No Hand Shake on Toss: एशिया कप 2025 (IND vs PAK Asia Cup 2025) में भारत और पाकिस्तान की टीमें रविवार को एक बार फिर आमने-सामने हैं. ग्रुप-ए के इस हाई-वोल्टेज मैच में पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. दूसरी ओर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने कहा कि वह भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे, इसलिए इस फैसले से उन्हें कोई आपत्ति नहीं है. मैच से पहले दोनों टीमों के कप्तानों का व्यवहार भी चर्चा का विषय रहा, जब तनावपूर्ण माहौल के बीच न तो उन्होंने एक-दूसरे से हाथ मिलाया और न ही नजरें मिलाईं.
टॉस के दौरान तनाव झलका
भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मुकाबले हमेशा ही रोमांचक रहते हैं, लेकिन इस बार माहौल और भी सख्त है. टॉस के समय जिस तरह सूर्यकुमार यादव और सलमान अली आगा ने एक-दूसरे से दूरी बनाए रखी, उसने खेल में मौजूद राजनीतिक और भावनात्मक पृष्ठभूमि को और गहरा कर दिया. आमतौर पर क्रिकेट में टॉस के बाद कप्तानों का हाथ मिलाना एक परंपरा रही है, लेकिन इस बार यह नदारद रहा. दोनों टीमों के बीच हालिया हालात और पहलगाम आतंकी हमले की गूंज ने मैच को और संवेदनशील बना दिया है.
सलमान आगा का बयान
टॉस जीतने के बाद पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने कहा “हम पहले बल्लेबाजी करने जा रहे हैं. हम अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं और बहुत उत्साहित हैं. विकेट धीमा लग रहा है, इसलिए पहले बल्लेबाजी कर रन बोर्ड पर लगाने की कोशिश करेंगे. हम यहां लगभग 20 दिन से हैं और हालात के आदी हो गए हैं.” पाकिस्तान ने इस मैच में अपनी पिछली जीत वाली ही प्लेइंग इलेवन उतारी है. उनका आत्मविश्वास ओमान के खिलाफ मिली जीत से और मजबूत हुआ है.
सूर्यकुमार यादव का भरोसा
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस हारने के बावजूद संतोष जताते हुए कहा कि टीम पहले गेंदबाजी करना चाहती थी. उन्होंने कहा “हमने सिर्फ एक पिच दूर अपना पिछला मैच खेला था और विकेट तब अच्छा था. रात में बल्लेबाजी करना आसान रहता है और ओस भी असर डाल सकती है. हमें खुशी है कि हमें वही मिला जो हम चाहते थे.” भारतीय टीम भी बिना बदलाव के मैदान में उतरी है और यूएई के खिलाफ शानदार जीत के बाद उसका मनोबल ऊंचा है.
टी20 में भारत का पलड़ा भारी
भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक कुल 13 टी20 मुकाबले खेले गए हैं. इनमें से भारत ने 10 मैच जीते हैं, जबकि पाकिस्तान सिर्फ 3 ही मुकाबलों में जीत दर्ज कर सका है. ऐसे में आंकड़े साफ तौर पर भारत के पक्ष में हैं. इस टूर्नामेंट में भारत ने यूएई को हराकर दमदार आगाज किया था, वहीं पाकिस्तान ने ओमान को मात दी थी. हालांकि, भारत-पाकिस्तान मैच हमेशा अनिश्चितताओं से भरे रहते हैं और यही वजह है कि दोनों देशों के करोड़ों प्रशंसक इस टकराव पर टकटकी लगाए बैठे हैं.
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेट कीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती.
पाकिस्तान: सलमान आगा (कप्तान), साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, मोहम्मद हारिस (विकेट कीपर), फखर जमान, हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, सूफियान मुकीम, अबरार अहमद.
ये भी पढ़ें-
Asia Cup 2025: IND vs PAK मैच की लाइव अपडेट देखें
IND vs PAK Asia Cup 2025: पाकिस्तान के खिलाफ फिर नहीं मिला अर्शदीप सिंह को मौका, ऐसी है प्लेइंग X
Asia Cup 2025: IND vs PAK महामुकाबला, क्या भारत से हारते ही टूर्नामेंट से बाहर होगा पाकिस्तान?

