21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND vs WI Playing XI: अहमदाबाद टेस्ट के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन घोषित, भारत ने कुलदीप को टीम में शामिल किया

IND vs WI Playing XI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो चुकी है. टॉस जीतकर पहले वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. भारतीय टीम ने कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह को टीम मेंं शामिल किया. जानें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन.

IND vs WI Playing XI: भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच आज (2 अक्टूबर) से अहमदाबाद में टेस्ट सीरीज का आगाज हो चुका है. 2 मैचों की इस सीरीज का यह पहला मुकाबला है. इस मैच में भारतीय टीम की कमान युवा खिलाड़ी शुभमन गिल (Shubman Gill) के हाथों मेंं है वहीं वेस्टइंंडीज टीम के नए कप्तान रोस्टन चेज (Roston Chase) हैं. पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. भारतीय टीम ने कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में तीसरे स्पिनर के तौर पर शामिल किया है.

वेस्टइंडीज ने जीता टॉस

भारत के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. इसके साथ ही वेस्टइंडीज टीम के कप्तान रोस्टन चेज ने कहा कि हम पहले बल्लेबाजी करने वाले हैं. यह पिच देखकर अच्छी लग रही है. थोड़ी नमी होगी लेकिन यह टेस्ट क्रिकेट है और हमें पहले कुछ घंटे संभालना होगा. यह एक युवा टीम है, हम मैदान पर आकर अच्छा क्रिकेट खेलना चाहते हैं. हम इस विकेट पर आखिरी बल्लेबाजी नहीं करना चाहते क्योंकि हमें पता है कि यह टर्न लेगी. हमने अपनी प्लेइंग इलेवन में दो तेज गेंदबाज, दो स्पिनर और एक ऑलराउंडर को उतारा है.

टॉस पर शुभमन गिल का बयान

भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने टॉस हारने के बाद कहा साल के अंत से पहले हमें भारत में ही चार टेस्ट खेलने हैं और हम चारों जीतना चाहेंगे. तैयारी अच्छी रही है. सभी खिलाड़ी बेहतरीन लय में हैं, बस लाल गेंद के प्रति अपनी मानसिकता को ढालना है. यह बहुत अच्छी पिच लग रही है. टॉस हारने से निराश नहीं हूं, यह कवर्स के नीचे है और शुरुआत में कुछ मदद मिल सकती है. हमारे पास दो तेज गेंदबाज, तीन स्पिनर और ऑलराउंडर नितीश रेड्डी हैं.

भारत की प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन: रोस्टन चेज (कप्तान), टैगेनारिन चंद्रपॉल, जॉन कैंपबेल, एलिक अथानाज, ब्रैंडन किंग, शाई होप (विकेटकीपर), जस्टिन ग्रीव्स, जोमेल वार्रिकन, खैरी पियरे, जोहान लेने, जेडन सील्स.

ये भी पढ़ें-

AUS W vs NZ W: महिला वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया का जीत के साथ आगाज, न्यूजीलैंड को 89 रन दी मात

Women World Cup: वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बैटर, लिस्ट में इस भारतीय खिलाड़ी का नाम शामिल

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel