21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND vs WI: राहुल ने दिखाई क्लास, 3211 दिन बाद घरेलू मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ लगाया शानदार शतक

IND vs WI: भारत के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद में शानदार शतक लगा दिया है. इस शतक के साथ ही राहुल ने धरेलू जमीन पर दूसरा शतक लगभग 9 साल के बाद लगाया है. इसके साथ ही भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में 51 रन की बढ़त बना ली है.

अहमदाबाद में भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज हो चुका है. इसके साथ ही पहले टेस्ट मैच में सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) का शानदार शतक देखने को मिला. यह राहुल के करियर का 11 और भारत में दूसरा शतक है. दूसरे दिन के खेल के लंच तक टीम का स्कोर 218 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. भारत के पास अभी तक 51 रन की बढ़त है. दूसरे दिन का पहला सेशन भी भारत के नाम रहा. इससे पहले इस मुकाबले के पहले तीन सेशन भी भारत के ही नाम रहे. (KL Rahul Century in IND vs WI 1st Test Match).

9 साल बाद राहुल का शतक

वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट मैच की पहली पारी में केएल राहुल ने शानदार शतक लगा दिया है. इस शतक के साथ उन्होंने घरेलू टेस्ट (भारत) में अपने 9 साल के सूखे को खत्म कर दिया है. राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ पिछली बार 2016 में शतक लगाया था. वहां उन्होंने 199 रन की पारी खेली थी. यही पारी उनकेटेस्ट करियर का बेस्ट स्कोर है. इसके बाद आज (्3 अक्टूबर) को वेस्टइंडीज के खिलाफ 3211 दिन के दोबारा यह करनामा किया है. केएल राहुल ने अपने शतक में 12 चौके लगाए हैं और 192 बॉल का सामना किया है. 

करियर का 11वां शतक

2014 में केएल राहुल ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की. तब से लेकर अभी तक उन्होंंने टेस्ट क्रिकेट में 11 शतक अपने नाम कर लिए हैं. 11 साल के इस इंटरनेशनल करियर में केएल का वेस्टइंडीज के खिलाफ यह दूसरा शतक है. इससे पहले उन्होंने कैरेबियाई धरती पर ही 2016 में शतक लगाया था. 

राहुल और गिल की साझेदारी

पहले टेस्ट मैच में केएल राहुल और कप्तान शुभमन गिल के बीच एक अच्छी साझेदारी हुई. दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर 98 रन जोड़े. पहले दिन के आखिरी सेशन को संभालनेे के साथ दूसरे दिन भी सधी हुई शुरुआत इस जोड़ी ने दिलाई. इसी दौरान कप्तान गिल ने फिफ्टी भी लगाई. लेकिन वह अपने पारी को लंबा नहीं चला पाए और फिफ्टी के बाद आउट होकर पवेलियन लौट गए.  

ये भी पढ़ें-

ICC T20 World Cup 2026: नामीबिया और जिम्बाब्वे ने किया क्वालिफाई, 17 टीम मिली, 3 का अब भी इंतजार

IND vs WI: मोहम्मद सिराज ने बनाया महारिकॉर्ड, WTC 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने

IND vs WI Test: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में खाली दिखा स्टेडियम, BCCI की नीति पर उठे सवाल, फैंस बोले- क्या ये रणजी मैच है

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel