Sourav Ganguly Became Head Coach: भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल कप्तानों में से एक और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली को रविवार को साउथ अफ्रीका की टी20 लीग एसए20 टीम प्रिटोरिया कैपिटल्स का मुख्य कोच नियुक्त किया गया. यह उनके कोचिंग करियर की पहली पारी होगी. गांगुली इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज जोनाथन ट्रॉट की जगह लेंगे, जिन्होंने शनिवार को अपने पद से इस्तीफा दिया था.
पहली बार किसी टीम के मुख्य कोच बने गांगुली
सौरव गांगुली का यह कदम खास इसलिए भी है क्योंकि यह पहली बार होगा जब वे किसी क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के तौर पर जिम्मेदारी निभाएंगे. 2018 से 2019 के बीच गांगुली आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के टीम निदेशक रह चुके हैं. हालांकि बीसीसीआई अध्यक्ष बनने के बाद उन्होंने यह पद छोड़ दिया था. गांगुली अपने लंबे करियर में भारतीय टीम को नई दिशा देने के लिए जाने जाते हैं और अब उनकी कोचिंग स्किल्स पर सबकी नजरें रहेंगी.

प्रिटोरिया कैपिटल्स ने किया बदलाव
प्रिटोरिया कैपिटल्स ने हाल ही में खत्म हुए SA20 2025 सीजन में निराशाजनक प्रदर्शन किया. टीम 10 ग्रुप मैचों में से केवल दो जीत पाई और नॉक-आउट में जगह बनाने से चूक गई. नतीजतन, फ्रेंचाइजी तालिका में छह टीमों में से पांचवें स्थान पर रही. इस असफलता के बाद कोचिंग स्टाफ में बदलाव की संभावना जताई जा रही थी और आखिरकार ट्रॉट के इस्तीफे के साथ गांगुली को टीम की कमान सौंपी गई. फ्रेंचाइजी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर गांगुली का स्वागत करते हुए कहा, “हमें सौरव गांगुली को अपना नया मुख्य कोच घोषित करते हुए बेहद खुशी हो रही है.”
JSW स्पोर्ट्स से गहरा नाता
प्रिटोरिया कैपिटल्स का मालिकाना हक जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स के पास है, जो आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स का भी सह-मालिक है. गांगुली का इस फ्रेंचाइजी ग्रुप से पुराना रिश्ता रहा है. पिछले साल उन्हें जेएसडब्ल्यू का क्रिकेट निदेशक नियुक्त किया गया था. ऐसे में गांगुली के कोच बनने से फ्रेंचाइजी को उम्मीद है कि उनका अनुभव और नेतृत्व क्षमता टीम को नई दिशा देंगे और आगामी सीजन में बेहतर प्रदर्शन देखने को मिलेगा.
गांगुली का यह नया रोल क्रिकेट फैंस के बीच काफी उत्साह पैदा कर रहा है. भारतीय टीम को आक्रामक और आत्मविश्वासी बनाने वाले “दादा” अब कोचिंग की पिच पर अपने अनुभव का जलवा दिखाने को तैयार हैं.
ये भी पढ़ें-
टीम इंडिया और Dream 11 का रिश्ता टूटा! छोड़ी जर्सी की स्पॉन्सरशिप, BCCI को नए स्पॉन्सर की तलाश
AUS vs SA: साउथ अफ्रीका को करारी शिकस्त, ऑस्ट्रेलिया के सामने घुटने टेके, टीम इंडिया का रिकॉर्ड टूटा
Cheteshwar Pujara Net Worth: भारतीय खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा की कमाई सुनकर चौंक जाएंगे आप, जानिए

