11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Asia Cup 2025 IND vs PAK: कैसा होगा दुबई की पिच और मौसम का मिजाज, प्लेइंग XI में इनको मिलेगा मौका!

Asia Cup 2025 IND vs PAK Pitch and Weather Report: एशिया कप 2025 का छठा मुकाबला रविवार, 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. यह ग्रुप-ए का दूसरा मैच होगा, जहां दोनों टीमें जीत की लय को बनाए रखने के इरादे से उतरेंगी. इस मैच से पहले आइये जानते हैं पिच और मौसम का हाल, साथ ही प्लेइंग इलेवन में किसे मिल सकता है मौका.

Asia Cup 2025 IND vs PAK Pitch and Weather Report: एशिया कप 2025 का सबसे बड़ा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच आज (रविवार, 14 सितंबर) दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमें इस मैदान पर पहले ही एक-एक मैच खेल चुकी हैं, ऐसे में परिस्थितियों से वे भली-भांति वाकिफ होंगी. भारत ने अपने शुरुआती मैच में यूएई को 9 विकेट से करारी मात दी, वहीं पाकिस्तान ने ओमान को 93 रन से हराकर शानदार आगाज किया. अब दोनों टीमों के बीच क्रिकेट राइवलरी का महामुकाबला होगा. इस मैच में जीत दर्ज करने वाली टीम सुपर फोर में पहुंचने का रास्ता लगभग साफ हो जाएगा. फिलहाल बेहतर नेट रन रेट के चलते भारतीय टीम ग्रुप-ए की अंक तालिका में शीर्ष पर है ऐसे में इस हाई वोल्टेज मैच से पहले आइये जानते हैं कि पिच का बिहैवियर कैसा रहेगा और मौसम क्या गुल खिलाएगा. 

Asia Cup 2025 IND vs PAK Pitch Report: दुबई पिच रिपोर्ट

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की विकेट को संतुलित मानी जाती है, जहां बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को बराबरी का मौका मिलता है. पारी की शुरुआत में तेज गेंदबाज उछाल और मूवमेंट का फायदा उठा सकते हैं, लेकिन जैसे-जैसे ओवर आगे बढ़ते हैं, स्पिनरों की भूमिका अहम हो जाती है.

दुबई की पिच आमतौर पर हाई-स्कोरिंग नहीं मानी जाती. बीते दो सालों में यहां खेले गए 36 टी20 मुकाबलों में पहली पारी का औसत रन रेट सिर्फ 7.7 रहा है. इस मैदान पर तेज गेंदबाजों ने ज्यादा विकेट चटकाए हैं, हालांकि स्पिनर रन रोकने में अधिक प्रभावी साबित हुए हैं. यहां टॉस जीतने वाली टीम को 57.89 प्रतिशत मैचों में जीत हासिल हुई है. यहां टॉस जीतने वाली टीम को भी फायदा मिलता है और लगभग 58% मैच टॉस जीतकर खेलने वाली टीम ने ही जीते हैं.

दुबई की पिच बल्लेबाजों से ज्यादा गेंदबाजों की मददगार साबित होती है. इस मैदान पर पहली पारी में औसतन 144 रन बनते हैं. अब तक यहां खेले गए 95 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 48 मुकाबले लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीते हैं, वहीं 47 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत हासिल हुई है.

दुबई स्टेडियम का टी20 रिकॉर्ड

  • टी20आई मैच: 95
  • टॉस जीतने वाली टीम की जीत: 55
  • टॉस हारने वाली टीम की जीत: 40
  • पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम की जीत: 47
  • बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम की जीत: 48
  • सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर: विराट कोहली- 122* बनाम अफगानिस्तान (2022)
  • सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े: भुवनेश्वर कुमार- 5/4 बनाम अफगानिस्तान (2022)
  • सर्वाधिक टीम स्कोर: भारत- 212/2 बनाम अफगानिस्तान (2022)
  • न्यूनतम टीम स्कोर: वेस्टइंडीज- 55 बनाम इंग्लैंड (2021)
  • सबसे बड़ा सफल रन-चेज़: श्रीलंका- 184/8 बनाम बांग्लादेश (2022)
  • औसत पहली पारी का स्कोर: 144

भारत बनाम पाकिस्तान आमने-सामने और एशिया कप रिकॉर्ड

अब तक दोनों टीमें 13 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में भिड़ चुकी हैं. इनमें से 10 बार भारत विजयी रहा है, जबकि पाकिस्तान को सिर्फ 3 मैचों में जीत मिली है. ऐसे में टीम इंडिया आज मैदान पर अपना दबदबा और मजबूत करने के इरादे से उतरेगी. एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ अब तक 10 मैच जीते हैं, जबकि पाकिस्तान को 6 जीत मिली है. दो मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला. एशिया कप खिताब जीतने के मामले में भी भारतीय टीम अपने प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से काफी आगे है.

Asia Cup 2025 IND vs PAK Weather Report: दुबई का मौसम

यूएई का मौसम अक्सर गर्म रहता है. रविवार को भारत-पाकिस्तान मुकाबले के दौरान बारिश की संभावना बेहद कम है. मौसम रिपोर्ट के मुताबिक 14 सितंबर को दिन का तापमान करीब 39 डिग्री तक रहेगा और उमस 44 डिग्री तक जा सकती है. हालांकि मैच रात में खेला जाएगा, जब तापमान गिरकर लगभग 30 डिग्री तक पहुंच जाएगा, जिससे खिलाड़ियों को थोड़ी राहत मिलेगी.

टीमों की रणनीति और संभावित प्लेइंग इलेवन

पाकिस्तान ने इस बार अपनी पुरानी तेज गेंदबाजी की धार पर निर्भर रहने के बजाय स्पिन आक्रमण को तरजीह दी है. यूएई की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए कोच माइक हेसन ने अधिकतर स्पिनरों पर भरोसा जताया है. उनके पास मोहम्मद नवाज, अबरार अहमद और पार्ट टाइम बॉलर सैम अयूब रहेंगे. इनके साथ तेज गेंदबाज हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी और सुफियान मुकीम हो सकते हैं. 

इसके उलट, भारतीय टीम पूरी तरह संतुलित नजर आती है. कप्तान सूर्यकुमार यादव, उपकप्तान शुभमन गिल, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ी टीम की ताकत बढ़ाते हैं. भारतीय फील्डिंग कोच ने भी टीम में किसी भी तरह के बदलाव के संकेत नहीं दिए हैं. ऐसे में भारतीय टीम अपने पुराने संयोजन के साथ उतर सकता है.  

भारत संभावित XI: सूर्यकुमार यादव, अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव

पाकिस्तान संभावित XI: सलमान आगा, साहिबजादा फरहान, सैम अय्यूब, फखर जमान, मोहम्मद हारिस, हसन नवाज, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद, सुफियान मुकीम

ये भी पढ़ें:-

IND vs PAK मैच से पहले चोट से तड़प उठे शुभमन गिल, क्या खेल पाएंगे महामुकाबला?

IND vs PAK मैच में अर्शदीप को नहीं मिलेगा मौका, ये तीन खिलाड़ी बनेंगे ‘तुरुप का इक्का’, कोच ने कर दिया साफ

लाइफ की सबसे बड़ी गलती…, मोहम्मद शमी ने शादी को लेकर तोड़ी चुप्पी, खोल दिए दिल के सारे राज

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel