India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के हाई-वोल्टेज मुकाबले में बाबर आजम पहले 10 ओवर में ही आउट होकर पवेलियन लौट गए. हार्दिक पांड्या की गेंद पर आउट होने से पहले बाबर ने पांच बेहतरीन चौके लगाए. पाकिस्तान के इस दिग्गज खिलाड़ी ने अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठाया और केएल राहुल को एक आसान कैच थमा दिया. हार्दिक ने बाबर को आउट करने के बाद शानदार अंदाज में जश्न मनाया. बाबर ने खेल की शुरुआत बहुत अच्छी की. उन्होंने अपने स्ट्रोक्स की टाइमिंग बहुत बढ़िया रखी. न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले मैच की तुलना में उनके शुरुआती बाउंड्रीज में काफ़ी सुधार हुआ, लेकिन वह बड़ी पारी नहीं खेल पाए.
हार्दिक की जाल में फंस गए बाबर आजम
नौवें ओवर में गेंदबाजी करते हुए पांड्या को बाबर ने शानदार कवर ड्राइव लगाया. हालांकि, एक गेंद बाद ही पांड्या ने अपना बदला ले लिया. पांड्या ने थोड़ी धीमी गेंद फेंकी, जिससे बाबर को फिर से ड्राइव मारने का मौका मिला. इस बार बाबर सही टाइमिंग से नहीं खेल पाए, बल्कि गेंद बल्ले के किनारे से लग गई, जिसे विकेटकीपर राहुल ने आसानी से लपक लिया. पांड्या ने एक बार फिर उत्साह बढ़ाया और बाबर को विदाई दी तथा उसके बाद अपने साथियों के साथ जश्न मनाया.
This celebration of Hardik Pandya after taking Babar Azam wicket 🗿pic.twitter.com/wOtOdGDmYT
— 𝙼𝚛.𝚅𝚒𝚕𝚕𝚊 (@Shivayaaah) February 23, 2025
BYE BYE FROM HARDIK PANDYA FOR BABAR AZAM 🥶🔥 pic.twitter.com/GYq8Jha1WT
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 23, 2025
अक्षर पटेल ने इमाम उल हक को किया रन आउट
बाबर के आउट होने के तुरंत बाद, उनके सलामी जोड़ीदार इमाम-उल-हक ने भी यही किया. फखर जमान के चोटिल होने के बाद पाकिस्तान टीम में वापस आए इमाम को क्रीज पर खेलने में मजा नहीं आया. बाबर ने कुछ बाउंड्री तो लगाई, लेकिन इमाम रन नहीं बना पाए. 25 गेंदों पर 10 रन बनाकर इमाम ने 10वें ओवर में कुलदीप यादव की गेंद पर मुश्किल से एक रन लेने की कोशिश की. हालांकि, अक्षर पटेल की तेज थ्रो नॉन-स्ट्राइकर छोर पर सीधे स्टंप पर लगी और इमाम आउट हो गए.
भारत ने पाकिस्तान को 241 पर किया ढेर
न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला मैच हारने के बाद पाकिस्तान जीत के लिए बेताब है. दूसरी ओर, टीम इंडिया जीत के साथ नॉकआउट चरण के लिए क्वालीफिकेशन को लगभग पक्का कर सकती है. भारतीय गेंदबाजों ने अपनी शानदार गेंदबाजी जारी रखी और पाकिस्तान को 50 ओवर से पहले ही 241 के स्कोर पर ढेर कर दिया. पाकिस्तान की ओर से केवल साउद शकील की अर्धशतक लगा पाए. शकील ने 62 रनों की पारी खेली. कुलदीप ने 3 और हार्दिक ने दो विकेट चटकाए.
