IPL 2025: एमएस धोनी 30 साल की उम्र के बाद 200 आईपीएल छक्के लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. ऐसा कर उन्होंने इतिहास रच दिया है. हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल 2025 के अपने मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा, लेकिन धोनी ने मैच के 19वें ओवर में तुषार देशपांडे की गेंद पर छक्का लगाकर इतिहास की किताबों में अपना नाम दर्ज करा लिया. कुल मिलाकर, क्रिस गेल के बाद धोनी यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 30 साल की उम्र के बाद 347 छक्के लगाए हैं. रोहित शर्मा (113), अंबाती रायुडू (109) और दिनेश कार्तिक (104) 30 साल की उम्र के बाद 100 से अधिक छक्के लगाने वाले भारतीय हैं. MS Dhoni Records
धोनी के घुटनों में है परेशानी
चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने खुलासा किया है कि धोनी पूरी ताकत से दौड़ते हुए 10 ओवर तक बल्लेबाजी नहीं कर सकते हैं, क्योंकि उनके घुटने में चोट लगी हुई है और पूर्व कप्तान मैच की स्थिति के आधार पर अपनी बल्लेबाजी स्थिति का फैसला करते हैं. 43 वर्षीय धोनी को पिछले सप्ताह चेपक में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ चेन्नई सुपरकिंग्स की 50 रन से हार के दौरान 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा था. MS Dhoni Sixer Records
The situation 🤯
— IndianPremierLeague (@IPL) March 30, 2025
The catch 🫡
The moment 🔝
🎥 Shimron Hetmyer's match-changing catch 🙇♂️
Scorecard ▶️ https://t.co/V2QijpWpGO#TATAIPL | #RRvCSK | @rajasthanroyals pic.twitter.com/ytuCdERVas
राजस्थान के खिलाफ 16 रन ही बना पाए धोनी
रविवार को सीएसके के इस स्टार पूर्व कप्तान को नंबर 7 पर बल्लेबाजी के लिए उतारा गया, जब टीम को 25 गेंदों पर 54 रन की जरूरत थी, लेकिन वे 11 गेंदों पर सिर्फ 16 रन ही बना सके और सीएसके को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ छह रन से हार का सामना करना पड़ा. फ्लेमिंग ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘यह समय की बात है. एमएस इसका आकलन करते हैं. उनका शरीर, उनके घुटने पहले जैसे नहीं हैं. वह ठीक चल रहे हैं, लेकिन अभी भी पोषण संबंधी पहलू है. वह पूरी ताकत से 10 ओवर तक बल्लेबाजी नहीं कर सकते. इसलिए वह उस दिन आकलन करेंगे कि वह हमें क्या दे सकते हैं.’
कितने नंबर पर बल्लेबाजी करनी है, धोनी का होता है फैसला
फ्लेमिंग ने आगे कहा, ‘अगर खेल आज की तरह संतुलन में हैं, तो वह थोड़ा पहले जाएंगे और जब अन्य अवसर आएंगे तो वह अन्य खिलाड़ियों का समर्थन करेंगे. इसलिए वह संतुलन बना रहे हैं. मैंने पिछले साल कहा था, वह हमारे लिए बहुत मूल्यवान है, उनकी नेतृत्व क्षमता और विकेट कीपिंग के कारण, उसे 9-10 ओवरों में उतारना ठीक नहीं है. वास्तव में उन्होंने ऐसा कभी नहीं किया है. इसलिए देखिए, 13, 14 ओवर के बाद से वह खेलना शुरू कर देते हैं, यह इस बात पर निर्भर करता है कि कौन मैदान पर है.’
ये भी पढ़ें…
इस भारतीय गेंदबाज के सामने बेबस हैं मोहम्मद रिजवान, ‘दुनिया का सबसे मुश्किल बॉलर’ का दिया तमगा
बुमराह को खो देगा भारत, अगर नहीं सुधरा तो, शेन बॉन्ड की सख्त चेतावनी