Mohammed Shami breaks silence on Hasin Jahan: मोहम्मद शमी की तेज तर्रार गेंद ने भारत को कई मैचों में सफलताएं दिलाई हैं. मैच की शुरुआत हो या नाजुक मौकों पर घूमती गेंदों से कहर बरपाने वाले शमी ने क्रिकेट की कितने ही यादगार लम्हों को जिया है. लेकिन जिंदगी की पटरी पर उन्हें काफी कष्ट मिला. शमी ने 2014 में हसीन जहां से शादी की थी, लेकिन 2018 में दोनों अलग हो गए जब हसीन ने उन पर घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया. भारतीय तेज गेंदबाज ने अपनी शादी को हसीन जहां के साथ जीवन की सबसे बड़ी गलती बताया और स्वीकार किया कि इस अनुभव ने उन पर गहरा असर छोड़ा.
मोहम्मद शमी ने आप की अदालत कार्यक्रम में बातचीत के दौरान स्वीकार किया कि शादी की इस कठिनाई ने उन्हें गहराई तक प्रभावित किया. इसकी वजह से निजी उथल-पुथल के बीच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की मांगों को संभालना बेहद मुश्किल हो गया था. शमी ने टीवी प्रोग्राम में अपने निजी संघर्षों पर खुलकर बात की. इस मुद्दे पर रजत शर्मा के शो में शमी ने कहा, “जिंदगी आपको बहुत कुछ सिखाती है. मैं मानता हूं कि यह मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती थी. मैं किसी को दोष नहीं देता, यह मेरी किस्मत थी.”
मुश्किल दौर और क्रिकेट
शमी ने माना कि निजी उथल-पुथल और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का दबाव एक साथ संभालना आसान नहीं था. उन्होंने कहा, “यह बहुत कठिन था, आपको चुभता है. जब आप सबसे ऊंचे स्तर पर खेल रहे होते हैं, तो आपको अपना ध्यान बांटना पड़ता है. एक तरफ आप देख रहे होते हैं कि घर में क्या हो रहा है, दूसरी तरफ आपको देश के लिए प्रदर्शन करना होता है. यह आपको जबरदस्त दबाव में डाल देता है.”
जब पूछा गया कि क्या उन्होंने मामले को सुलझाने की कोशिश की, तो शमी ने जवाब दिया, “कोई भी घर में लड़ाई नहीं चाहता, खासकर जब आप देश के लिए खेल रहे हों. मैंने कोशिश की, लेकिन यह दूसरी तरफ पर भी निर्भर करता है. अगर वे नहीं चाहते, तो धैर्य ही एकमात्र रास्ता बचता है.”
ट्रोलिंग, आरोप और लोगों का साथ
मोहम्मद शमी ने यह भी बताया कि उन्हें सोशल मीडिया पर किस तरह की गालियां और झूठे आरोप झेलने पड़े. उन्होंने कहा, “कभी-कभी मैं अपनी तस्वीरें उन जगहों पर देखता हूं जहां मैं कभी गया ही नहीं. पिछले छह-सात सालों में मेरे ऊपर जितने आरोप लगे हैं, उतने शायद कुछ अपराधियों पर भी नहीं लगते. मैं इसके बारे में कुछ कर नहीं सकता.” इस मुद्दे पर कपिल देव, एमएस धोनी और विराट कोहली जैसे दिग्गजों ने उन्हें सार्वजनिक तौर पर समर्थन दिया, तो शमी ने अपनी परवरिश का जिक्र किया. उन्होंने कहा, “हमारे घर में बेटी के जन्म को बेटे से ज्यादा मनाया जाता है. मैंने कभी अपने पिता या दादा को महिलाओं पर आवाज उठाते नहीं देखा. मेरा मानना है कि जो होना है, वह होकर रहेगा और मैंने इसे अपनी तकदीर मान लिया है.”
टीम में वापसी की होगी उम्मीद
आईपीएल के बाद से शमी क्रिकेट से दूर हैं. फिलहाल घुटने की चोट के कारण टीम इंडिया से बाहर हैं. लेकिन उन्हें घरेलू सीजन के लिए बंगाल के संभावित 50 खिलाड़ियों की सूची में शामिल किया गया है. शमी ने आखिरी बार टीम इंडिया के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में शिरकत की थी. वहां उन्होंने 5 मैचों में 9 विकेट लिए थे. हालांकि उनके पैर में सूजन आने की वजह से इंग्लैंड दौरे पर जगह नहीं मिली.
शमी को वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए टीम में चुने जाने की उम्मीद होगी. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी उनके लिए जगह बन सकती है. बीसीसीआई जल्द ही टीमों की घोषणा कर सकता है. क्योंकि फिलहाल टीम इंडिया एशिया कप में व्यस्त है, लेकिन 28 सितंबर को होने वाले फाइनल के बाद 2 अक्टूबर से कैरिबियाई टीम को भारत दो टेस्ट मैचों के लिए होस्ट करेगा. वहीं ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेले जाएंगे. यह टूर्नामेंट 19 अक्टूबर से शुरू होगा.
ये भी पढ़ें:-
Asia Cup 2025: फ्री में यहां देख सकते हैं IND vs PAK महामुकाबला, बस करना होगा ये काम
IND vs PAK महामुकाबले से पहले शुभमन गिल ने जीता दिल, इस स्टार के पिता के पैर छूकर लिया आशीर्वाद
Davis Cup: भारत ने रचा इतिहास, 32 साल बाद टेनिस में हासिल किया ये बड़ा मुकाम

