Indian Cricketer At Ram Mandir: उत्तर प्रदेश टी20 लीग का रोमांच मैदान पर देखने को मिल रहा है. लेकिन क्रिकेट से इतर खिलाड़ी धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहरों से भी जुड़ाव बनाए हुए हैं. इसी कड़ी में लखनऊ से अयोध्या पहुंचे प्रियम गर्ग, करण शर्मा और तेज गेंदबाज अंशुल चौधरी ने भगवान रामलला और हनुमानगढ़ी में दर्शन कर आशीर्वाद लिया. तीनों खिलाड़ियों का मंदिर परिसर में गर्मजोशी से स्वागत किया गया और उन्होंने मंदिर निर्माण की भव्यता के बारे में विस्तार से जानकारी ली.
अयोध्या में क्रिकेटरों ने किए दर्शन
क्रिकेटरों ने अयोध्या पहुंचकर पहले हनुमानगढ़ी में भगवान बजरंगबली का पूजन किया और उसके बाद राम जन्मभूमि परिसर जाकर रामलला के दर्शन किए. इस दौरान मंदिर के पुजारियों ने उन्हें आशीर्वाद दिया. राम मंदिर ट्रस्ट की ओर से तीनों खिलाड़ियों का पारंपरिक तरीके से स्वागत भी किया गया. खिलाड़ियों ने मंदिर निर्माण और परिसर के विकास कार्यों को नजदीक से देखा और भव्यता की प्रशंसा की.
करण शर्मा अनुभवी ऑलराउंडर
घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में बड़ा नाम बनाने वाले करण शर्मा भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी खेल चुके हैं. वह तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी20) में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. करण शर्मा का आईपीएल करियर बेहद सफल रहा है. 2009 से 2025 तक खेले 90 मैचों में उन्होंने 83 विकेट झटके. इस दौरान वह आरसीबी, एसआरएच, मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स जैसी दिग्गज फ्रेंचाइजियों का हिस्सा रहे. सबसे खास बात यह है कि करण अपने करियर में चार बार आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाली टीम का हिस्सा बने हैं. वर्तमान में वह यूपी टी20 लीग में नोएडा किंग्स की ओर से खेल रहे हैं.
प्रियम गर्ग उभरता सितारा
लखनऊ फॉल्कन्स का हिस्सा बने प्रियम गर्ग उत्तर प्रदेश क्रिकेट का उभरता सितारा हैं. 2020 में उन्होंने भारत अंडर-19 टीम की कप्तानी की थी और टीम को फाइनल तक पहुंचाया. हालांकि खिताबी मुकाबले में भारत को बांग्लादेश से हार का सामना करना पड़ा था. प्रियम को 2022 में आईपीएल फ्रेंचाइज़ी सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा था, लेकिन अगले सीजन में उन्हें रिलीज कर दिया गया. घरेलू क्रिकेट में उनका प्रदर्शन काफी प्रभावशाली रहा है. उन्होंने 34 प्रथम श्रेणी मैचों में 7 शतक और 10 अर्धशतक की मदद से 2,095 रन बनाए हैं, जिसमें 206 रन का सर्वश्रेष्ठ स्कोर शामिल है. इसके अलावा 46 लिस्ट-ए मैचों में उनके नाम 1,441 रन (3 शतक, 7 अर्धशतक) दर्ज हैं, जबकि 51 टी20 मुकाबलों में उन्होंने 821 रन बनाए हैं.
उत्साह और आस्था का मेल
यूपी टी20 लीग केवल क्रिकेट का मंच ही नहीं, बल्कि खिलाड़ियों के लिए सांस्कृतिक और धार्मिक जुड़ाव का अवसर भी लेकर आई है. अयोध्या में खिलाड़ियों का दर्शन करना इस बात का संकेत है कि खिलाड़ी न सिर्फ खेल के जरिए बल्कि समाज और परंपराओं से भी जुड़े रहते हैं. प्रियम गर्ग और करण शर्मा जैसे क्रिकेटरों का यह दौरा प्रशंसकों के लिए खास रहा, जिससे खेल और आस्था का संगम और भी मजबूत हुआ है.
ये भी पढ़ें-
पुजारा के संन्यास पर सचिन से लेकर रैना तक दिग्गजों ने दी प्रतिक्रिया, BCCI का पोस्ट हो रहा वायरल
सौरव गांगुली बने नए मुख्य कोच, इस टीम के साथ निभाएंगे जिम्मेदारी
टीम इंडिया और Dream 11 का रिश्ता टूटा! छोड़ी जर्सी की स्पॉन्सरशिप, BCCI को नए स्पॉन्सर की तलाश

