IPL 2025: क्रिस गेल (Chris Gayle) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इतिहास में सबसे विध्वंसक बल्लेबाजों में से एक रहे हैं. उन्होंने सबसे छोटे प्रारूप में कई करियर बर्बाद कर दिए. कोई भी गेंदबाज उन्हें लंबे समय तक रोक पाने में सफल नहीं हो पाया. लंबे-लंबे छक्के लगाने में माहिर गेल ने एक दशक तक गेंदबाजों को खूब बखिया उधेड़ी. हालांकि महान बाएं हाथ के बल्लेबाज को गेंदबाजी करते समय रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) अपवाद थे. पूर्व भारतीय खिलाड़ी कृष्णमाचारी श्रीकांत ने खुलासा किया कि जब आर अश्विन उन्हें गेंदबाजी करने वाले थे, तब क्रिस गेल के पैर कांपने लगे थे.
पूर्व भारतीय खिलाड़ी और 1983 विश्वकप विजेता टीम के सदस्य कृष्णमाचारी श्रीकांत (K Srikkanth) ने खुलासा किया कि जब आर अश्विन उन्हें गेंदबाजी करने वाले थे, तब क्रिस गेल के पैर कांपने लगे थे. हिंदुस्तान टाइम्स की एक खबर के अनुसार उन्होंने चेन्नई में एक पुस्तक विमोचन कार्यक्रम के दौरान यह बात कही. श्रीकांत ने कहा, “क्रिस गेल चौके और छक्के लगा सकते हैं, लेकिन वे आर अश्विन को नहीं संभाल सकते. अश्विन को उन्हें आउट करने के लिए केवल चार गेंदों की जरूरत थी. जब अश्विन उन्हें गेंदबाजी करते थे, तो उनके पैर कांपने लगते थे.” Chris Gayle Legs Shaked facing R Ashwin.
अश्विन ने आईपीएल में गेल को पांच बार आउट किया और क्रिस गेल ने दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टी20 लीग में दिग्गज स्पिनर की 64 गेंदों का सामना करते हुए 53 रन बनाए. गेल ने अश्विन के खिलाफ आज तक केवल 3 छक्के ही बटोरे हैं. श्रीकांत ने अश्विन को चैंपियन गेंदबाज बनाने के लिए एमएस धोनी की सराहना की. उन्होंने कहा, “धोनी ने टी20 क्रिकेट में उनकी प्रतिभा को पहचाना और उन्हें मैच जीतने वाला गेंदबाज बनाया. इसके बाद उन्होंने वनडे और टेस्ट क्रिकेट में अपनी क्लास दिखाई. वह एक अच्छे बल्लेबाज भी थे.”
अश्विन ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा पिछले साल दिसंबर में कर दी थी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान तीसरे टेस्ट से पहले अश्विन ने अचानक रिटायरमेंट लेकर चौंका दिया था. टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले अश्विन ने 2010 में वनडे टीम में डेब्यू करते हुए 14 वर्ष तक भारतीय क्रिकेट के लिए अपनी सेवाएं दीं.
हालांकि अश्विन आईपीएल में अब भी अपना कमाल दिखाते नजर आएंगे. इस बार एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स ने मेगा नीलामी में उन्हें 9.75 करोड़ रुपये में सफलतापूर्वक खरीदा, जिसके बाद अश्विन फिर से टीम में शामिल हो गए हैं. चेन्नई सुपर किंग्स अपने आईपीएल 2025 अभियान की शुरुआत 23 मार्च को मुंबई इंडियंस के खिलाफ करेगी. अश्विन ने इसी मौके पर धोनी को थैक्यू भी कहा था. अश्विन ने खुलासा किया कि उन्होंने अपने 100वें टेस्ट के मौके पर धोनी का बुलाया था, लेकिन व्यस्तता के चलते वे नहीं आए, लेकिन चेन्नई फ्रेंचाइजी में शामिल कर उन्होंने उससे बड़ा गिफ्ट दे दिया है.
इसे भी पढ़ें: बिहार में होंगे इंडिया यथू गेम्स 2025, इन पांच शहरों में विकसित हो रहा खेल इंफ्रास्ट्रक्चर
इसे भी पढ़ें: IPL 2025: एक दो नहीं कुल 13 जगह होगी ओपनिंग सेरेमनी, ये सितारे लगाएंगे तड़का
इसे भी पढ़ें: रोहित शर्मा और संन्यास! अभी नहीं, बचपन के कोच ने बताया हिटमैन का आगे का प्लान, कहा- अभी ये काम बाकी है