19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बारिश बिगाड़ देगी RCB और KKR का खेल? बेंगलुरु में भारी बारिश की चेतावनी

Heavy Rain Alert: शनिवार से आईपीएल 2025 सीजन फिर से शुरू होने वाला है. बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के मुकाबले के साथ रोमांच फिर से शुरू होगा. हालांकि मैच के दौरान भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. अब देखना खास होगा कि मैच बारिश की वजह से बाधित होता है या नहीं.

Heavy Rain Alert: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का मैच फिर से शुरू होने वाला है. भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव के कारण इस संस्करण को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया था. अब जब हालात सामान्य हो रहे हैं, तो टी20 का यह महाकुंभ अपने बेहतरीन क्रिकेट से दर्शकों का मनोरंजन करना जारी रखेगा. जबकि सीजन फिर से शुरू होने वाला है, बेंगलुरु में बारिश फिर से शुरू होने के बाद पहले मैच का मजा किरकिरा कर सकती है. यह मैच रद्द हुआ तो केकेआर को बड़ा नुकसान हो जाएगा, क्योंकि यह टीम प्लेऑफ (IPL Playoffs) में जगह बनाने के लिए पहले से ही संघर्ष कर रही है.

टॉस के समय भारी बारिश की चेतावनी

मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एक्यूवेदर के अनुसार, बेंगलुरु में शाम 5 बजे से आंधी-तूफान आने की संभावना है. उस समय शहर का 58 प्रतिशत हिस्सा बारिश से ढका होने की उम्मीद है, लेकिन शाम 6 बजे तक यह घटकर 51 प्रतिशत रह जाएगा. शाम 7 बजे, खेल के लिए निर्धारित टॉस के समय 71 प्रतिशत बारिश की संभावना है जो अगले तीन घंटों में घटकर 69%, 49% और 34% हो जाएगी. ऐसे में फैंस को एक वर्षा बाधित मैच देखने को मिलने की उम्मीद है, या फिर ओवरों में कटौती की भी संभावना है.

आरसीबी बनाम केकेआर मैच के दौरान, हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले विराट कोहली पर सबकी निगाहें रहेंगी. अप्रत्याशित 10 दिन के ब्रेक के कारण आरसीबी और केकेआर दोनों के सामने अलग-अलग लक्ष्य और समान चुनौतियां हैं. आरसीबी 11 मैचों में 16 अंक लेकर तालिका में दूसरे स्थान पर है और यहां जीत उन्हें प्लेऑफ में पहुंचा सकती है. केकेआर 12 मैचों में 11 अंक लेकर तालिका में छठे स्थान पर है और यदि वह इसमें चूक जाती है तो गत चैंपियन की नाकआउट में पहुंचने की उम्मीदें खत्म हो जाएंगी.

Screenshot 2025 05 16 225423
बारिश बिगाड़ देगी rcb और kkr का खेल? बेंगलुरु में भारी बारिश की चेतावनी 4
Screenshot 2025 05 16 225440
बारिश बिगाड़ देगी rcb और kkr का खेल? बेंगलुरु में भारी बारिश की चेतावनी 5

रजत पाटीदार हुए फिट

उन्हें चिन्नास्वामी स्टेडियम में ब्रेक से पहले की तीव्रता को तुरंत हासिल करने की चुनौतीपूर्ण चुनौती का भी सामना करना होगा. मेजबान टीम लगातार चार मैच जीत रही है, जबकि मेहमान टीम तीन मैचों में दो जीत दर्ज करने में सफल रही है, इससे पहले लीग का खेल पूरी तरह से रुक गया था. अनिश्चितता के दौर के बाद क्या वे उस प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त को फिर से हासिल कर पाएंगे, इस पर सवाल बने हुए हैं. लेकिन आरसीबी इन कठिनाइयों से पार पाने के लिए बेहतर स्थिति में है और कप्तान रजत पाटीदार को नेट पर धाराप्रवाह बल्लेबाजी करते हुए देखकर उनकी चिंताएं काफी हद तक कम हो गई होंगी.

ये भी पढ़ें…

रोहित शर्मा को मिला बड़ा सम्मान, माता-पिता ने वानखेड़े में किया बेटे के नाम वाले स्टैंड का उद्घाटन

वादे से मुकरा BCCI, इसलिए विराट कोहली ने लिया संन्यास? रिपोर्ट में किया गया बड़ा दावा

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel