25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में होंगे इंडिया यथू गेम्स 2025, इन पांच शहरों में विकसित हो रहा खेल इंफ्रास्ट्रक्चर

India Youth Games 2025: बिहार अगले महीने अप्रैल में 'खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2025' की मेजबानी करने जा रहा है. केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्रालय का यह प्रमुख आयोजन है. इसके जरिए बिहार देश के खेलो इंडिया मैप पर एक नया स्थान बनाएगा. पहली बार और ग्रीष्मकालीन ओलंपिक की तर्ज पर खेलो इंडिया पैरा गेम्स भी बिहार में आयोजित किए जाएंगे.

Audio Book

ऑडियो सुनें

India Youth Games 2025: पटना. इंडिया यथू गेम्स 2025 का आयोजन इस साल बिहार में होगा. बिहार के पांच जिले-पटना, राजगीर (नालंदा), भागलपुर, गया एवं बेगूसराय में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 का आयोजन किया जा रहा है. इसके तहत बेगूसराय में फुटबॉल, भागलपुर में बैडमिंटन के मैच प्रस्तावित हैं. सबसे अधिक खेलों की मेजबानी राजगीर खेल अकादमी में प्रस्तावित है. पटना,राजगीर,भागलपुर,गया और बेगूसराय में इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है. प्रस्तावित शहरों में खेल अधिसंरचनाओं का विकास तेजी से किया जा रहा है. बिहार के खेल और सामान्य प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. बी. राजेन्दर, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविंद्रन शंकरन एवं खेल निदेशक महेंद्र कुमार ने बेगूसराय और भागलपुर जिलों में ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स’ के तहत विकसित हो रहे खेल इंफ्रास्ट्रक्चर का दौरा किया.

दो खेलों की मेजबानी करेगा भागलपुर

खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के अंतर्गत भागलपुर में दो खेलों का आयोजन होना है. इसमें बैडमिंटन और तीरंदाजी शामिल हैं. इसके लिए तिथि तय कर ली गई है. 4 से 7 मई तक तीरंदाजी, जबकि 8 से 11 मई तक बैडमिंटन की प्रतियोगिता होगी. दोनों प्रतियोगिता में 64-64 राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हिस्सा लेने के लिए पहुंचेंगे. जिलाधिकारी नेबताया कि सैंडिस के मुख्य मैदान में तीरंदाजी जबकि इंडोर स्टेडियम में बैडमिंटन की प्रतियोगिता होगी. प्रत्येक खेल के लिए 19-19 सपोर्ट स्टाफ, तीरंदाजी के लिए 25 तथा बैडमिंटन के लिए 42 टेक्निकल पदाधिकारी भागलपुर आएंगे. दोनों खेल के लिए एक-एक कंपटीशन मैनेजर तथा एक-एक चीफ डी मिशन आएंगे. साथ ही राज्य मुख्यालय एवं केंद्र से लगभग 10 पदाधिकारी आएंगे.

राज्य में खेल इको सिस्टम विकसित कर रही है सरकार

राज्य में खेल इको सिस्टम विकसित करने की दिशा मे सरकार लगातार कार्य कर रही है. राज्य के हर जिले मे खेल अधिसंरचना विकसित किया जा रहा है. इस कड़ी में राज्य के बेगूसराय और भागलपुर मे खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लिए विकसित हो रहे इन्फरास्ट्रक्चर का मंगलवार को खेल विभाग के अधिकारियो की टीम ने निरीकण किया. टीम में विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ.बी राजेदर,राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविंदन शंकरन और खेल निदेशक महेद कुमार शामिल थे. इन अधिकारियों ने दोनों जिलों में जिला अधिकारियों और खेल पदाधिकारियों से मुलाकात की और निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की.

Also Read: बिहार के इन तीन और जिलों में खुलेंगे नए चिड़िया घर, इको-टूरिज्म को बढ़ाने का प्लान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel