ePaper

11 छक्के, क्रिस लिन की तबाही ने लगाई गेंदबाजों की क्लास, ठोक दिया तुफानी शतक, देखें

14 Sep, 2025 12:38 pm
विज्ञापन
Chris Lynn in T20 Blast Semi FInal

क्रिस लिन, फोटो- एक्स

Chris Linn 5 Consecutive Sixes: टी20 ब्लास्ट सेमीफाइनल में हैम्पशायर के क्रिस लिन ने 51 गेंदों पर नाबाद 108 रन ठोके. इस दौरान उन्होंने 11 छक्के और 5 चौके जड़े. लिन ने पोप के ओवर में लगातार 5 छक्के लगाकर मैच का रुख पलटा.

विज्ञापन

Chris Lynn 5 Consecutive Sixes: टी20 ब्लास्ट के सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस लिन (Chris Linn) ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. हैम्पशायर की ओर से खेलते हुए लिन ने महज 51 गेंदों में नाबाद 108 रनों की पारी खेली, जिसमें 11 गगनचुंबी छक्के और 5 चौके शामिल थे. सबसे खास पल वह रहा जब लिन ने नॉर्थहैम्पटनशायर के गेंदबाज लॉयड पोप के एक ही ओवर की पहली पांच गेंदों पर लगातार पांच छक्के जड़ दिए. इस तूफानी पारी की बदौलत लिन ने न केवल अपनी टीम को सेमीफाइनल में जीत दिलाई, बल्कि दर्शकों को रोमांच का ऐसा नजारा दिखाया जिसे लंबे समय तक याद रखा जाएगा. बारिश से प्रभावित मुकाबले में हैम्पशायर ने 15.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर 6 विकेट से जीत दर्ज की. (Century in Semi finals of t20 blast).

लिन का तूफानी शतक

क्रिस लिन का यह शतक किसी बल्लेबाजी तूफान से कम नहीं था. जब वह 45 गेंदों पर 78 रन पर खेल रहे थे, तब तक उनकी पारी साधारण सी लग रही थी. लेकिन अगले ही ओवर में उन्होंने गियर बदलते हुए लगातार 5 छक्के जड़कर अपना शतक पूरा किया. यह नजारा देखकर दर्शक भी दंग रह गए. उनकी पारी में ताकत और टाइमिंग का अनोखा मेल नजर आया. लिन ने हर गेंदबाज को निशाने पर लिया, लेकिन पोप के खिलाफ उनका हमला मैच का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ. इस पारी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि क्रिस लिन टी20 फॉर्मेट में दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक हैं.

नॉर्थहैम्पटनशायर की कमजोर बल्लेबाजी

इस मुकाबले में नॉर्थहैम्पटनशायर की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी. बारिश के कारण मुकाबला 18-18 ओवर का कर दिया गया था. नॉर्थहैम्पटनशायर ने 7 विकेट पर 158 रन बनाए. टीम के लिए सबसे बड़ी पारी जस्टिन बोर्ड ने खेली, जिन्होंने 39 गेंदों पर नाबाद 61 रन बनाए. हालांकि, उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ा योगदान नहीं दे सका. यही वजह रही कि टीम 160 के पार नहीं जा सकी और स्कोर हैम्पशायर जैसी मजबूत बल्लेबाजी लाइनअप के लिए छोटा साबित हुआ.

हैम्पशायर की संघर्षपूर्ण शुरुआत

लक्ष्य का पीछा करते हुए हैम्पशायर की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. टीम ने 38 रन के भीतर ही अपना पहला विकेट गंवा दिया. शुरुआती झटकों से उबरने में टीम को थोड़ी दिक्कत हुई, लेकिन क्रिस लिन के क्रीज पर आते ही मैच का रुख बदल गया. लिन ने पहले थोड़ी सावधानी से खेला और गेंदबाजों को पढ़ा, लेकिन इसके बाद उन्होंने पूरी तरह आक्रामक रुख अपनाते हुए मैच को एकतरफा बना दिया. लिन के शॉट्स ने गेंदबाजों का मनोबल तोड़ दिया और मैच धीरे-धीरे हैम्पशायर की झोली में जाता दिखने लगा.

जीत के हिरो बने क्रिस लिन

हैम्पशायर ने यह मुकाबला 15.4 ओवर में ही 6 विकेट शेष रहते जीत लिया. इस जीत का सबसे बड़ा श्रेय क्रिस लिन को जाता है, जिन्होंने अकेले दम पर टीम को फाइनल में पहुंचा दिया. उनकी 51 गेंदों की 108 रन की नाबाद पारी क्रिकेट प्रेमियों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं रही. इस दौरान लिन ने अपने अनुभव और क्लास को भी साबित किया. उनकी पारी ने न केवल हैम्पशायर की जीत सुनिश्चित की बल्कि टूर्नामेंट को और भी रोमांचक बना दिया. अब सभी की नजरें इस बात पर होंगी कि लिन फाइनल में भी इसी तरह धमाकेदार प्रदर्शन कर पाएंगे या नहीं.

ये भी पढ़ें-

Suryakumar Yadav: पाकिस्तान के खिलाफ जीत- सूर्या का बर्थडे गिफ्ट, 30 की उम्र में डेब्यू करने वाले स्काई के क्रिकेट करियर पर एक नजर

सुपर जाएंट्स ने बदल दिया कप्तान, 7 गुना नीलामी में खरीदकर एडेन मार्करम को सौंप दी कमान

Asia Cup 2025 IND vs PAK: कैसा होगा दुबई की पिच और मौसम का मिजाज, प्लेइंग XI में इनको मिलेगा मौका!

विज्ञापन
Aditya Kumar Varshney

लेखक के बारे में

By Aditya Kumar Varshney

आदित्य वार्ष्णेय एक अनुभवी खेल पत्रकार हैं, जो वर्तमान में कंटेंट राइटर के रूप में प्रभात खबर के साथ जुड़े हुए हैं. वह पिछले 5 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और स्पोर्ट्स बीट में गहरी पकड़ रखते हैं. आपका मुख्य लेखन क्षेत्र क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी है, जहां वह मैच रिपोर्ट, विश्लेषणात्मक लेख, फीचर स्टोरी और एक्सप्लेनर आधारित कंटेंट तैयार करते हैं. आपने मुख्य रूप से डिजिटल न्यूज और फीचर स्टोरीज पर केंद्रित रहा है, जिसमें खेल घटनाओं की गहराई से व्याख्या और तथ्यात्मक प्रस्तुति शामिल है. आपने प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट विभाग) के रूप में काम किया है, वहीं स्टार स्पोर्ट्स में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. इससे उन्हें ब्रॉडकास्ट और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म का मजबूत अनुभव मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें