22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND W vs AUS W: स्मृति और प्रतिका की पारी पर फिरा पानी, ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पहले वनडे में दी शिकस्त

IND W vs AUS W: भारत महिला टीम को ऑस्ट्रेलिया ने पहले वनडे में 8 विकेट से हराया. स्मृति मंधाना, प्रतिका रावल और हरलीन देओल के अर्धशतक बेकार गए. लिचफील्ड को प्लेयर ऑफ द मैच, ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे.

IND W vs AUS W: भारतीय महिला क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में करारी हार का सामना करना पड़ा. वडोदरा में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 281 रन बनाए, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने यह लक्ष्य महज 44.1 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया. भारतीय टीम के लिए स्मृति मंधाना, प्रतिका रावल और हरलीन देओल की अर्धशतक वाली पारियां बेकार चली गईं. वहीं ऑस्ट्रेलिया की तरफ से फोएब लिचफील्ड, बेथ मूनी और एनाबेल सदरलैंड ने शानदार बल्लेबाजी कर टीम को जीत दिलाई. इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है और भारत के सामने वर्ल्ड कप से पहले बड़ी चुनौतियां खड़ी हो गई हैं.

टॉप-3 ने खेली अर्धशतकीय पारी

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय महिला टीम ने दमदार शुरुआत की. सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने पहले विकेट के लिए 114 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूत आधार दिया. मंधाना ने 63 गेंदों पर 58 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 2 छक्के शामिल थे. वहीं युवा प्रतिका रावल ने बेहतरीन धैर्य दिखाते हुए 96 गेंदों पर 64 रन बनाए. तीसरे नंबर पर आईं हरलीन देओल ने भी शानदार प्रदर्शन किया और 54 रनों की पारी खेली. हालांकि कप्तान हरमनप्रीत कौर इस मैच में असफल रहीं और केवल 11 रन बनाकर आउट हो गईं. मिडिल और लोअर ऑर्डर से ऋचा घोष (25 रन) और दीप्ति शर्मा (20 रन) ने छोटे-छोटे योगदान दिए, जिसकी बदौलत टीम 281 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच सकी. ऑस्ट्रेलिया की ओर से मेगन शुट्ट ने सबसे ज्यादा 2 विकेट चटकाए.

भारतीय गेंदबाजों का फीका प्रदर्शन

282 रनों का लक्ष्य भारत के लिए चुनौतीपूर्ण नहीं लग रहा था, लेकिन गेंदबाजी विभाग इस मैच में पूरी तरह विफल रहा. टीम इंडिया को पहला विकेट 45 रन पर जरूर मिला जब एलिसा हीली (27 रन) आउट हुईं, लेकिन इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया. क्रांति गौड़ और स्नेह राणा ने एक-एक विकेट जरूर लिया, मगर बाकी सभी गेंदबाज नाकाम रहे. तेज गेंदबाजों की लाइन-लेंथ और स्पिनरों की रणनीति दोनों ही फ्लॉप साबित हुईं.

लिचफील्ड-मूनी का धमाका

ऑस्ट्रेलिया की जीत की सबसे बड़ी हीरो रहीं फोएब लिचफील्ड. उन्होंने 80 गेंदों पर 88 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 14 चौके शामिल थे. उनके साथ बेथ मूनी और एनाबेल सदरलैंड ने भी भारतीय गेंदबाजों पर दबाव बनाए रखा. मूनी ने नाबाद 77 रन बनाए, जबकि सदरलैंड 54 रन बनाकर नाबाद लौटीं. एलिस पेरी 30 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुईं, लेकिन उनकी पारी ने भी टीम को मजबूती दी. अंत में ऑस्ट्रेलिया ने यह लक्ष्य बेहद आसानी से हासिल कर लिया और भारत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया.

वर्ल्ड कप से पहले भारत के लिए चेतावनी

इस हार ने भारतीय महिला टीम की कमजोरियों को उजागर कर दिया है. टॉप-3 बल्लेबाजों पर ज्यादा निर्भरता और कप्तान हरमनप्रीत की लगातार फ्लॉप पारियां टीम के लिए चिंता का विषय हैं. इसके अलावा गेंदबाजी यूनिट का प्रदर्शन भी उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा. वर्ल्ड कप से पहले भारत को इन कमियों पर काम करना होगा, वरना बड़े टूर्नामेंट में टीम को और मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. अब सीरीज का दूसरा मैच भारत के लिए करो या मरो जैसा होगा.

ये भी पढ़ें-

Asia Cup 2025: IND vs PAK मैच की लाइव अपडेट देखें

Asia Cup 2025: हार्दिक ने IND vs PAK मैच में रचा इतिहास, सैम अयूब के करियर पर लगा धब्बा

IND vs PAK मैच में सूर्यकुमार यादव ने जीता 140 करोड़ भारतीयों का दिल, टॉस के समय किया कुछ ऐसा जिससे पूरा देश खुश

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel