21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Asia Cup 2025: शुभमन गिल ने हॉन्गकॉन्ग खिलाड़ियों को दिए ‘विनिंग टिप्स’, पाक मुकाबले से पहले जबरदस्त रोमांच

Asia Cup 2025: भारत-पाकिस्तान एशिया कप 2025 मुकाबले से पहले शुभमन गिल ने हॉन्गकॉन्ग खिलाड़ियों को बल्लेबाजी टिप्स दिए. गिल की सीख "कम सोचो, ज्यादा खेलो" ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया.

Asia Cup 2025: भारतीय टीम के उपकप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने शनिवार, 13 सितंबर को हॉन्गकॉन्ग के कई खिलाड़ियों से मुलाकात की और उन्हें बल्लेबाजी को लेकर खास सुझाव दिए. यह मुलाकात उस समय हुई जब हॉन्गकॉन्ग की टीम श्रीलंका के खिलाफ अपने अगले मुकाबले की तैयारी कर रही थी. गिल ने युवा खिलाड़ियों को समझाया कि बल्लेबाजी करते समय कम से कम सोचें और खेल को सहज तरीके से खेलें. भारत को अगले दिन यानी रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप-ए का अहम मुकाबला खेलना है, जिसे जीतने के बाद टीम इंडिया लगभग सुपर-4 में अपनी जगह पक्की कर लेगी. (Shubman Gill Winning Tips to Hong Kong Players).

हॉन्गकॉन्ग के खिलाड़ियों से मुलाकात

हॉन्गकॉन्ग की टीम ने एशिया कप के अपने पहले मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया था. अबू धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में खेले गए मैच में हॉन्गकॉन्ग की टीम 189 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए केवल 94/9 तक ही पहुंच सकी. इस खराब प्रदर्शन के बाद जब वे श्रीलंका के खिलाफ अपनी अगली चुनौती की तैयारी कर रहे थे, उसी दौरान उनकी मुलाकात भारतीय टीम के खिलाड़ियों से हुई. इसी दौरान शुभमन गिल ने बैटिंग टिप्स साझा किए.

शुभमन गिल की सीख

गिल ने हॉन्गकॉन्ग के बल्लेबाजों से बातचीत में कहा शरीर को काम करने दो, जितना ज्यादा सोचोगे उतना असर होगा. आपको जितना कम सोचना पड़े, उतना बेहतर रहेगा. आपने ‘जोन’ के बारे में सुना होगा, जोन में खिलाड़ी तभी जाता है जब वह कम सोचता है. तब गेंद खुद आपके पास आती है और आप केवल रिएक्ट करते हो.” गिल की यह सीख युवा खिलाड़ियों के लिए बेहद उपयोगी साबित हो सकती है क्योंकि टी20 क्रिकेट में तेज निर्णय लेना और सहज खेल दिखाना ही जीत की कुंजी होता है.

IND vs PAK मुकाबला

भारतीय टीम इस समय शानदार फॉर्म में दिखाई दे रही है. कप्तान सूर्यकुमार यादव, ओपनर शुभमन गिल और युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा बल्लेबाजी में दमदार नजर आ रहे हैं. वहीं गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह की रफ्तार और कुलदीप यादव व वरुण चक्रवर्ती की स्पिन जोड़ी विपक्षियों के लिए बड़ी चुनौती है. पाकिस्तान की टीम नई कप्तानी में खेल रही है, जहां सलमान अली आगा को कमान सौंपी गई है. हालांकि पाकिस्तान के पास साइम अय्यूब और हसन नवाज जैसे युवा बल्लेबाज और अबरार अहमद, सफियान मुकीन और मोहम्मद नवाज जैसी स्पिन तिकड़ी मौजूद है, लेकिन भारत के खिलाफ जीत आसान नहीं होगी.

भारत बनाम पाकिस्तान

कागज पर भारतीय टीम कहीं ज्यादा मजबूत दिखती है. पिछले कुछ महीनों में भारत ने अपने कॉम्बिनेशन को बखूबी जमाया है और हर विभाग में संतुलन हासिल किया है. दूसरी ओर, पाकिस्तान अभी तक नई टीम और रणनीति को लेकर प्रयोग के दौर से गुजर रहा है. फिर भी टी20 क्रिकेट का सबसे बड़ा रोमांच यही है कि किसी भी दिन कोई भी टीम चौंका सकती है. ऐसे में रविवार को होने वाला यह हाई-वोल्टेज मुकाबला दर्शकों के लिए रोमांच और उत्साह से भरपूर होने वाला है.

ये भी पढ़ें-

Asia Cup 2025: हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ श्रीलंका का पलड़ा भारी, दूसरी जीत से टॉप 4 पर नजर

Asia Cup 2025 में पहली जीत की तलाश में आमने-सामने होंगे यूएई और ओमान, जानें दोनों टीमों की चुनौतियां

IND vs PAK मैच से पहले टेंशन में इंडियन डेसिंग रुम, बॉयकॉट अभियान के बाद गंभीर के पास पहुंचे सूर्यकुमार

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel