11.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Women World Cup: वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बैटर, लिस्ट में इस भारतीय खिलाड़ी का नाम शामिल

Women World Cup: महिला क्रिकेट विश्व कप में कई दिग्गज बल्लेबाज़ों ने अपनी छाप छोड़ी है. डोना हॉकली, मिताली राज, जान ब्रिटिन, शार्लेट एडवर्ड्स और सूजी बेट्स टॉप 5 रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं. इनकी पारियां और रिकॉर्ड न केवल अपनी टीम को गौरवान्वित करते हैं बल्कि महिला क्रिकेट के इतिहास को भी नई ऊंचाइयों तक ले जाते हैं.

Women World Cup: महिला क्रिकेट का इतिहास शानदार उपलब्धियों से भरा है और जब बात वर्ल्ड कप की आती है, तो यहां बल्लेबाजों की काबिलियत और धैर्य की असली परीक्षा होती है. कई खिलाड़ियों ने वर्ल्ड कप के मंच पर अपनी चमक बिखेरी, लेकिन कुछ नाम ऐसे हैं जो लगातार रन बनाकर महिला क्रिकेट के इतिहास में दर्ज हो गए. अजर नजर आंकड़ों पर डालें तो महिला विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टॉप 5 बैटर की सूची में भारत की सिर्फ एक खिलाड़ी हैं. भारत की ओर से सिर्फ मिताली राज (Mithali Raj)  हैं जिन्होंने महिला वर्ल्ड कप के टॉप 5 बैटर में अपना स्थान हासिल किया है. आइए जानते हैं कौन हैं बाकि खिलाड़ी. (Women World Cup Top 5 Run Scorers).

न्यूजीलैंड की डोना हॉकली टॉप पर

न्यूजीलैंड की डोना एनी हॉकली इस सूची में पहले स्थान पर हैं. उन्होंने 1982 से 2000 तक अपने करियर में वर्ल्ड कप में कुल 1501 रन बनाए. यह आंकड़ा ही उनकी लंबी स्थिरता और निरंतरता को दर्शाता है. हॉकली ने 45 मैचों में बल्ला घुमाया और कई मौकों पर टीम को मुश्किल परिस्थितियों से बाहर निकाला. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 100* रहा, जबकि उनका औसत 42.88 और स्ट्राइक रेट लगभग 57 रहा. उनकी बल्लेबाजी शैली धैर्यपूर्ण और सधी हुई थी, जिसने न्यूजीलैंड महिला टीम को लंबे समय तक स्थिरता दी.

भारत की रन मशीन मिताली राज

भारत की पूर्व कप्तान मिताली राज महिला क्रिकेट की सबसे चमकदार हस्तियों में से एक हैं. उन्होंने 2000 से 2022 तक खेले गए विश्व कप मैचों में 1321 रन बनाए हैं और इस सूची में दूसरे स्थान पर रहीं. मिताली का बेस्ट स्कोर 109 रहा और उन्होंने 11 अर्धशतक भी लगाए. उनका बल्लेबाजी औसत 47.17 और स्ट्राइक रेट 67.67 रहा, जो उनकी तकनीकी महारत और लंबे समय तक क्रीज पर टिकने की क्षमता को दर्शाता है. मिताली ने भारत के लिए कई अहम मैचों में निर्णायक पारी खेली और टीम को बड़ी उपलब्धियों तक पहुंचाया. उनका नाम आज भी महिला क्रिकेट के इतिहास में दर्ज है.

इंग्लैंड की धाकड़ ओपनर जान ब्रिटिन

इंग्लैंड की जान ब्रिटिन इस सूची में तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 1982 से 1997 तक इंग्लैंड के लिए महिला वर्ल्ड कप में 1299 रन बनाए. उनका हाईएस्ट स्कोर 138* रहा और उन्होंने कई बार विपक्षी टीमों के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया. ब्रिटिन का औसत 43.30 रहा, जो किसी भी वर्ल्ड कप स्तर के खिलाड़ी के लिए बेहद प्रभावशाली है. उनकी बल्लेबाजी की खासियत थी लंबी पारियां खेलना और टीम को मजबूत आधार देना. ब्रिटिन ने इंग्लैंड की टीम को कई मौकों पर जीत की राह दिखाई और अपनी तकनीक से दर्शकों को प्रभावित किया.

इंग्लैंड की धाक शार्लेट एडवर्ड्स

चौथे स्थान पर इंग्लैंड की पूर्व कप्तान शार्लेट एडवर्ड्स हैं. वर्ल्ड कप में उन्होंने 30 मैचों में 1231 रन बनाए और उनका औसत 53.52 रहा. उनकी बल्लेबाजी की सबसे खास बात उनका बड़ा स्कोर बनाने का हुनर था. उनका सर्वोच्च स्कोर 173* आज भी महिला वर्ल्ड कप के इतिहास में याद किया जाता है. एडवर्ड्स ने इंग्लैंड को कई बड़े टूर्नामेंटों में शानदार जीत दिलाई और उनकी कप्तानी के साथ-साथ बल्लेबाजी भी टीम की सबसे बड़ी ताकत बनी. उनका स्ट्राइक रेट 73.62 रहा, जो इस बात का सबूत है कि वह तेजी से रन बनाने में भी माहिर थीं.

न्यूजीलैंड की स्टार सूजी बेट्स

न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स इस सूची में पांचवें स्थान पर हैं. उन्होंने 2009 से 2022 तक के अपने क्रिकेट करियर में वर्ल्ड कप के अंदर 1179 रन बनाए और उनका औसत 56.14 रहा, जो बेहद शानदार है. बेट्स का बेस्ट स्कोर 168 रहा और उनका स्ट्राइक रेट 84.82 रहा, जिससे साफ झलकता है कि वे आधुनिक क्रिकेट की तेजतर्रार शैली को बखूबी अपनाती थीं. उनकी बल्लेबाजी आक्रामक रही और उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए कई यादगार पारियां खेलीं. बेट्स का नाम आज भी महिला क्रिकेट की बड़ी हस्तियों में लिया जाता है और वे भावी खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा हैं.

ये भी पढ़ें-

ICC Rankings: टी20 रैंकिंग में बड़ा उलटफेट, अभिषेक शर्मा ने रचा इतिहास, ये पाकिस्तानी बना टॉप ऑलराउंडर

मुझे माफ कर दो… औकात में आए मोहसिन नकवी, एशिया कप ट्रॉफी विवाद BCCI के सामने टेके घुटने

IND vs WI Test: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले मैच में कैसी होगी पिच और संभावित प्लेइंग इलेवन, जानें पूरी डिटेल

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel