रणजी ट्रॉफी में शतक बनाया.’ उन्होंने कहा, ‘सचिन और युवराज ने मुझे अर्जुन तेंदुलकर को अपने संरक्षण में लेने के लिए कहा. वह मेरे साथ 10-12 दिन तक रहे. वह बहुत बढ़िया बल्लेबाज है. आप उसे गेंदबाजी में क्यों बर्बाद कर रहे हैं? बल्लेबाजी ऑलराउंडर के तौर पर वह ठीक रहेगा.’
अर्जुन तेंदुलकर मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा
अर्जुन तेंदुलकर वर्तमान में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 18वें संस्करण के लिए मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा हैं. हालांकि, उन्हें चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलने का मौका नहीं मिला. उन्होंने अब तक 17 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं, जिसमें 532 रन बनाए हैं और 37 विकेट लिए हैं. उन्होंने आखिरी बार विजय ट्रॉफी 2024-25 सीजन में गोवा का प्रतिनिधित्व किया था. मणिपुर के खिलाफ गोवा के पिछले मैच में अर्जुन तेंदुलकर ने बल्ले से 26 रन बनाए थे. वहीं गेंदबाजी में उन्होंने 1/40 का आंकड़ा हासिल किया था.
सीएसके के खिलाफ पहले मैच में नहीं मिला मौका
आईपीएल में अर्जुन तेंदुलकर ने मुंबई इंडियंस के लिए पांच मैच खेले हैं, जिसमें 13 रन बनाए हैं और तीन विकेट लिए हैं. अर्जुन तेंदुलकर 2021 से मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं. आईपीएल 2025 की नीलामी में, एमआई ने अर्जुन को 30 लाख रुपये में वापस खरीदा. हालांकि रविवार को अपने पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा था. उनके पिता सचिन तेंदुलकर भी मुंबई इंडियंस के अहम खिलाड़ी थे.
ये भी पढ़ें…
जिसकी गेंद पर धोनी ने दिखाई बिजली सी तेजी, उसने कहा- दुनिया से बाहर, उनके जैसा…
विकेट के पीछे थे धोनी, डेब्यू करने आए ‘झारखंड के गेल’, CSK vs MI मैच में रॉबिन मिंज का स्पेशल मोमेंट
जोफ्रा आर्चर और ‘ब्लैक टैक्सी’; हरभजन सिंह ने ये क्या कर डाला, बोला कुछ ऐसा मच गया भारी बवाल