22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND vs PAK मैच में अर्शदीप को नहीं मिलेगा मौका, ये तीन खिलाड़ी बनेंगे ‘तुरुप का इक्का’, कोच ने कर दिया साफ

Asia Cup 2025 IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान एशिया कप 2025 के अपने महामुकाबले में 14 सितंबर को भिड़ेंगे. इस मैच से पहले पाकिस्तानी कोच माइक हेसन ने मोहम्मद नवाज को दुनिया का बेस्ट स्पिनर बताया, इस पर जवाब देते हुए भारतीय फील्डिंग कोच ने अपने तीन तुरुप के इक्के खोले.

Asia Cup 2025 IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का महामुकाबला आज 14 सितंबर को होगा. इस मैच से पहले पाकिस्तान के कोच माइक हेसन ने कहा था कि उनके पास दुनिया का बेस्ट बॉलर है. हालांकि टीम इंडिया इससे जरा भी प्रभावित नहीं है. भारतीय टीम के क्षेत्ररक्षण कोच रेयान टेन डोएशे ने शनिवार को कहा कि माइक हेसन पाकिस्तान के बायें हाथ के स्पिनर मोहम्मद नवाज को अपने हिसाब से रैंकिंग दे सकते हैं. भारत को पता है कि विश्व रैंकिंग में वरूण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल कहां हैं. कुछ दिन पहले पाकिस्तान के मुख्य कोच हेसन ने कहा था कि नवाज अपनी आईसीसी टी20 रैंकिंग के दम पर दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर हैं. त्रिकोणीय श्रृंखला के फाइनल में पांच विकेट लेने के बावजूद उनकी रैंकिंग हालांकि 30वीं हैं.

टेन डोएशे ने एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पूर्व कहा, ‘‘हमें पता है कि वरुण, अक्षर या कुलदीप के बारे में हम क्या महसूस करते हैं. हर कोई अपनी राय रखने के लिये स्वतंत्र है. वे अपने खिलाड़ियों को कोई भी रैंकिंग दे सकते हैं.’’ उन्होंने आगे कहा, ‘‘पूरी ईमानदारी से कहूं तो भारत कल जीत का प्रबल दावेदार है. हमारा फोकस बल्ले से 120 गेंदों पर और गेंदबाजी में 120 गेंदों पर होगा. जो टीम 240 गेंदों में बेहतर प्रदर्शन करेगी, वह जीतेगी.’’ टेन डोएशे ने यह भी कहा कि भारतीय टीम में शायद ही कोई बदलाव हो. उन्होंने कहा, ‘‘किसी बदलाव की संभावना नहीं है. चैम्पियंस ट्रॉफी की तुलना में यह विकेट अलग है लेकिन पहले मैच में टीम संयोजन सही था.’’

बॉयकॉट के सवाल पर बोले कोच

हालांकि सोशल मीडिया पर भारत के पाकिस्तान के साथ खेलने की काफी निंदा हो रही है और मैच के बहिष्कार की मांग भी उठ रही है. टेन डोएशे ने कहा कि टीम बैठक में लोगों की भावनाओं पर भी बात की गई जिसमें गंभीर ने खिलाड़ियों से पाकिस्तान के साथ खेल संबंधों को लेकर सरकार और बीसीसीआई के निर्देशों का पालन करने को कहा. उन्होंने कहा, ‘‘आपको पता है कि सरकार का रूख क्या है. अब खिलाड़ियों को अपनी भावनाओं को पीछे रखना होगा. हमने आज टीम बैठक में यही बात की.’’ मुख्य कोच गौतम गंभीर ने भी टीम बैठक में उन्हें इस बड़े मैच पर फोकस रखने की सलाह दी है. 

सरकार के नियमों के अनुरूप खेल रहा भारत

भारत सरकार ने राष्ट्रीय टीम को बहुदेशीय टूर्नामेंटों में पाकिस्तान के साथ खेलने की अनुमति दी है लेकिन किसी भी खेल में किसी भी स्थान पर द्विपक्षीय मैच नहीं होंगे. अक्सर वैश्विक टूर्नामेंटों में खेलों को विरोध प्रदर्शन का जरिया बनाया जाता है, खासकर ओलंपिक में. यह पूछने पर कि क्या भारतीय टीम ऐसा कुछ करेगी, टेन डोएशे ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि इस तर्क का दूसरा पहलू यह है कि आप खेल को राजनीति से अलग रखते हैं और इस पर लोगों की अलग-अलग राय होती है. उम्मीद है कि हम जिस तरह से खेलते हैं, वह देश के प्रति हमारी भावनाओं को दर्शाएगा. मैं भावनाओं को समझता हूं लेकिन हम बीसीसीआई और सरकार के निर्देशों का पालन कर रहे हैं.’’

सरकार ने ओलंपिक चार्टर का हवाला देकर पाकिस्तान के साथ बहुदेशीय टूर्नामेंट खेलने की अनुमति दे दी है. भारत 2036 में ओलंपिक और 2030 में राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी का इच्छुक है और इसके लिये ओलंपिक चार्टर का पालन करना जरूरी है.

ये भी पढ़ें:-

लाइफ की सबसे बड़ी गलती…, मोहम्मद शमी ने शादी को लेकर तोड़ी चुप्पी, खोल दिए दिल के सारे राज

Asia Cup 2025: फ्री में यहां देख सकते हैं IND vs PAK महामुकाबला, बस करना होगा ये काम

IND vs PAK महामुकाबले से पहले शुभमन गिल ने जीता दिल, इस स्टार के पिता के पैर छूकर लिया आशीर्वाद

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel