14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

India vs England,1st Test : पहले टेस्ट से आउट हुए अक्षर पटेल, जानें वजह

India vs England, 1st Test : भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच चेन्नई के चेपक स्टेडियम में खेला जा रहा है. मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. india vs england 1st test 2021 live cricket score

India vs England, 1st Test : भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच चेन्नई के चेपक स्टेडियम में खेला जा रहा है. मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. इसी बीच आपको बता दें कि स्पिन गेंदबाजी हरफनमौला अक्षर पटेल बायें घुटने में दर्द के कारण इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं.

बायें हाथ के स्पिनर शाहबाज नदीम और लेग स्पिनर दीपक चाहर को स्टैंडबाय खिलाड़ियों की सूची से मुख्य टीम में शामिल किया गया है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव जय शाह ने इस बाबत एक विज्ञप्ति जारी की है जिसमें कहा है कि अक्षर पटेल इंग्लैंड के खिलाफ पेटीएम टेस्ट श्रृंखला के पहले मैच से बाहर हो गए हैं. गुरूवार को टीम के वैकल्पिक अभ्यास सत्र के दौरान उनके बायें घुटने में दर्द था.

Also Read: India Vs England 1st Test Match LIVE Cricket Score : इंग्लैंड ने शुरू की बल्लेबाजी, क्रीज पर रोरी बर्न्स और डॉम सिब्ले

आगे उन्होंने कहा कि बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनका उपचार कर रही है. अभी विस्तृत रिपोर्ट का इंतजार है. वह पहले मैच में चयन के लिये उपलब्ध नहीं हैं. अक्षर को हरफनमौला रविंद्र जडेजा के विकल्प के तौर पर चुना गया था. जडेजा चोट के कारण टीम से बाहर हैं. विज्ञप्ति में कहा गया है कि चयन समिति ने स्पिनर शाहबाज नदीम और राहुल चाहर को टीम में रखा है. दोनों स्टैंडबाय होने के कारण टीम के साथ अभ्यास कर रहे थे.

टीम पर एक नजर

भारत की टीम : भारत की टीम में रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, आर. अश्विन, ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, शाहबाज नदीम के नाम हैं

इंग्लैंड की टीम : इंग्लैंड की टीम में रोरी बर्न्स, डोमनिकल सिबले, डेनियन लॉरेंस, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स ओली पोप, जोस बटलर (विकेटकीपर), डोमनिक बेस, जोफ्रा आर्चर, जैक लीच, जेम्स एंडरसन के नाम हैं.

भाषा इनपुट के साथ

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें