26.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

जिसकी गेंद पर धोनी ने दिखाई बिजली सी तेजी, उसने कहा- दुनिया से बाहर, उनके जैसा…

IPL 2025: IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के स्पिनर नूर अहमद, मुंबई इंडियंस के खिलाफ़ एमएस धोनी की शानदार स्टंपिंग से हैरान रह गए. धोनी ने सूर्यकुमार यादव को बिजली की तेजी से स्टंप आउट कर चेपक स्टेडियम में उत्साह भर दिया. नूर अहमद ने इसे "आउट ऑफ द वर्ल्ड" बताया. Noor Ahmed comment on Dhoni's Stumping.

IPL 2025 के हाई-वोल्टेज मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के स्पिनर नूर अहमद पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की शानदार स्टंपिंग से हैरान रह गए. मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ इस रोमांचक मैच में धोनी ने अपनी बिजली की तेजी वाली स्टंपिंग से एक बार फिर साबित कर दिया कि विकेट के पीछे उनका जादू अब भी बरकरार है. जब उन्होंने MI के स्टैंड-इन कप्तान सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) को पलक झपकते ही पवेलियन भेज दिया, तो चेपक का पूरा स्टेडियम झूम उठा. नूर अहमद ने धोनी के शानदार स्टंपिंग पर अपनी बात रखते हुए इसे आउट ऑफ द वर्ल्ड बताया. CSK vs MI

यह शानदार नजारा मैच की पहली पारी के 11वें ओवर में देखने को मिला. सूर्यकुमार यादव ने क्रीज से आगे निकलकर इनसाइड-आउट ड्राइव खेलने की कोशिश की, लेकिन नूर अहमद की कलाई की फिरकी को ठीक से नहीं पढ़ पाए. गेंद बल्ले से चूक गई और इससे पहले कि सूर्या क्रीज पर वापस लौटने का कोई मौका तलाश पाते, धोनी ने बिजली की तेजी से गिल्लियां बिखेर दीं. इस फैसले को थर्ड अंपायर ने भी देखा और रिप्ले में साफ हुआ कि सूर्या का पैर हवा में था, जिसके चलते उन्हें स्टंप आउट करार दिया गया. Noor Ahmed comment on Dhoni’s Stumping.

मैच के बाद प्रेजेंटेशन के दौरान, 20 वर्षीय नूर अहमद ने धोनी की इस स्टंपिंग को “दुनिया से बाहर” (Out of World) बताया. उन्होंने कहा, “मेरा ध्यान बस गेंद को सही क्षेत्र में लैंड कराने पर था. सूर्या का विकेट खास था, लेकिन माही भाई की स्टंपिंग असाधारण थी. स्टंप के पीछे उनके जैसा कोई हो तो यह किसी भी गेंदबाज के लिए बहुत बड़ी मदद होती है.” नूर अहमद ने अपनी फिरकी से MI के बल्लेबाजों को बांधे रखा और 4 ओवर में महज 18 रन देकर 4 महत्वपूर्ण विकेट झटके, जिससे CSK ने मैच पर अपनी पकड़ मजबूत बना ली. Dhoni Stumping Surya Kumar Yadav.

धोनी ने स्टंपिंग को महज 0.12 सेकेंड में अंजाम दिया. इस मैच में 7 नंबर की जर्सी वाले 43 साल के धोनी का सूर्यकुमार यादव 43 वें शिकार बने. धोनी ने अपने  265वें मैच में सबसे ज्यादा स्टंपिंग करने का रिकॉर्ड भी अपने नाम पर किया. वैसे वे इस लीग में किसी भी विकेटकीपर द्वारा सबसे ज्यादा शिकार करने के मामले में भी टॉप पर हैं. धोनी ने अब तक 191 बार बल्लेबाजों को विकेट के पीछे आउट किया है, जिसमें 148 कैच तो 43 स्टंप आउट शामिल हैं.  

CSK ने 2023 की मेगा नीलामी में नूर अहमद को 10 करोड़ रुपये की भारी कीमत पर खरीदा था. इस प्रदर्शन ने यह साबित कर दिया कि वह इस राशि के पूरी तरह हकदार हैं. उनकी फिरकी ने मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों को बुरी तरह से उलझाए रखा. पहले रॉबिन मिंज लॉन्ग ऑफ पर कैच थमा बैठे, फिर तिलक वर्मा उनकी गुगली को सही से नहीं पढ़ सके और आउट हो गए. नमन धीर ने स्वीप खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद की दिशा भांपने में नाकाम रहे और क्लीन बोल्ड हो गए.

नूर के इस यादगार स्पेल ने मुंबई को 155/9 पर रोकने में बड़ी भूमिका निभाई. जवाब में, रचिन रवींद्र (नाबाद 65 रन) और कप्तान रुतुराज गायकवाड़ (53 रन) ने शानदार अर्धशतक जड़े, जिससे CSK ने चार विकेट से जीत दर्ज की. इस शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए नूर अहमद को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. मैच के बाद अपनी खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा, “आईपीएल में यहां खेलना मेरे लिए खास है. टीम के लिए प्रदर्शन कर पाना और योगदान देना गर्व की बात है.” उनका यह स्पेल न केवल CSK की जीत में निर्णायक साबित हुआ, बल्कि उनकी फिरकी ने यह भी दिखाया कि वह आईपीएल 2025 में स्पिन आक्रमण के प्रमुख हथियार बन सकते हैं.

बिहार के लाल को मिली बड़ी जिम्मेदारी, वर्ल्ड कराटे चैंपियनशिप के लिए राहुल बने भारतीय टीम के हेड कोच

सब सोच रहे थे मैं धोनी को…, रचिन रविंद्र ने खोला राज; क्यों लगाया विजयी छ्क्का जब माही थे क्रीज पर

क्या बॉल टैंपरिंग कर रही थी CSK? रुतुराज और खलील के Viral Video ने लगाई आग, जानें क्या सच्चाई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel