Dream 11 Quit from Team India Title Sponsorship: भारत की क्रिकेट टीम को एशिया कप 2025 से ठीक 16 दिन पहले बड़ा झटका लगा है. फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म ड्रीम11 (Dream11) ने भारतीय टीम की जर्सी स्पॉन्सरशिप से पीछे हटने का फैसला लिया है. यह खबर उस समय सामने आई है जब संसद ने हाल ही में ‘प्रमोशन एंड रेग्युलेशन ऑफ ऑनलाइन गेमिंग बिल’ पास किया है. इस बिल में ऑनलाइन फैंटेसी स्पोर्ट्स और सट्टेबाजी जैसी गतिविधियों को बैन कर दिया गया है. ऐसे में ड्रीम11 अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के साथ अपना करार जारी नहीं रखना चाहता.
ड्रीम11 ने क्यों छोड़ी स्पॉन्सरशिप?
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि ड्रीम11 अब भारतीय टीम की जर्सी का मुख्य स्पॉन्सर नहीं रहेगा. संसद द्वारा पास किए गए बिल में साफ तौर पर कहा गया है कि देश में फैंटेसी स्पोर्ट्स और ऑनलाइन बेटिंग प्लेटफॉर्म्स पर प्रतिबंध होगा. ऐसे हालात में कंपनी के लिए आगे जुड़ना मुश्किल हो गया है. NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, ड्रीम11 “डील को जारी रखने के लिए तैयार नहीं है” और इस वजह से उसने पीछे हटने का मन बना लिया है. हालांकि अभी तक बीसीसीआई और ड्रीम11 दोनों की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.
कानून से ऊपर कुछ नहीं
BCCI के सचिव देवजीत सैकिया ने साफ कहा कि बोर्ड हमेशा देश के कानून और नीतियों का पालन करेगा. उन्होंने बयान देते हुए कहा “अगर यह अनुमति योग्य नहीं है तो हम कुछ भी ऐसा नहीं करेंगे. बीसीसीआई हर नीति और कानून का पालन करेगा जिसे केंद्र सरकार बनाती है.” इसका मतलब यह है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड अब इस डील को आगे नहीं बढ़ा सकता और उसे नए स्पॉन्सर की तलाश करनी होगी. एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट से पहले यह स्थिति टीम इंडिया के लिए असामान्य है.
नए स्पॉन्सर की तलाश में BCCI
रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि बीसीसीआई जल्द ही जर्सी स्पॉन्सरशिप के नए अधिकारों के लिए बोली मंगवा सकता है. लेकिन समस्या यह है कि टूर्नामेंट शुरू होने में अब बहुत कम समय बचा है. इस वजह से यह संभावना भी जताई जा रही है कि अगर सौदा समय पर नहीं हुआ तो भारत एशिया कप में बिना किसी लीड जर्सी स्पॉन्सर के उतर सकता है. यह स्थिति भारतीय क्रिकेट के इतिहास में शायद पहली बार देखने को मिलेगी जब टीम इंडिया इतनी बड़ी प्रतियोगिता में बिना किसी मुख्य ब्रांड के साथ खेलेगी. जर्सी स्पॉन्सर न केवल टीम की पहचान होते हैं बल्कि बीसीसीआई की बड़ी आय का हिस्सा भी होते हैं.
एशिया कप में भारत का शेड्यूल
एशिया कप 2025 का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में होने जा रहा है. टूर्नामेंट की शुरुआत 9 सितंबर से होगी. भारत अपना पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलेगा. इसके बाद 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला होगा, जिस पर दुनियाभर की नजरें टिकी होंगी. भारत का तीसरा ग्रुप मैच 19 सितंबर को ओमान के खिलाफ होगा. इस बार भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे. फैंस को उम्मीद है कि वे एशिया कप में अपनी कप्तानी और बल्लेबाजी दोनों से टीम को आगे ले जाएंगे.
ये भी पढ़ें-
AUS vs SA: साउथ अफ्रीका को करारी शिकस्त, ऑस्ट्रेलिया के सामने घुटने टेके, टीम इंडिया का रिकॉर्ड टूटा
Cheteshwar Pujara Net Worth: भारतीय खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा की कमाई सुनकर चौंक जाएंगे आप, जानिए

