ePaper

IND vs UAE: 'इधर मत देखो' टॉस के समय सूर्यकुमार ने विपक्षी कप्तान को दी चेतावनी, Video Viral

10 Sep, 2025 9:45 pm
विज्ञापन
Asia Cup 2025 IND vs UAE

Asia Cup 2025 IND vs UAE

IND vs UAE: भारत और संयुक्त अरब अमीरात अपने पहले एशिया कप मुकाबले में एक दूसरे के खिलाफ आमने-सामने हैं. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस के समय यूएई के कप्तान मुहम्मद वसीम के साथ कुछ हल्के-फुल्के पल शेयर किए. सिक्का उछालने से पहले सूर्या ने वसीम को चेताया कि इधर मत देखो. वसीम सिक्के की ओर ताकझांक कर रहे थे.

विज्ञापन

IND vs UAE: एशिया कप 2025 के भारत के पहले मैच में, दुबई में, सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर संयुक्त अरब अमीरात को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. संजय मांजरेकर द्वारा परिचय दिए जाने और सिक्का उछालने के लिए कहे जाने के बाद, सूर्यकुमार यादव के हाथों में सिक्का था. वह जब सिक्का उछालने लगे तो यूएई के कप्तान मुहम्मद वसीम ताक-झांक करने लगे. इसके बाद सूर्या ने मजाक में ही कहा कि इधर मत देखो. इसके बाद दोनों कप्तान के चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान थी, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि दोनों आपस में हंसी मजाक कर रहे थे. इसका एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर तुरंत ही वायरल हो गया. IND vs UAE Do not look here Suryakumar warns opposition captain during toss Video Viral

सूर्या ने जीता टॉस, चुनी गेंदबाजी

यूएई के कप्तान मुहम्मद वसीम ने हेड कॉल किया और सूर्या ने आसानी से टॉस जीत लिया. टॉस के वक्त दोनों कप्तानों को देर तक हंसी मजाक करते देखा गया. भारतीय कप्तान सूर्या ने इसके बाद खुलासा किया कि वे पहले गेंदबाजी करेंगे. अनुभवी बल्लेबाज संजू सैमसन की टीम में विकेटकीपर के रूप में वापसी हुई है. जसप्रीत बुमराह भी टीम का हिस्सा हैं. भारत ने कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव पर भरोसा दिखाया है. ऑलराउंडर के रूप में अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या भी गेंदबाजी विकल्प हैं. लंबे समय बाद छोटे प्रारूप में वापसी करने वाले शुभमन गिल अभिषेक शर्मा के साथ ओपनिंग करेंगे.

14 मैचों बाद भारत ने जीता टॉस

कप्तान सूर्या ने टॉस में भारत की खराब फॉर्म का अंत किया, यह 15 प्रयासों में पहली बार था जब किसी भारतीय कप्तान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में टॉस अपने पक्ष में किया. उन्होंने दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, शाम ढलते ही सलामी बल्लेबाज वसीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए कहा और दूधिया रोशनी में लक्ष्य का पीछा करने का फायदा उठाने की कोशिश की. शुरुआती मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों का दबदबा रहा और यूएई की पूरी टीम 57 के स्कोर पर सिमट गई. भारत को केवल 13.1 ओवर गेंदबाजी करनी पड़ी. भारत के पास एक शानदार जीत दर्ज करने का मौका है.

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत : सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुबमन गिल, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती.
यूएई : मुहम्मद वसीम (कप्तान), अलीशान शराफू, मुहम्मद जोहैब, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), आसिफ खान, हर्षित कौशिक, हैदर अली, ध्रुव पाराशर, मुहम्मद रोहिद खान, जुनैद सिद्दीकी, सिमरनजीत सिंह.

ये भी पढ़ें-

क्रिकेट फंड में गड़बड़ी! हाईकोर्ट ने BCCI को भेजा नोटिस, 35 लाख रुपये सिर्फ केले पर खर्च

Women’s World Cup: न्यूजीलैंड ने घोषित की महिला विश्व कप की टीम, इस खिलाड़ी को मिली कमान

एशिया कप का ऐसा कीर्तिमान जिसपर है एमएस धोनी का कब्जा, कई सालों से नहीं टूटा यह रिकॉर्ड

विज्ञापन
AmleshNandan Sinha

लेखक के बारे में

By AmleshNandan Sinha

अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 20 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. झारखंड की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें