13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुजारा के संन्यास पर सचिन से लेकर रैना तक दिग्गजों ने दी प्रतिक्रिया, BCCI का पोस्ट हो रहा वायरल

Cheteshwar Pujara Retirement: भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया. सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, सहवाग, सुरेश रैना व बीसीसीआई ने उनके साहस, धैर्य और योगदान को याद किया.

Cheteshwar Pujara Retirement: भारतीय टेस्ट क्रिकेट के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में से एक, चेतेश्वर पुजारा ने रविवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी. उनके संन्यास के बाद पूरे भारतीय क्रिकेट जगत में भावनाओं की लहर दौड़ गई और दिग्गजों से लेकर उनके साथी खिलाड़ियों तक सभी ने उनकी महानता, धैर्य और टीम के प्रति समर्पण को सलाम किया.

पुजारा ने भारत के लिए 103 टेस्ट मैचों में 43.60 की औसत से 7195 रन बनाए और कई यादगार पारियां खेलीं. वह हमेशा अपने शांत स्वभाव, मजबूत तकनीक और कठिन परिस्थितियों में टीम के लिए खड़े रहने के लिए जाने जाते रहे.

सचिन तेंदुलकर ने किया भावुक पोस्ट

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने पुजारा को लेकर अपने भाव साझा किए. उन्होंने कहा कि पुजारा का तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करना हमेशा सुकून देने वाला रहा. सचिन ने खासतौर पर 2018 की ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का जिक्र किया, जिसमें पुजारा के योगदान को भारत की ऐतिहासिक जीत का स्तंभ बताया. तेंदुलकर के अनुसार, दबाव की स्थिति में संयम और तकनीक के साथ खेलने की पुजारा की क्षमता भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक ले गई.

युवराज सिंह ने किया जज्बे को सलाम

टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने पुजारा के जुझारूपन की प्रशंसा करते हुए लिखा कि जब तूफान आया तो पुजारा डटे रहे और जब उम्मीदें कम हो रही थीं तब उन्होंने अपने साहस का परिचय दिया. वहीं, पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने कहा कि पुजारा ने हमेशा अपना मन, शरीर और आत्मा देश के लिए समर्पित कर दिया. युवराज के मुताबिक, पुजारा का करियर आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा रहेगा.

लक्ष्मण और कुंबले की भावुक प्रतिक्रिया

पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने पुजारा के साहस और धैर्य की मिसाल देते हुए गाबा टेस्ट की चोटों का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि पुजारा उस क्रिकेटर का प्रतीक हैं जो देश के लिए अपना सब कुछ झोंक देता है.

वहीं, पूर्व कोच अनिल कुंबले ने उन्हें भारतीय क्रिकेट का महान दूत बताते हुए कहा कि पुजारा ने हमेशा टीम को प्राथमिकता दी. कुंबले ने यह भी लिखा कि उनके साथ काम करना सौभाग्य की बात थी और उन्हें व उनके परिवार को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं.

रहाणे, सहवाग और रैना ने साझा की यादें

लंबे समय तक पुजारा के साथी रहे अजिंक्य रहाणे ने उनके साथ बिताए पलों को याद किया और कहा कि उन खास टेस्ट जीतों को हमेशा संजोकर रखेंगे.

पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने पुजारा के धैर्य और कड़ी मेहनत की सराहना की और उन्हें भारतीय क्रिकेट का प्रेरणास्रोत बताया.

 सुरेश रैना ने पुजारा को “एक दिग्गज” करार देते हुए कहा कि उनका करियर भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को अनगिनत सुखद यादें देकर गया है.

BCCI का सम्मान

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने पुजारा को भारतीय बल्लेबाजी का मजबूत स्तंभ बताया और कहा कि उन्होंने टेस्ट क्रिकेट की असली भावना को जिया. बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने लिखा कि पुजारा ने पारंपरिक मूल्यों के साथ भी शीर्ष स्तर पर सफलता हासिल कर दिखाया.

इरफान पठान का पोस्ट

पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने कहा कि पुजारा की सबसे बड़ी खूबी उनका डिफेंस था, जिसमें उनकी आक्रामकता झलकती थी. उन्होंने कहा कि पुजारा का नाम हमेशा उनके साहसिक खेल के लिए याद किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

Cheteshwar Pujara Retirement: जब तूफान आया तब…कोच गंभीर ने पुजारा के विदाई पर किया पोस्ट, हो रहा वायरल

पुजारा की वो पारियां जिन्होंने बटोरी सुर्खियां, SENA देशों में लहराया भारत का परचम

Cheteshwar Pujara Net Worth: भारतीय खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा की कमाई सुनकर चौंक जाएंगे आप, जानिए

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel