16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ICC Rankings: टी20 रैंकिंग में बड़ा उलटफेट, अभिषेक शर्मा ने रचा इतिहास, ये पाकिस्तानी बना टॉप ऑलराउंडर

ICC Rankings: भारतीय बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने एशिया कप 2025 में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए आईसीसी टी20 रैंकिंग में 931 अंक के साथ नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. उन्होंने डेविड मलान का पांच साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा और विराट कोहली व सूर्यकुमार यादव को पछाड़ दिया. इसके अलावा पाकिस्तान के साईम अयूब ने ऑलराउंडर की रैंकिंग में पहला पायदान हासिल किया है.

ICC Rankings: भारतीय युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने बुधवार को आईसीसी टी20 अंतर्राष्ट्रीय बल्लेबाजी रैंकिंग (ICC T20I Batting Ranking) में नया कीर्तिमान रचकर इतिहास बना दिया है. उन्होंने 931 रेटिंग अंक हासिल कर अब तक का बेस्ट स्कोर दर्ज किया और वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया. एशिया कप 2025 में शानदार प्रदर्शन करने वाले इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने इंग्लैंड के डेविड मलान (David Malan) का लगभग पांच साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा और भारत को क्रिकेट की दुनिया में नया गर्व दिलाया.

अभिषेक शर्मा ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

25 साल के अभिषेक शर्मा ने आईसीसी टी20 रैंकिंग में 931 अंक हासिल किए हैं, जो अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है. इससे पहले यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के डेविड मलान के नाम था, जिन्होंने 2020 में 919 अंक हासिल किए थे. आईसीसी ने बयान जारी कर बताया कि अभिषेक का प्रदर्शन पिछले कई महीनों से लगातार बेहतरीन रहा है और एशिया कप में उनकी बल्लेबाजी ने उन्हें इस ऊंचाई पर पहुंचाया.

कोहली और सूर्यकुमार यादव को छोड़ा पीछे

अभिषेक शर्मा का यह प्रदर्शन सिर्फ एक रिकॉर्ड नहीं, बल्कि एक बड़ी उपलब्धि है क्योंकि उन्होंने भारतीय दिग्गजों विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव की रेटिंग को भी पीछे छोड़ दिया. कोहली का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 909 रहा था जबकि सूर्यकुमार यादव का 912. वहीं अभिषेक ने दोनों को पीछे छोड़कर 931 का आंकड़ा छुआ. यह उपलब्धि दिखाती है कि नई पीढ़ी भारतीय क्रिकेट को किस स्तर तक ले जा रही है.

3. एशिया कप 2025 में अभिषेक का जलवा

अभिषेक शर्मा ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पिछले साल ही पदार्पण किया था, लेकिन एशिया कप 2025 उनके करियर का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ. सात मैचों में उन्होंने 44.85 की औसत और 200 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 314 रन बनाए. इसी शानदार प्रदर्शन की वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया. उनकी बल्लेबाजी ने भारत को एशिया कप का खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई और रैंकिंग में उन्हें इस बुलंदी पर पहुंचा दिया.

गेंदबाज़ी और ऑलराउंडर रैंकिंग में भी बड़े बदलाव

केवल बल्लेबाजी ही नहीं, बल्कि गेंदबाजी और ऑलराउंडर रैंकिंग में भी बड़े उतार-चढ़ाव देखने को मिले. भारत के वरुण चक्रवर्ती सात विकेट लेकर टी20 क्रिकेट के नंबर 1 गेंदबाज़ बने हुए हैं. वहीं कुलदीप यादव 12वें स्थान पर पहुंचे. पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी और बांग्लादेश के रिशाद हुसैन ने भी रैंकिंग में सुधार किया. ऑलराउंडरों की सूची में पाकिस्तान के साईम अयूब ने हार्दिक पांड्या को पीछे छोड़कर पहला स्थान हासिल किया. अयूब ने खराब बल्लेबाजी फॉर्म के बावजूद गेंदबाजी में आठ विकेट झटके और चार पायदान की छलांग लगाई.

भारतीय क्रिकेट का उज्ज्वल भविष्य

अभिषेक शर्मा की इस सफलता ने भारतीय क्रिकेट के भविष्य को और भी रोशन कर दिया है. विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों के बाद अब नई पीढ़ी के खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर छाप छोड़ रहे हैं. तिलक वर्मा भी बल्लेबाजी रैंकिंग में तीसरे स्थान पर बने हुए हैं, जबकि संजू सैमसन ने 31वें स्थान पर छलांग लगाई है. भारतीय टीम के लिए यह संकेत है कि आने वाले वर्षों में क्रिकेट की दुनिया में उनका दबदबा और मजबूत होने वाला है.

ये भी पढ़ें-

मुझे माफ कर दो… औकात में आए मोहसिन नकवी, एशिया कप ट्रॉफी विवाद BCCI के सामने टेके घुटने

रचिन रवींद्र फिर हुए चोटिल, चेहरे पर लगे टांके, चोट का कारण जान हैरान रह जाएंगे आप, इस खिलाड़ी ने किया रिप्लेस

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel