IPL-2021 Auction: चेन्नई में IPL नीलामी 2021 शुरू होने में अब कुछ ही घंटे का वक्त बाकी है. IPL के 14वें सीजन की नीलामी के लिए कुल 292 खिलाड़ियों को सूचीबद्ध किया गया है, जिनमें से 164 भारतीय और 125 विदेशी हैं. नीलामी में तीन एसोसिएट खिलाड़ी भी होंगे. वही इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम और पांच बार खिताब पर कब्जा जमा चुकी मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) पर इस सीजन में सबकी नजर रहने वाली है. आइपीएल के इस ऑक्शन में मुंबई की टीम युवा खिलाड़ियों पर दाव लगा सकती है.
बता दें कि पांच बार की IPL के खिताब पर कब्जा जमा चुके मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने इस साल भी अपने कोर टीम को रिटेन किया है. मुंबई की टीम ने पिछले सीजन के बाद अपने कुछ खिलाड़ियों को रिलीज भी किया था. खिलाड़ियों को रिलीज करने के बाद ही मुंबई की टीम में कुछ जगह खाली हुई थी. इस ऑक्शन में मुंबई की टीम के पास पर्स में 15.35 करोड़ रूपये थें. ऐसे मे मुंबई की टीम ने काफी सोच समझ कर टीम का चयन करना होगा. इस ऑक्शन में मुंबई की टीम में उसे अपनी टीम पूरी करने के लिए सात खिलाड़ियों की जरूरत और पड़ने वाली है.
मुंबई की टीम इन खिलाड़ियों पर लगा सकती है दाव - जई रिचर्डसन, रिले मेरेडिथ, जेसन बेहरेनडॉफ, काइल जैमीसन, नाथन-कुल्टर नाइल, अर्जुन तेंदुलकर, टॉम कुरेन
वहीं इस बात के भी पूरे कयास लगाये जा रहे हैं कि मुंबई की टीम में सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर भी शामिल हो सकते हैं. ऑक्शन के पहले अर्जुन मुंबई की जर्सी में नजर आये थें. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ग्लेन मैक्सवेल और इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर मोईन अली पर गुरुवार को यहां होनेवाली इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) की खिलाड़ियों की नीलामी के दौरान बड़ी बोली लगने की उम्मीद है.
मालूम हो कि आईपीएल के इस सीजन के पहले मुंबई इंडियंस ने अपने सबसे अनुभवी खिलाड़ी लसिथ मलिंगा को रिलीज कर दिया था. मलिंगा के साथ मुंबई ने 7 खिलाड़ियों को रिलीज किया था. IPL के 14वें सीजन के शुरू होने से पहले मुंबई ने अपने टीम से चार पेसर लसिथ मलिंगा, मिशेल मैक्लेघन, जेम्स पैटिन्सन और नाथन कूल्टर नील को रिलीज किया था.