36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

IPL 2021: कोलकाता भी नहीं रोक पाया चेन्नई का विजय अभियान, जाडेजा बने सीएसके की जीत के हीरो

इस रोमांचक मैच में आखिरी ओवर का आखिरी गेंद सभी के लिए कौतूहल का विषय बन गया था. जब एक ही गेंद पर जीत के लिए चेन्नई को एक रन चाहिए था.

अबुधाबी : रविंद्र जाडेजा की आक्रमक पारी की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर अपना जीत का सिलसिला जारी रखा. टॉस जीतकर कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. निर्धारित 20 ओवर में कोलकाता ने 171 रन बनाए और चेन्नई को जीत के लिए 172 रनों का लक्ष्य दिया. चेन्नई ने आखिरी गेंद पर 2 विकेट से जीत दर्ज की.

इस रोमांचक मैच में आखिरी ओवर का आखिरी गेंद सभी के लिए कौतूहल का विषय बन गया था. जब एक ही गेंद पर जीत के लिए चेन्नई को एक रन चाहिए था. उस समय क्रीज पर नये बल्लेबाज के तौर पर दीपक चाहर आए थे. चाहर ने एक अटपटा सा शॉट लगाया और एक रन के लिए दौड़ पड़े. रन पूरा करते ही चेन्नई जीत गयी और प्वाइंट टेबल में एक बार फिर पहले नंबर पर पहुंच गयी.

Also Read: IPL 2021: सीएसके का सबसे धुरंधर बल्लेबाज बना टीम के लिए परेशानी, धोनी के इस दोस्त का फॉर्म खराब

चेन्नई के लिए फॉफ डुप्लेसिस (30 गेंदों पर 44 रन) और रुतुराज गायकवाड़ (28 गेंदों पर 40 रन) ने पहले विकेट के लिए 74 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत दिलायी. मोईन अली ने 28 गेंदों पर 32 रन बनाये लेकिन वह जडेजा थे जिन्होंने मुश्किल परिस्थितियों में दो चौके और दो छक्के जड़े जिससे चेन्नई ने आठ विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया. केकेआर ने इससे पहले नियमित अंतराल में विकेट गंवाये.

उसके शीर्ष क्रम में केवल राहुल त्रिपाठी (33 गेंदों पर 45 रन) ही उपयोगी योगदान दे पाए. नितीश राणा (27 गेंदों पर नाबाद 37) और दिनेश कार्तिक (11 गेंदों पर 26 रन) के प्रयासों से केकेआर ने अंतिम तीन ओवरों में 44 रन जुटाये जिससे टीम ने छह विकेट पर 171 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया. चेन्नई को अंतिम दो ओवरों में 26 रन की दरकार थी. ऐसे में जडेजा ने प्रसिद्ध कृष्णा के 19वें ओवर की आखिरी चार गेंदों पर दो छक्के और दो चौके लगाये.

Also Read: IPL 2021: धोनी को गौतम गंभीर की बड़ी सलाह, प्लेऑफ में पहुंचने के बाद करना चाहिए ये काम

सुनील नारायण (41 रन देकर तीन) अंतिम ओवर करने आये जिसमें चेन्नई को चार रन चाहिए थे. नारायण ने बेहतरीन गेंदबाजी करके सैम करेन (चार) और जडेजा को आउट कर दिया लेकिन दीपक चाहर विजयी रन लेने में सफल रहे. चेन्नई की यह आईपीएल बहाल होने के बाद लगातार तीसरी जीत है जिससे उसके 10 मैचों में 16 अंक हो गये हैं. इस प्रकार चेन्नई प्लेऑफ में पहुंचने वाली दिल्ली कैपिटल्स के बाद दूसरी टीम बन गयी है.

चेन्नई ने 11वें ओवर में 100 का आंकड़ा छुआ. इसमें मोईन का योगदान भी था जिन्होंने लॉकी फर्गुसन पर चौका और छक्का लगाकर हाथ खोले थे. गायकवाड़ की तरह डुप्लेसिस भी अर्धशतक तक नहीं पहुंच पाए. फर्गुसन ने डीप प्वाइंट पर उनका अच्छा कैच लपका. डुप्लेसिस ने सात चौके जमाये. सुनील नारायण ने अंबाती रायुडु (नौ) का ऑफ स्टंप थर्राकर चेन्नई को दबाव में ला दिया. रन नहीं बन पाने के दबाव में मोईन ने अपना विकेट गंवा दिया.

Posted By: Amlesh Nandan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें