24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इस धाकड़ बल्लेबाज को मिला इंग्लैंड के खिलाफ मौका, इरफान पठान ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी

India A Squad: भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार को भारत ए टीम का ऐलान किया, जिसकी कमान अभिमन्यु ईश्वरन को सौंपी गई. इस टीम में करुण नायर का नाम भी शामिल है. यह टीम 30 मई को पहला मुकाबला खेलेगी. नायर को रणजी ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन करने का इनाम मिला है, जहां उन्होंने एक सीजन में 863 रन बनाए.

India A Squad: रणजी ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में करुण नायर के प्रदर्शन का इनाम मिला है. दाएं हाथ के बल्लेबाज को इंग्लैंड के आगामी दौरे के लिए भारत ए में शामिल किया गया है. शुक्रवार को पुरुष चयन समिति ने अभिमन्यु ईश्वरन की अगुआई में 18 सदस्यीय टीम की घोषणा की. भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने करुण नायर को टीम में जगह मिलने पर एक अनमोल प्रतिक्रिया दी, क्योंकि उन्होंने 33 वर्षीय करुण नायर के एक पुराने ट्वीट का हवाला दिया. 2022 में, जब करुण नायर को कर्नाटक राज्य टीम से बाहर रखा गया, तो उन्होंने ट्वीट किया, ‘प्रिय क्रिकेट, मुझे एक और मौका दो.’ दो साल बाद, दाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने अपनी किस्मत बदल दी और विदर्भ के लिए रन बनाने लगे. Irfan Pathan reaction on Karun Nair inclusion in India A team goes viral

नायर को मिला रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन का इनाम

नायर रणजी ट्रॉफी 2024-25 सीजन में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे, उन्होंने नौ मैचों में 863 रन बनाए, जिससे उनकी टीम विदर्भ को खिताब जीतने में मदद मिली. उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में भी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाईं, जिसमें 389.50 की शानदार औसत से 779 रन बनाए. इस प्रदर्शन ने करुण नायर को भारत ए टीम में जगह दिलाने में मदद की है और अब अगर उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाता है तो वे अपने मौके का पूरा फायदा उठाना चाहेंगे. रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट से संन्यास लेने के बाद, करुण के मुख्य टीम में शामिल होने की पूरी संभावना है. हालांकि, उन्हें पहले इंग्लैंड लायंस के खिलाफ खुद को साबित करना होगा.

इरफान पठान ने कर दी भविष्यवाणी

इरफान पठान ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) से कहा कि करुण नायर का चुना जाना स्पष्ट संकेत है कि वह मुख्य टीम के लिए भी खेलेंगे. पठान ने कहा, ‘करुण नायर का भारत ए के लिए चुना जाना स्पष्ट संकेत है कि क्रिकेट उन्हें फिर से टीम इंडिया के लिए खेलने का एक और मौका देगा.’ करुण नायर को भी इंग्लिश कंडीशन में खेलने का अनुभव है. उन्होंने 2023 और 2024 में काउंटी चैंपियनशिप में नॉर्थम्पटनशायर का प्रतिनिधित्व किया और 10 मैचों में 56.61 की औसत से 736 रन बनाए. उन्होंने चार अर्धशतक और दो शतक भी लगाए, जिसमें ग्लैमरगन के खिलाफ नाबाद 202 रन शामिल हैं.

इंग्लैँड के खिलाफ मेन टीम का ऐलान बाकी

भारत के इंग्लैंड दौरे की बात करें तो इंग्लैंड लायंस के खिलाफ पहला मैच 30 मई को कैंटरबरी में शुरू होगा, जबकि दूसरा मैच 6 जून को नॉर्थम्पटन में शुरू होगा. भारत ए टीम 13 जून से चार दिवसीय मैच में सीनियर भारतीय टीम से भी भिड़ेगी. यह मैच लीड्स में भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट मैच की शुरुआत से सिर्फ सात दिन पहले होगा. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए शुभमन गिल को कप्तान बनाए जाने की उम्मीद है. अगले सप्ताह पांच मैचों की सीरीज के लिए टीम की घोषणा होने पर औपचारिक घोषणा की जाएगी.

ये भी पढ़ें…

रोहित शर्मा को मिला बड़ा सम्मान, माता-पिता ने वानखेड़े में किया बेटे के नाम वाले स्टैंड का उद्घाटन

वादे से मुकरा BCCI, इसलिए विराट कोहली ने लिया संन्यास? रिपोर्ट में किया गया बड़ा दावा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel