13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सूर्यकुमार अभी फिट नहीं, जांच के लिए NCA पहुंचे हार्दिक पांड्या, एशिया कप के लिए कैसी है टीम इंडिया की अपडेट

Indian Team update for Asia Cup 2025 : एशिया कप 2025 से पहले भारतीय टीम के खिलाड़ी बेंगलुरु स्थित एनसीए में फिटनेस टेस्ट दे रहे हैं. हार्दिक पंड्या का दो दिवसीय फिटनेस टेस्ट आज से शुरू हुआ है, जिसकी रिपोर्ट अहम होगी. कप्तान सूर्यकुमार यादव अभी पूरी तरह फिट नहीं हैं और एनसीए में रिहैब पर काम कर रहे हैं.

Indian Team update for Asia Cup 2025 : एशिया कप के लिए भारतीय टीम अब अपने कील कांटे दुरुस्त कर रही है. कप्तान हों या पूर्व कप्तान सबकी हाजिरी बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी (एनसीए) लगवाई जा रही है. दुबई में चैपियंस ट्रॉफी की विजेता भारतीय टीम एशिया कप को भी जीतने के लिए पूरा जोर लगाना चाहेगी. इसीलिए हार्दिक पांड्या एशिया कप से पहले एनसीए में आज से का फिटनेस टेस्ट शुरू हो रहा है, जो दो दिनों तक चलेगा. इस टेस्ट की रिपोर्ट पर सभी की नजरें होंगी, क्योंकि पास होने के बाद ही उनके लिए एशिया कप खेलने का रास्ता साफ होगा. साथ ही कैप्टन सूर्यकुमार के फिटनेस पर भी बीसीसीआई की नजर है, हालांकि वे अभी फिट नहीं हैं. 

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भी एशिया कप से पहले एनसीए पहुंचे हैं. उनका रूटीन फिटनेस असेसमेंट 11 और 12 अगस्त को होगा. भारतीय टीम के पूर्व कप्तान मिड जुलाई से मुंबई में ट्रेनिंग कर रहे हैं. पंड्या ने 2024 टी-20 वर्ल्ड कप और 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की सीमित ओवरों की सफलता में अहम योगदान दिया था. अब भारत को उनसे उम्मीद है कि वह एशिया कप और अगले साल भारत और श्रीलंका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में भारत के अहम खिलाड़ी साबित होंगे.

सूर्यकुमार यादव फिलहाल फिट नहीं

टी-20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव अब तक पूरी तरह फिट नहीं हुए हैं. उन्होंने जून में जर्मनी के म्यूनिख में स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी करवाई थी और अगले एक हफ्ते तक एनसीए में रहकर फिजियो और मेडिकल टीम की देखरेख में फिटनेस पर काम करेंगे. उन्होंने एनसीए में चेक-इन किया था, जिससे यह अटकलें लगाई जाने लगीं कि वह पुरुष एशिया कप से पहले पूरी तरह फिट हो जाएंगे. हालांकि, उसी  रिपोर्ट के अनुसार, सूर्यकुमार के पूरी तरह फिट होने के लिए एनसीए में एक और हफ्ता बिताने की उम्मीद है. वह फिजियो और मेडिकल टीम की निगरानी में ट्रेनिंग करेंगे. 

भारतीय टी20 कप्तान के टूर्नामेंट से पहले फिट होकर टीम की कमान संभालने की उम्मीद है. पिछले हफ्ते सूर्यकुमार ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह एनसीए लौटते दिखे. सूर्यकुमार आखिरी बार आईपीएल 2025 सीज़न में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते दिखे थे. वह बल्ले से शानदार रहे, 717 रन बनाकर सीज़न के दूसरे सबसे बड़े रन-स्कोरर रहे, उनसे आगे सिर्फ गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन रहे, जिन्होंने ऑरेंज कैप जीती.

श्रेयस अय्यर को मिलेगा मौका?

वहीं पंजाब को फाइनल में पहुंचाने वाले श्रेयस अय्यर ने 27 से 29 जुलाई के बीच एनसीए में अपना फिटनेस असेसमेंट पूरा कर लिया है. आईपीएल में शानदार प्रदर्शन और मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट में धुआंधार पारियों के बावजूद उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ भारत की पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में जगह नहीं मिली. श्रेयस अय्यर ने दिसंबर 2023 के बाद से भारत के लिए कोई टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है. हालांकि अब देखना होगा कि चैंपियंस ट्रॉफी विजेता टीम के सदस्य रहे अय्यर को एशिया कप के लिए भारत की टी20 टीम में उनकी जगह पर चयनकर्ता उनके प्रदर्शन का इनाम देते हैं या नहीं.

एशिया कप में भारत का शेड्यूल

एशिया कप 9 सितंबर से शुरू होगा और भारत अपना पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलेगा.भारत और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को एशिया कप में भिड़ंत तय है. भारत की मेजबानी में 9 से 28 सितंबर तक यूएई में होने वाले इस टूर्नामेंट में दोनों टीमें ग्रुप ए में हैं और संभव है कि वे तीन बार आमने-सामने हों. इस टूर्नामेंट का फाइनल 28 सितंबर को खेला जाएगा. 

ये भी पढ़ें:-

बेटियों ने रचा इतिहास, 20 साल बाद एशिया कप खेलेगी भारतीय टीम, AIFF ने बरसाए लाखों रुपये

सलमान खान का बड़ा खुलासा, IPL टीम खरीदने का बहुत पहले ऑफर हुआ था, लेकिन उस वक्त…

मासूम सी ख्वाहिश- आपको IPL के अगले सीजन भी खेलना होगा, धोनी ने दिया ऐसा दिल दुखाने वाला जवाब

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel