21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विराट कोहली ने गौतम गंभीर को किया इग्नोर, जानें इस वायरल दावे का सच

IND vs SA: भारत ने रविवार को रांची के जेएससीए स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका को पहले वनडे मुकाबले में 17 रनों से हराया. विराट कोहली ने 135 रन जड़ते हुए अपने करियर का 52 वनडे शतक जड़ा. सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि विराट कोहली ने मुख्य कोच गौतम गंभीर को इग्नोर किया है.

IND vs SA: रविवार को रांची में फैंस को कुछ खास देखने को मिला. विराट कोहली अपनी पुरानी लय में लौट आए जब उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में भारत के लिए अपना 52वां वनडे शतक जड़ा. कोहली अब अपने करियर के एक दिलचस्प दौर से गुजर रहे हैं. वह 2027 का वनडे विश्व कप खेलेंगे या नहीं, यह उनकी फॉर्म और फिटनेस पर निर्भर करेगा. रविवार को जो कुछ भी देखने को मिला, उसके अनुसार कोहली पूरी तरह से फिट हैं. यह शतक ऐसे समय में आया जब अनुभवी विराट कोहली और रोहित शर्मा का कोच गौतम गंभीर साथ कुछ मनमुटाव की खबरें सातने आ रही हैं. Virat Kohli ignored Gautam Gambhir know truth of this viral claim

मैच के दौरान का एक वीडियो वायरल

दरअसल, रविवार को मैच के दौरान का यह एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कोहली अपने फोन में देखते हुए ड्रेसिंग रूम में घुस रहे हैं और अंदर पहले से मौजूद गौतम गंभीर उन्हें घूर रहे हैं. कोहली बिना सिर उठाए दूसरी ओर चले गए. कई सोशल मीडिया अकाउंट्स ने इसे कोहली द्वारा गंभीर को नजरअंदाज़ करने के रूप में पेश किया है. हालांकि, यह सच नहीं है. वीडियो आधी कहानी ही बयां करता है. कुछ और तस्वीरों में साफ दिखाई दे रहा है कि गंभीर ने ड्रेसिंग रूम में कोहली को गले लगाया और शतक की सराहना की.

कोहली ने रविवार को 120 गेंदों पर 135 रन बनाए, जिससे भारत ने पहले वनडे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 8 विकेट पर 349 रन बनाए. महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने रविवार को विराट कोहली को सर्वकालिक महान वनडे क्रिकेटर करार देते हुए कहा कि भारतीय आइकन के शतकों की विश्व रिकॉर्ड संख्या इस प्रारूप में उनके बेजोड़ कद को दर्शाती है. उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि इसमें कोई शक है. सिर्फ वे ही ऐसा नहीं मानते, जो लोग उनके साथ और उसके खिलाफ खेले हैं, वे सभी इस बात पर सहमत हैं कि वह वनडे प्रारूप में महानतम है.

पहले वनडे में 17 रनों से जीता भारत

भारत ने पहले वनडे में 17 रनों रोमांचक जीत दर्ज की और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. गावस्कर ने आगे कहा, ‘मैंने अभी सुना कि रिकी पोंटिंग ने कहा कि कोहली वनडे क्रिकेट में अब तक के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं. मेरा मतलब है, जब एक ऑस्ट्रेलियाई कप्तान कहता है और हर कोई इस बात से सहमत होगा कि किसी ऑस्ट्रेलियाई से प्रशंसा पाना दुर्लभ, बहुत दुर्लभ है. तो मुझे नहीं लगता कि इसमें कोई विवाद है.’ गावस्कर ने कहा कि सचिन तेंदुलकर के 51 वनडे शतकों के लंबे समय से चले आ रहे रिकॉर्ड को पीछे छोड़कर कोहली अपनी अलग ही श्रेणी में आ गए हैं.

ये भी पढ़ें…

Virat Kohli vs Sachin Tendulkar: कौन है वनडे क्रिकेट का बादशाह, आंकड़े यहां देखें

केक कटिंग सेलिब्रेशन में शामिल नहीं हुए विराट कोहली, रोहित से बात करते दिखे गंभीर; Watch Video

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel