ePaper

Asia Cup 2025: हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ श्रीलंका का पलड़ा भारी, दूसरी जीत से टॉप 4 पर नजर

14 Sep, 2025 3:31 pm
विज्ञापन
Asia Cup 2025: Sri Lankan Cricket Team Players

पथुम निसांका और कामिल मिशारा, फोटो- PTI

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में बांग्लादेश को हराने के बाद आत्मविश्वास से भरी श्रीलंका टीम अब हांगकांग के खिलाफ मैदान पर उतरेगी. जानिए टीमों की ताकत, कमजोरी और मैच की अहम बातें.

विज्ञापन

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में बांग्लादेश को पहले मैच में हराकर लय में आई श्रीलंका (Sri Lanka) की टीम सोमवार को हॉन्गकॉन्ग (Hong Kong) के खिलाफ और भी दमदार प्रदर्शन करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. पिछली बार जब एशिया कप टी20 प्रारूप में खेला गया था, तब श्रीलंका ने खिताब अपने नाम किया था. ऐसे में मौजूदा चैंपियन की नजरें लगातार दूसरी जीत दर्ज करके सेमीफाइनल की ओर कदम बढ़ाने पर होंगी. वहीं, यासिम मुर्तजा की अगुवाई वाली हॉन्गकॉन्ग की टीम लगातार दो हार झेल चुकी है और अब उसके सामने एक कठिन चुनौती होगी.

जीत से श्रीलंका का बढ़ा आत्मविश्वास

श्रीलंका ने अपने अभियान की शुरुआत बांग्लादेश पर शानदार जीत से की थी. उस मैच में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभागों में टीम का दबदबा देखने को मिला. कप्तान चैरिथ असलांका के नेतृत्व में श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने स्पष्ट संकेत दे दिया है कि उन्हें हल्के में लेना विरोधियों के लिए भारी पड़ सकता है. हॉन्गकॉन्ग जैसी अपेक्षाकृत कमजोर टीम के खिलाफ उनका आत्मविश्वास और भी बढ़ा हुआ है.

गेंदबाजी में श्रीलंका की बड़ी ताकत

श्रीलंका की गेंदबाजी लाइन-अप इस समय बेहद संतुलित नजर आ रही है. तेज गेंदबाज नुवान तुषारा और दुष्मंथा चमीरा नई गेंद से हॉन्गकॉन्ग के शीर्ष क्रम पर दबाव बनाने के लिए तैयार होंगे. अगर हॉन्गकॉन्ग पावरप्ले में टिक भी गया, तो उसके लिए स्पिनर वानिन्दु हसरंगा की गेंदों से बच पाना आसान नहीं होगा. हसरंगा अपनी सटीक गुगली और विकेट पर निशाना साधने की क्षमता के लिए मशहूर हैं. वहीं, डेथ ओवरों के विशेषज्ञ मथीशा पथिराना बांग्लादेश के खिलाफ अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाए थे, लेकिन अब वह वापसी के लिए बेकरार हैं.

बल्लेबाजी में भी है दम

श्रीलंका का बल्लेबाजी क्रम भी किसी भी टीम को चुनौती देने का दम रखता है. पथुम निसांका और कुसल मेंडिस जैसे सलामी बल्लेबाज पावरप्ले में तेजी से रन बनाकर टीम को मजबूत शुरुआत दे सकते हैं. मध्यक्रम में कुसल परेरा और कामिल मिशारा जैसे बल्लेबाज जरूरत पड़ने पर ताबड़तोड़ शॉट्स लगाने में सक्षम हैं. कप्तान असलांका और ऑलराउंडर दासुन शनाका टीम को संतुलन प्रदान करते हैं. कुल मिलाकर श्रीलंका की बल्लेबाजी गहराई में है और बड़े स्कोर तक पहुँचने की क्षमता रखती है.

हॉन्गकॉन्ग की बल्लेबाजी सबसे बड़ी चिंता

हॉन्गकॉन्ग की सबसे बड़ी कमजोरी उसकी बल्लेबाजी है. सलामी बल्लेबाज जीशान अली और अंशुमन रथ अब तक निराशाजनक प्रदर्शन कर चुके हैं. कप्तान यासिम मुर्तजा ने पिछले मैच के बाद साफ कहा था कि अगर उनके बल्लेबाजों में से कोई एक भी बड़ा स्कोर बनाता तो टीम बेहतर स्थिति में होती. हॉन्गकॉन्ग को अगर श्रीलंका जैसी मजबूत टीम के खिलाफ टिकना है, तो उसके बल्लेबाजों को पावरप्ले में तेजी से रन बनाने होंगे और मध्यक्रम को जिम्मेदारी निभानी होगी. बाबर हयात और निजाकत खान जैसे अनुभवी खिलाड़ियों पर भी बड़ी भूमिका निभाने का दबाव होगा.

मुकाबले में क्या होगा खास

श्रीलंका का पलड़ा इस मैच में भारी है, लेकिन टी20 प्रारूप में कोई भी उलटफेर संभव है. हॉन्गकॉन्ग के लिए सबसे बड़ी चुनौती होगी श्रीलंका की आक्रामक गेंदबाजी से निपटना. अगर उनके बल्लेबाज पावरप्ले में विकेट बचाकर रन बना पाए, तो मैच रोचक हो सकता है. दूसरी ओर, श्रीलंका अपनी जीत की लय बरकरार रखने के लिए पूरे दमखम के साथ मैदान पर उतरेगा.

ये भी पढ़ें-

Asia Cup 2025 में पहली जीत की तलाश में आमने-सामने होंगे यूएई और ओमान, जानें दोनों टीमों की चुनौतियां

IND vs PAK मैच से पहले टेंशन में इंडियन डेसिंग रुम, बॉयकॉट अभियान के बाद गंभीर के पास पहुंचे सूर्यकुमार

Asia Cup 2025: IND vs PAK मैच में कितनी बदलेगी दोनों टीम, क्या अर्शदीप को मिलेगा मौका, जानिए

विज्ञापन
Aditya Kumar Varshney

लेखक के बारे में

By Aditya Kumar Varshney

आदित्य वार्ष्णेय एक अनुभवी खेल पत्रकार हैं, जो वर्तमान में कंटेंट राइटर के रूप में प्रभात खबर के साथ जुड़े हुए हैं. वह पिछले 5 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और स्पोर्ट्स बीट में गहरी पकड़ रखते हैं. आपका मुख्य लेखन क्षेत्र क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी है, जहां वह मैच रिपोर्ट, विश्लेषणात्मक लेख, फीचर स्टोरी और एक्सप्लेनर आधारित कंटेंट तैयार करते हैं. आपने मुख्य रूप से डिजिटल न्यूज और फीचर स्टोरीज पर केंद्रित रहा है, जिसमें खेल घटनाओं की गहराई से व्याख्या और तथ्यात्मक प्रस्तुति शामिल है. आपने प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट विभाग) के रूप में काम किया है, वहीं स्टार स्पोर्ट्स में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. इससे उन्हें ब्रॉडकास्ट और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म का मजबूत अनुभव मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें