India vs Bangladesh: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय स्पिनर अक्षर पटेल के पास हैट्रिक का मौका था, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने स्लिप में एक आसान कैच टपका दिया. अक्षर ने शानदार ढंग से लगातार तीसरे विकेट के लिए बल्लेबाज को गलत स्ट्रोक खेलने के लिए उकसाया और गेंद किनारे लग गई. रोहित शर्मा ने पहली स्लिप में कैच छोड़ दिया, जिससे उनके गेंदबाज को पहली वनडे हैट्रिक से वंचित होना पड़ा. कप्तान ने गुस्से में जमीन पर मुक्का मारा, अक्षर से माफी मांगी और यहां तक कि खेल के बाद उसे डिनर देने का वादा भी किया. हालांकि रोहित अब तक अक्षर को डिनर पर लेकर नहीं गए हैं.
रोहित ने अब तक पूरा नहीं किया वादा
हर कोई यह जानना चाहता है कि क्या रोहित ने अपना वादा पूरा किया और अक्षर को डिनर पर ले गए या कम से कम उनके लिए डिनर ऑर्डर किया. खैर, अभी तक ऐसा नहीं हुआ है. आईसीसी से बात करते हुए अक्षर ने खुलासा किया, ‘हमारे पास छह दिन का ब्रेक है, मुझे लगता है कि हमने क्वालिफाई भी कर लिया है. इसलिए, मुझे लगता है कि अब मुझे उनसे डिनर के लिए पूछने का मौका मिलेगा.’ बांग्लादेश को 6 विकेट से पीटने के बाद भारत ने पाकिस्तान को भी 6 विकेट से रौंदा और सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली.
For his magnificent unbeaten 1️⃣0️⃣1️⃣, Shubman Gill is the Player of the Match 👏🏆#TeamIndia win #BANvIND and register 2 points 👌
— BCCI (@BCCI) February 20, 2025
Scorecard ▶️ https://t.co/ggnxmdG0VK#ChampionsTrophy | @ShubmanGill pic.twitter.com/ID5C8S2z1U
भारत का अगला मुकाबला न्यूजीलैंड से 2 मार्च को
रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के बाद भारत को काफी लंबा समय मिला है. भारत का अगला ग्रुप मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मार्च को है. टीम के पास एक हफ्ते का समय है. भारत और न्यूजीलैंड दोनों सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं, फिर भी यह मुकाबला खास होगा, क्योंकि दोनों टीमों के पास अंक तालिका में टॉप पर जाने का मौका होगा. जो भी टीम टॉप पर होगी, वह 5 मार्च को पहला सेमीफाइनल खेलने के लिए ग्रुप बी की दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम से भिड़ेगी. विजेता को 9 मार्च को होने वाले फाइनल की तैयारी के लिए तीन दिन मिलेंगे.
भारी बारिश की वजह से ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच रद्द
दूसरी ओर, ग्रुप बी का मामला फंस गया है. मंगलवार को होने वाला दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया मुकाबला रावलपिंडी में भारी बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया है. दोनों टीमों को एक-एक अंक मिले हैं. ऐसे में इंग्लैंड और अफगानिस्तान का मुकाबला अहम हो गया है. जो भी टीम हारेगी, वह टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी. इंग्लैंड को ज्यादा टेंशन है, क्योंकि अफगानिस्तान बड़े टूर्नामेंट में कभी भी बड़ा उलटफेर कर सकता है.