Bihar Tourism: पटना. बिहार की राजधानी पटना और राजगीर के अलावा तीन और शहरों में नए चिड़ियाघर खोले जाएंगे. जिसमें सासाराम, गया और जमुई शामिल है. सहकारिता मंत्री डा. प्रेम कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि अररिया में भी चिड़ियाघर बन रहा है. पटना, राजगीर के बाद तीन नए जू खुलने के बाद राज्य में चिड़ियाघरों की संख्या 6 हो जाएगी। डा. प्रेम कुमार विधानसभा में सहकारिता, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन, गन्ना उद्योग और पशु एवं मत्स्य संसाधन विभागों के बजट भाषण पर बोल रहे थे.
बिहार को दो और जैविक उद्यान की आवश्यकता
उन्होंने कहा कि नए चिड़ियाघरों की स्थापना के बाद बिहार में इको-टूरिज्म को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है, साथ ही राज्य की समृद्ध वन्यजीव विरासत को संरक्षित करने और उसकी रक्षा करने में भी मदद मिलेगी. तमिलनाडु की आबादी केवल आठ करोड़ है और चार जैविक उद्यान हैं, जबकि बिहार में केवल दो हैं. पटना में संजय गांधी जैविक उद्यान और राजगीर चिड़ियाघर सफारी. जनसंख्या को ध्यान में रखते हुए, राज्य में दो और जैविक उद्यान स्थापित करना आवश्यक है.
राजगीर सफारी देखने अब तक 9 लाख पर्यटक पहुंचे
इसके अलावा पार्क शैक्षिक केंद्र के रूप में भी काम करेंगे, संरक्षण के महत्व और पर्यावरण की रक्षा की आवश्यकता के बारे में जागरुकता को बढ़ाया जाएगा. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार इको-टूरिज्म और वन्यजीवों के संरक्षण को बढ़ावा देने की दिशा में सक्रिय रूप से काम कर रही है. राजगीर में स्थापित राज्य की पहली चिड़ियाघर सफारी ने 2021 में अपनी स्थापना के बाद से 9 लाख से अधिक आगंतुकों को आकर्षित किया है. सरकार ने गया, जमुई और अररिया सहित विभिन्न जिलों में जैव विविधता पार्क भी स्थापित किए हैं.
Also Read: Made in Bihar: दुनिया में मेड इन बिहार की बढ़ी मांग, छपरा में बने रेल इंजन का होगा निर्यात

