IPL 2021: सीएसके का सबसे धुरंधर बल्लेबाज बना टीम के लिए परेशानी, धोनी के इस दोस्त का फॉर्म खराब

Prabhat khabar Digital

आईपीएल (IPL) 2021 के दूसरे सीजन में आज एमएस धोनी के चेन्नई सुपरकिंग्स का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स से है. इस सीजन के पिछले दो मुकाबले चेन्नई ने जरूर जीत लिए हैं, लेकिन स्टॉर बल्लेबाजों का खराब फॉर्म धोनी के लिए चिंता का कारण है.

| Twitter

रैना की एक समय सीएसके के स्टार बल्लेबाजों में जिसकी गिनती होती थी, वह आज फॉर्म से जूझ रहे हैं. इस सीजन के दो मैचों में सुरेश रैना का प्रदर्शन कोइ खास नहीं रहा है. रितुराज गायकवाड़ काफी अच्छा खेल रहे हैं.

| Twitter

एस समय मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज सुरेश रैना को टीम की रीढ़ मानी जाती थी. वे मुश्किल से मुश्किल समय में भी टीम को जीत की ओर ले जाते थे. वहीं अभी खराब फॉर्म से जूझ रहे रैना के लिए गेंदबाजों को झेलना कठिन हो रहा है.

| Twitter

रैना एमएस धोनी के चहेते भी हैं. कई मौकों पर दोनों की दोस्ती देखने को मिली थी. पिछले साल यूएई में आयोजित आईपीएल को बीच में छोड़कर रैना स्वदेश लौट गये थे. उसके बावजूद उन्हें टीम में जगह दी गयी है और वे प्लेइंग इलेवन में भी शामिल हैं.

| Twitter

जानकारों का कहना है कि एक समय जो रैना टीम की सबसे मजबूत कड़ी के रूप में जाने जाते थे, वह आज टीम की कमजोरी बन गये हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके रैना से अभी भी घरेलु श्रृंखलाओं में काफी उम्मीदें हैं.

| Twitter

दूसरे सीजन में मुंबई के खिलाफ खेले पहले मुकाबले में रैना ने केवल 4 रन बनाए. उन्होंने 6 गेंद का सामना किया और एक चौका जड़ा. रैना बोल्ट की गेंद पर राहुल चहर के हाथों कैच हुए. इस समय टीम को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी.

| Twitter

वहीं, दूसरे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ रैना नॉटआउट रहे. हालांकि उन्होंने 10 गेंद में 17 रन ही बनाए. एमएस धोनी के साथ पार्टनरशिप में उन्होंने आरसीबी के खिलाफ चेन्नई को जीत दिलायी. इस मैच में चेन्नई 6 विकेट से जीता था.

| Twitter