19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विराट कोहली को 7 बार आउट करने वाला इंडियन स्टार टीम से गायब, कहा- एक बार जब आप…

Virat Kohli News: भारतीय टीम एक बड़े बदलाव के दौर से गुजर रही है. टीम इंडिया के दो स्टार खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा के टेस्ट और टी20 आई से संन्यास ले लिया है. टीम में नये खिलाड़ियों को खूब मौके दिए जा रहे हैं. ऐसे में अनुभवी तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने स्पष्ट तौर पर कहा कि जब आप 32-33 साल के हो जाते हैं तो टीम में शामिल होने की बात नहीं कर सकते, क्योंकि युवा खिलाड़ियों को भी मौके मिलने चाहिए.

Virat Kohli News: विराट कोहली का विकेट किसी भी गेंदबाज के लिए बेशकीमती होता है. महान जेम्स एंडरसन ने भी एक बार कहा था कि कोहली गेंदबाजी करने वाले सबसे कठिन बल्लेबाजों में से एक हैं. रन बनाने की उनकी क्षमता के अलावा, वह मैदान पर जो आभा लेकर आते हैं, वह भी मायने रखता है. फिर भी ऐसे क्षमता वाले बल्लेबाज कोहली का भारतीय गेंदबाज संदीप शर्मा के खिलाफ आश्चर्यजनक रूप से खराब रिकॉर्ड है. भारत के लिए केवल दो टी20 मैच खेलने वाले, लेकिन आईपीएल में अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाज ने कोहली को 18 पारियों में सात बार आउट किया है. कोहली का उनके खिलाफ औसत सिर्फ 18.85 है. 32 वर्षीय संदीप ने आखिरी बार आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेला था. Indian star who got Virat Kohli out 7 times is missing from team said this

आईपीएल में शानदार हैं संदीप शर्मा के आंकड़े

आईपीएल में संदीप शर्मा के आंकड़े 137 मैचों में 20.83 की स्ट्राइक रेट से 146 विकेट हैं. हाल ही में, उन्होंने 2025 में जिम्बाब्वे के खिलाफ आखिरी बार खेलने के बाद से भारत में जगह न मिलने के बारे में खुलकर बात की. उनसे पूछा गया, ‘क्या आपको अभी भी लगता है कि आपमें भारतीय टी20I टीम में जगह बनाने के लिए पर्याप्त ऊर्जा है?’ जवाब में उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि मैंने ऐसा किया है, लेकिन साथ ही, मुझे व्यक्तिगत रूप से लगता है कि भारतीय सर्किट में एक बार जब आप 32 या 33 साल के हो जाते हैं, भले ही आप अच्छा प्रदर्शन कर रहे हों, लोग वास्तव में आपकी ओर ध्यान नहीं देते. लोग हमेशा युवा खिलाड़ियों को तरजीह देते हैं और ऐसा ही होना भी चाहिए.’

युवा खिलाड़ी लंबे समय तक दे सकते हैं टीम का साथ

संदीप ने क्रिकट्रैकर को बताया, ‘अगर कोई मुझसे पूछे, भले ही मैं चयनकर्ता होता और आप मुझसे पूछते कि मैं किसे चुनूंगा, हर्षित राणा या संदीप शर्मा, अगर दोनों का प्रदर्शन एक जैसा है – तो मैं हमेशा हर्षित राणा को चुनूंगा. क्योंकि उसके आगे यही भविष्य है. अगर वह जम गया, तो वह आपको 5-7 साल तक अच्छी तेज गेंदबाजी दे सकता है.’ उन्होंने कहा, ‘अगर आपके पास एक 33 साल का खिलाड़ी है जो इसी तरह का प्रदर्शन कर रहा है, तो वह आपको ज्यादा से ज्यादा 2-3 साल तक ही बेहतरीन क्रिकेट दे सकता है, और फिर क्या? लेकिन अगर आप वो 2-3 साल किसी युवा खिलाड़ी को निखारने के लिए देते हैं, तो वह व्यक्ति आपको सभी फॉर्मेट में 7-8 साल तक अच्छा क्रिकेट खेल सकता है. इसलिए, आपको युवा खिलाड़ी को चुनना चाहिए.’

संदीप खुद भी युवा खिलाड़ी को चुनते

संदीप ने यह भी स्वीकार किया कि वह युवा खिलाड़ियों से ‘बेहतर प्रदर्शन’ नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘अगर कोई स्पष्ट रूप से दूसरों से बेहतर प्रदर्शन कर रहा है, तो यह एक अलग मामला है. लेकिन जैसा आपने कहा – फ्यूल – जाहिर है मैं इसके बारे में सोचता हूं और मैं तैयारी और कड़ी मेहनत कर रहा हूं, लेकिन अगर आप आईपीएल को देखें, तो मैं इन खिलाड़ियों से बहुत ज्यादा बेहतर प्रदर्शन नहीं कर रहा हूं. अगर प्रदर्शन समान रहे, तो मैं कहूंगा कि हर्षित राणा या प्रसिद्ध कृष्णा जैसे किसी खिलाड़ी को या किसी अन्य युवा खिलाड़ी को चुनें. अभी, हमारे भारतीय सर्किट में, कुछ बहुत अच्छे युवा तेज गेंदबाज उभर रहे हैं. इसलिए जाहिर है, अगर मैं चयनकर्ता होता, तो मैं उन्हें चुनता.’

ये भी पढ़ें…

‘पंत ही एकमात्र मैच विजेता हैं’, रोहित, कोहली के संन्यास के बाद पूर्व इंग्लिश स्टार का दावा

BCCI को बहुत की जल्द मिलेगा नया अध्यक्ष, सचिव देवजीत सैकिया ने खोला पत्ता

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel