11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND vs PAK महामुकाबले से पहले शुभमन गिल ने जीता दिल, इस स्टार के पिता के पैर छूकर लिया आशीर्वाद

Asia Cup 2025- IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान एशिया कप के महामुकाबले से पहले तैयारियों में जुटे हुए हैं. भारतीय टीम के उपकप्तान शुभमन गिल ने इस मैच से पहले अभिषेक शर्मा के पिता से आशीर्वाद लिया.

Asia Cup 2025- IND vs PAK: भारत एशिया कप 2025 में अपने सबसे कड़े मुकाबले के लिए तैयार है. इस मैच से पहले एक दिल छू लेने वाला पल सामने आया. अभिषेक शर्मा के पिता राजकुमार शर्मा ट्रेनिंग सेशन में पहुंचे तो भारतीय टीम के उपकप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) और अन्य खिलाड़ियों ने उनका सम्मानपूर्वक स्वागत किया. गिल, अर्शदीप सिंह और अभिषेक ने मिलकर उनके साथ हल्की-फुल्की बातचीत की और उन्हें गले लगाया. शुभमन गिल ने अभिषेक शर्मा के पिता के पैर छूकर अपना सम्मान प्रकट किया. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम के ट्रेनिंग ग्राउंड पर यह इमोशनल मोमेंट देखने को मिला.

पाकिस्तान के खिलाफ भारत के हाई-वोल्टेज मैच से पहले शनिवार देर शाम जब खिलाड़ी अभ्यास सत्र समाप्त कर रहे थे, तब राजकुमार शर्मा बॉउंड्री लाइन के बाहर मुस्कुराते हुए खड़े थे. उन्हें देखते ही अभिषेक, शुभमन और अर्शदीप उनकी ओर बढ़े. तीनों ने उनसे गले मिलकर उनका अभिवादन किया और फिर गिल ने झुककर उनके चरण छुए. इस आदर भाव से सभी के चेहरे पर मुस्कान खिल गई. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक राजकुमार शर्मा ने भी गिल को ‘कप्तान साहब’ कहकर संबोधित किया. 26 वर्षीय गिल एशिया कप में उप-कप्तान की भूमिका निभा रहे हैं, लेकिन उन्होंने इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम की कप्तानी भी की थी. 

हाथ में लगी चोट, दौड़े-दौड़े आए फिजियो

हालांकि भारत के इस महामुकाबले से पहले दिन में एक चिंताजनक पल भी आया, जब नेट्स में बल्लेबाजी के दौरान गिल के हाथ पर गेंद लगी. फिजियो तुरंत उनकी जांच के लिए पहुंचे और गिल थोड़ी असहजता के साथ कुछ देर के लिए बाहर चले गए. वे आइस बॉक्स पर बैठकर आराम करते नजर आए और इस दौरान साथी खिलाड़ी उनके पास मौजूद रहे. कप्तान सूर्यकुमार यादव और मुख्य कोच गौतम गंभीर को भी उनकी खैरियत लेते देखा गया, वहीं अभिषेक शर्मा ने पानी की बोतल खोलने में गिल की मदद की, जब फिजियो उनकी जांच कर रहे थे.

हालांकि गिल कुछ ही मिनटों में नेट्स पर वापस लौट आए और अभ्यास फिर से शुरू कर दिया. उनकी वापसी ने किसी गंभीर चोट की आशंका को खत्म कर दिया, हालांकि इस छोटे से डर ने दिखा दिया कि इस बहुप्रतीक्षित मुकाबले से पहले टीम इंडिया के लिए उनकी मौजूदगी कितनी अहम है.

भावनाएं होंगी चरम पर

भारत पाकिस्तान के बीच यह मुकाबला शाम को 8 बजे से खेला जाएगा. पहलगाम हमले और फिर ऑपरेशन सिंंदूर के बाद दोनों टीमें पहली बार भिड़ रही हैं. ऐसे में टीमों के साथ फैंस की भावनाएं भी चरम पर होंगी. हालांकि इस मैच को लेकर कई तरह की आवाजें हैं, कोई इस मैच को बॉयकॉट करना चाहता है, तो कोई खेल को राजनीति और तनाव से दूर रखना चाहता है. यहां तक कि कई बीसीसीआई पदाधिकारियों ने भी इस मैच से दूरी बना रखी है. खैर, भारत-पाकिस्तान भिड़ंत तो किसी भी रूप में रोमांच का स्तर चार गुना कर देती है, इस मैच को लेकर भी इसी तरह की आशाएं हैं. ऐसे में आज 13 सितंबर की रात 8 बजे टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और ऑनलाइन सोनी लिव एप पर इस हाई वोल्टेज मुकाबले का आनंद ले सकते हैं. 

ये भी पढ़ें:-

Davis Cup: भारत ने रचा इतिहास, 32 साल बाद टेनिस में हासिल किया ये बड़ा मुकाम

पाकिस्तान के खिलाफ इस ‘चौंकाने वाले हीरो’ को खिलाए टीम इंडिया, अश्विन की महामुकाबले से पहले धांसू सलाह

Asia Cup: पाकिस्तान के खिलाफ ये इंडियन प्लेयर्स करेंगे डेब्यू, सबकी नजरें अभिषेक शर्मा पर

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel