21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND vs WI Test: वेस्टइंडीज की पारी 162 पर सिमटी, सिराज ने चटकाए 4 विकेट

IND vs WI Test: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में वेस्टइंडीज की टीम 162 रन पर ऑलआउट हो गई. भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट चटकाए.

भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI)  के बीच अहमदाबाद में टेस्ट सीरीज का आगाज हो गया है. इस सीरीज के पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. लेकिन कप्तान रोस्टन चेज (Roston Chase) का यह फैसला सही साबित नहीं हुआ. वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में मात्र 162 रन पर ऑलआउट हो गई. मैच की शुरुआत से ही भारतीय गेंदबाजों ने पकड़ बनाए रखी. भारत की ओर से मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए.

वेस्टइंडीज ने शुरुआत में घुटने टेके

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. उनका पहला विकेट 12 रन पर गिरा, और जल्दी ही दूसरी और तीसरी विकेट भी गिर गया. 42 रन तक टीम के चार खिलाड़ी पवेलियन लौट चुके थे. इसके बाद कप्तान रोस्टन चेज और शाई होप ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन लंच ब्रेक से ठीक पहले शाई होप आउट हो गए. इसके साथ ही लंच तक 90 रन के स्कोर पर आधी टीम ने पवेलियन का रास्ता पूरा कर लिया. वेस्टइंडीज की ओर से जस्टिन ग्रीव्स ने सबसे ज्यादा 32 रन की पारी खेली, तो वहीं शाई होप 26 और कप्तान चेज 24 रन बनाकर पवेलियन लौटे.

सिराज और बुमराह का कहर

भारतीय गेंदबाजों ने मैच की शुरुआत से ही बेस्टइंडीज पर पकड़ बनाए रखी. इसमें जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की जोड़ी ने विपक्षी टीम को शुरुआती झटको से उभरने का मौका ही नहीं दिया. सिराज ने भारत के लिए सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए. उन्होंने 14 ओवरों में 40 रन देकर चार विकेट निकाले. वहीं स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भी 14 ओवर में 42 रन देकर तीन विकेट चटकाए. इसके अलावा भारतीय टीम के लिए इस मुकाबले में कुलदीप यादव ने 2 अहम विकेट दिलाए तो वहीं एक विकेट वॉशिंगटन सुंदर के खाते में गया. इसी के साथ टीम इंडिया ने 162 रन पर वेस्टइंडीज को ऑलआउट कर दिया.

ये भी पढ़ें-

कुलदीप यादव का कमाल, वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी को किया आउट, 20 सेकंड का वीडियो देख हैरान रह जाएंगे आप

IND vs WI Playing XI: अहमदाबाद टेस्ट के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन घोषित, भारत ने कुलदीप को टीम में शामिल किया

हे भगवान! स्टोइनिस ने लाइव मैच में उतारी जर्सी, 15 सेकंड के इस वीडियो ने मचाया बवाल

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel