एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) अपने रोमांचक पड़ाव पर है और क्रिकेट फैंस का जोश सातवें आसमान पर पहुंच चुका है. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम आज भारत और पाकिस्तान (Ind vs Pak) के हाई-वोल्टेज मुकाबले का गवाह बनने वाला है. दोनों टीमों के बीच हमेशा की तरह इस बार भी टक्कर बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है. लेकिन खास बात यह है कि यह मैच पाकिस्तान के लिए करो या मरो जैसा है. अगर पाकिस्तान हार जाता है तो उसके लिए सुपर-4 तक का सफर बेहद मुश्किल हो जाएगा. वहीं भारतीय टीम शानदार फॉर्म में नजर आ रही है और इस मैच को जीतकर अपने सुपर-4 टिकट को लगभग पक्का करना चाहेगी.
पाकिस्तान के लिए अस्तित्व का सवाल
पाकिस्तान ने एशिया कप 2025 की शुरुआत ओमान पर 93 रनों की शानदार जीत से की थी. इस जीत ने उसे पॉइंट्स टेबल पर मजबूत स्थिति दिलाई थी. लेकिन अब असली चुनौती भारत के खिलाफ है. क्रिकेट की दुनिया जानती है कि भारत और पाकिस्तान का हर मुकाबला सिर्फ खेल नहीं, बल्कि भावनाओं और दबाव से भरा होता है. हार की स्थिति में पाकिस्तान के खाते में केवल 2 पॉइंट्स रह जाएंगे और फिर 17 सितंबर को UAE के खिलाफ होने वाला मुकाबला उसके लिए अंतिम परीक्षा साबित होगा.
भारत की दमदार शुरुआत और फॉर्म
भारतीय टीम ने टूर्नामेंट की शुरुआत शानदार जीत के साथ की है और पॉइंट्स टेबल में टॉप पर बनी हुई है. टीम का नेट रन रेट भी 10.483 जैसा असाधारण है, जो उसकी ताकत को दर्शाता है. भारत की बल्लेबाजी लाइनअप लाजवाब फॉर्म में है और गेंदबाज भी लगातार असरदार प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में पाकिस्तान को भारतीय खिलाड़ियों को रोकना आसान नहीं होगा. अगर भारत इस मैच को जीत जाता है तो वह सीधे सुपर-4 में अपनी जगह लगभग पक्की कर लेगा.
सुपर-4 की रेस में UAE और ओमान भी
ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, यूएई और ओमान की टीमें शामिल हैं. प्रत्येक टीम तीन-तीन मैच खेलेगी और टॉप-2 टीमें सुपर-4 में जगह बनाएंगी. पाकिस्तान की हार की स्थिति में यूएई का रोल बेहद अहम हो जाएगा. यूएई को अभी ओमान से भिड़ना है और अगर वह जीत दर्ज करती है, तो पाकिस्तान के खिलाफ होने वाला उसका अगला मुकाबला निर्णायक हो जाएगा. यूएई पाकिस्तान को हराकर 4 पॉइंट्स हासिल कर सकती है, जिससे पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा. वहीं ओमान भी किसी भी टीम को चौंकाने का दम रखता है, जो सुपर-4 की रेस को और दिलचस्प बना देगा.
पॉइंट्स टेबल का हाल और संभावनाएं
ग्रुप ए की पॉइंट्स टेबल में भारत एक जीत और बेहतरीन नेट रन रेट के दम पर शीर्ष पर है. पाकिस्तान फिलहाल दूसरे स्थान पर है, लेकिन भारत से हारते ही उसका सफर कठिन हो जाएगा. ओमान और यूएई दोनों ही अपने पहले मुकाबले हार चुके हैं और अब अगले मैचों में वापसी करने की कोशिश करेंगे. कुल मिलाकर भारत-पाकिस्तान का यह टकराव न सिर्फ क्रिकेटिंग रोमांच से भरपूर होगा, बल्कि सुपर-4 की तस्वीर भी काफी हद तक साफ कर देगा.
ये भी पढ़ें-
Asia Cup 2025: IND vs PAK मैच की लाइव अपडेट देखें
Asia Cup 2025: हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ श्रीलंका का पलड़ा भारी, दूसरी जीत से टॉप 4 पर नजर

