एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच होने वाले महामुकाबले से पहले सोशल मीडिया (Social Media) पर मैच के बॉयकॉट की मांग(Boycott Trend) ने माहौल को गरमा दिया है. इस बहस का असर सीधे तौर पर भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम तक पहुंच चुका है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav), शुभमन गिल (Shubman Gill) समेत कई युवा खिलाड़ी सोशल मीडिया पर चल रही चर्चाओं से हैरान और असहज महसूस कर रहे हैं. टीम प्रबंधन ने खिलाड़ियों को शांत करने और इस स्थिति से सही तरीके से निपटने के लिए मुख्य कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और सहयोगी स्टाफ से सलाह ली है. हाई-वोल्टेज मैच से पहले खिलाड़ियों का मानसिक संतुलन बनाए रखना अब टीम मैनेजमेंट के लिए बड़ी चुनौती बन गया है. (Boycott Trend Increase Tension in Team India)
बॉयकॉट की मांग, खिलाड़ियों की चिंता
भारत-पाकिस्तान (India vs Pakistan) मुकाबला हमेशा से रोमांच और दबाव से भरा रहता है, लेकिन इस बार हालात और भी जटिल हो गए हैं. सोशल मीडिया पर बॉयकॉट की मांग ने खिलाड़ियों को मानसिक रूप से झकझोर दिया है. ज्यादातर युवा खिलाड़ी डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर सक्रिय रहते हैं और जो कुछ कहा जा रहा है, उसे सीधे महसूस कर रहे हैं. रिपोर्ट के अनुसार, कई खिलाड़ी इस माहौल से बेहद चिंतित हैं और उनके चेहरे पर तनाव साफ देखा जा सकता है.
कोच गंभीर से ली जा रही मदद
खिलाड़ियों की चिंता को देखते हुए भारतीय टीम प्रबंधन ने कदम उठाया. मुख्य कोच गौतम गंभीर और सहयोगी स्टाफ खिलाड़ियों से लगातार बातचीत कर रहे हैं, ताकि वे दबाव से बाहर आ सकें. गंभीर ने खिलाड़ियों से कहा कि उन्हें मैदान पर अपने खेल पर ध्यान देना चाहिए और बाहरी शोरगुल से दूरी बनानी चाहिए. टीम ने मानसिक मजबूती के लिए स्पोर्ट्स साइकोलॉजिस्ट की सलाह लेने पर भी चर्चा की है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में बदला फैसला
स्थिति की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मैच से एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में न तो कप्तान सूर्यकुमार यादव और न ही मुख्य कोच गंभीर मौजूद रहे. इसके बजाय सहायक कोच रयान टेन डोएशेट को भेजा गया. आमतौर पर ऐसे हाई-प्रोफाइल मैचों में कप्तान या हेड कोच ही मीडिया का सामना करते हैं, लेकिन इस बार दबाव और विवाद को देखते हुए प्रबंधन ने रणनीतिक बदलाव किया.
खिलाड़ियों और जनता की भावनाएं
रयान टेन डोएशेट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ कहा कि खिलाड़ी जनता की भावनाओं को समझते हैं और मैदान पर इसका असर उनके रवैये में दिखेगा. उन्होंने माना कि यह एक बेहद संवेदनशील मुद्दा है और खिलाड़ियों को अतिरिक्त दबाव झेलना पड़ रहा है. सोशल मीडिया पर जैसे-जैसे बॉयकॉट की आवाजें तेज हो रही हैं, टीम के लिए मानसिक तौर पर तैयार रहना और भी मुश्किल हो रहा है. बावजूद इसके, खिलाड़ी जानते हैं कि पूरे देश की निगाहें इस मुकाबले पर टिकी हैं और उन्हें अपने खेल से जवाब देना होगा.
एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तान टीम: सलमान आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, सलमान मिर्जा, शाहीन शाह अफरीदी, सुफियान मुकीम.
एशिया कप 2025 के लिए भारत की टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमरा, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह.
ये भी पढ़ें-
Asia Cup 2025: IND vs PAK मैच में कितनी बदलेगी दोनों टीम, क्या अर्शदीप को मिलेगा मौका, जानिए
सुपर जाएंट्स ने बदल दिया कप्तान, 7 गुना नीलामी में खरीदकर एडेन मार्करम को सौंप दी कमान
11 छक्के, क्रिस लिन की तबाही ने लगाई गेंदबाजों की क्लास, ठोक दिया तुफानी शतक, देखें

